Ishita Dutta-Vatsal Seth से Esha Deol-Bharat Takhtani तक, इन 13 सेलेब कपल्स ने मंदिर में की शादी

आइए यहां हम आपको उन सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ग्रैंड डेस्टिनेशन को छोड़कर मंदिरों में पारंपरिक शादी का विकल्प चुना।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Ishita Dutta-Vatsal Seth से Esha Deol-Bharat Takhtani तक, इन 13 सेलेब कपल्स ने मंदिर में की शादी

भारतीयों का शादियों से गहरा नाता है, क्योंकि ये किसी भव्य आयोजन से कम नहीं होता है। शादी का जश्न महीने भर की तैयारियों के साथ शुरू होता है और इसमें आखिरी मिनट में कुछ अच्छे बदलावों सहित बहुत कुछ शामिल होता है। हालांकि, जब लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की शादियों का सपोर्ट करना शुरू कर देते हैं, तो शादियां पूरी तरह से एक अलग मोड़ ले लेती हैं।

सेलिब्रिटी वेडिंग्स के बारे में बात करें, तो इंडस्ट्री में जहां निश्चित रूप से कई बेहद महंगी शादियां हुई हैं, वहीं कुछ ऐसे सेलेब्रिटी भी हैं, जिन्होंने अपनी शादी को कम महत्व दिया और एक मंदिर में शादी रचाई। आइए उन सेलेब्स पर एक नजर डालें, जिन्होंने पारंपरिक रूप से मंदिर में शादी की।

1. इशिता दत्ता-वत्सल सेठ की शादी (जुहू के इस्कॉन मंदिर में) 

Ishita Dutta-Vatsal Sheth

'टार्ज़न: द वंडर कार' फेम वत्सल सेठ ने 28 नवंबर 2017 को टेलीविजन अभिनेत्री इशिता दत्ता से शादी की थी। इस जोड़े ने जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंधने के लिए एक सिंपल सेरेमनी का विकल्प चुना था। उन्होंने इशिता की परंपरा का सम्मान करते हुए बंगाली रीति-रिवाजों का पालन किया था।

2. शम्मी कपूर-गीता बाली की शादी (बाणगंगा मंदिर में)

Shammi Kapoor-Geeta Bali

दिग्गज दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर की मुलाकात अपनी जीवनसंगिनी गीता बाली से साल 1955 में हुई थी, जब वे फिल्म 'रंगीन रातें' के लिए एक साथ आए थे। इसके चार महीने बाद उन्होंने मुंबई के बाणगंगा मंदिर में एक सिंपल सेरेमनी में शादी की थी।

3. संजय दत्त-रिया पिल्लई की शादी (महालक्ष्मी मंदिर में)

Sanjay Dutt-Rhea Pillai

अभिनेता संजय दत्त ने प्यार को दूसरा मौका तब दिया था, जब उनकी मुलाकात मॉडल रिया पिल्लई से हुई थी। माधुरी दीक्षित के साथ टूटे रिश्ते के बाद उन्होंने संजय को इमोशनल और मेंटल स्थिरता दी थी। इसके अलावा, उन्हें पहले अपनी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की मौत का दुख भी था। संजय और रिया ने साल 1998 में मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर में शादी रचाई थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और उनसे तलाक के बाद उन्होंने एक्ट्रेस मान्यता दत्त को अपनी पत्नी बनाया।

4. श्रीदेवी-बोनी कपूर ने गुपचुप तरीके से मंदिर में की थी शादी 

Sridevi-Boney Kapoor

दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने भागकर पहले से शादीशुदा फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली थी। कहा जाता है कि बोनी और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की शादी में परेशानी का कारण श्रीदेवी ही थीं। इसलिए 2 जून 1996 को श्रीदेवी और बोनी कपूर ने गुपचुप तरीके से एक मंदिर में शादी की थी। दिलचस्प बात यह है कि तब तक श्रीदेवी, बोनी कपूर के साथ अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली थीं।

5. परेश रावल-स्वरूप संपत की शादी (लक्ष्मी नारायण मंदिर में)

Paresh Rawal-Swaroop Sampat

अभिनेता परेश रावल साल 1987 में पूर्व 'मिस इंडिया' स्वरूप संपत के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। अपने रिश्ते की तरह उन्होंने अपनी शादी को भी गुप्त रखा था और गुपचुप तरीके से शादी की थी। हालांकि, किसी भी भव्य समारोह की तुलना में उनकी शादी लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई थी।

6. मोहित सूरी-उदिता गोस्वामी की शादी (जुहू के इस्कॉन मंदिर में)

Mohit Suri-Udita Goswami

फिल्म निर्माता मोहित सूरी अपनी हमसफर उदिता गोस्वामी से तब मिले थे, जब उन्होंने उन्हें अपनी पहली फिल्म 'ज़हर' को डायरेक्ट किया था। वे तुरंत ही एक-दूसरे के करीब आ गए और उसके बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था। लगभग नौ साल तक डेटिंग करने के बाद इस जोड़े ने आखिरकार साल 2013 में जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली थी।

7. कविता कौशिक-रोनित बिस्वास की शादी (शिव-पार्वती मंदिर में)

Kavita Kaushik-Ronnit Biswas

'एफआईआर' फेम कविता कौशिक ने जनवरी 2017 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी। पिछले कई रिश्तों में दिल टूटने के बाद रोनित, कविता के लिए प्यार का दूसरा मौका था। दोनों ने केदारनाथ के आनंददायक शिव-पार्वती मंदिर में शादी करके अपनी शादी को हमेशा के लिए यादगार बना दिया था।

8. निष्का लुल्ला-ध्रुव मेहरा की शादी (जुहू के इस्कॉन में)

Nishka Lulla-Dhruv Mehra

फेमस फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला की लाडली बेटी निष्का लुल्ला ने 3 जून 2015 को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड ध्रुव मेहरा से शादी की थी। अच्छे फैमिली बैकग्राउंड से आने के बावजूद कपल ने जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी करके अपने प्यार का जश्न मनाने का फैसला किया था। इसके अलावा, कपल ने अपने दोस्तों, परिवार और मेहमानों के लिए एक यूनिक शाकाहारी बुफे की भी मेजबानी की थी, जो विशेष रूप से मंदिर की रसोई में तैयार किया गया था।

9. रेणुका शहाणे-आशुतोष राणा की शादी भी हुई मंदिर में

Renuka Shahane-Ashutosh Rana

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने सालों की डेटिंग के बाद बॉलीवुड के दिग्गज खलनायक आशुतोष राणा से दूसरी बार शादी की। हालांकि, इस जोड़े ने अपनी शादी को सिंपल रखा और एक मंदिर में साधारण तरीके से शादी की, जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे।

10. दिव्या खोसला कुमार-भूषण कुमार की शादी (वैष्णो देवी मंदिर में) 

Divya Khosla Kumar-Bhushan Kumar

पॉपुलर सिंगर और कंपोजर दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने 13 फरवरी 2005 को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस से निर्माता बनी दिव्या खोसला से शादी की थी। उस समय दिव्या महज 21 साल की थीं। दोनों ने जम्मू के प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था।

11. अभिषेक कपूर-प्रज्ञा यादव की शादी (इस्कॉन मंदिर में)

Abhishek Kapoor-Pragya Yadav

अभिषेक कपूर 'केदारनाथ रॉक ऑन', 'फितूर' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए फेमस हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह बॉलीवुड के लविंग भाई-बहन एकता कपूर और तुषार कपूर के चचेरे भाई हैं। उनके निजी जीवन के बारे में बात करें, तो अभिषेक ने 2015 में स्वीडन बेस्ड इंडियन एक्ट्रेस प्रज्ञा यादव के साथ इस्कॉन मंदिर जुहू में पारंपरिक तरीके से शादी की थी।

12. निकिता शर्मा-रोहनदीप सिंह की शादी (त्रियुगीनारायण मंदिर में)

Nikita Sharma-Rohandeep Singh

निकिता शर्मा धारावाहिक 'स्वरागिनी' में अपने अभिनय से फेमस हुईं। इसके बाद उन्होंने शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उनके निजी जीवन की बात करें, तो उन्होंने 2021 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहनदीप सिंह से शादी की थी। दिलचस्प बात यह है कि इस जोड़े ने उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की, जिसके बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह वहीं हुआ था।

13. ईशा देओल-भरत तख्तानी की शादी (जुहू के इस्कॉन मंदिर में)

Esha Deol-Bharat Takhtani

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी व एक्ट्रेस ईशा देओल 29 जून 2012 को अपने बचपन के दोस्त और डायमंड बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी के बंधन में बंधीं। इस कपल ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार शादी की थी। इसके अलावा, वे ग्रैंड वेन्यू को छोड़ते हुए जुहू के इस्कॉन मंदिर में हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai की शादी की अनदेखी तस्वीरें: देखें 'मेहंदी' से रस्मों तक की झलकियां

फिलहाल, आप इन जोड़ों के बारे में क्या सोचते हैं, जिन्होंने मंदिरों में शादी रचाई? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis