कैंसर से जूझ रही दुल्हन ने विग न पहनते हुए फ्लॉन्ट किया बाल्ड लुक, ऑरेंज गाउन में दिखीं स्टनिंग

कैंसर से जूझ रही दुल्हन अपूर्वा अग्रवाल ने अपनी शादी में विग न पहनते हुए अपने बाल्डनेस को दिखाने का फैसला किया और यकीनन उनका यह फैसला कैंसर पीड़ित व अन्य दुल्हनों के लिए भी काफी प्रेरणादायक है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

कैंसर से जूझ रही दुल्हन ने विग न पहनते हुए फ्लॉन्ट किया बाल्ड लुक, ऑरेंज गाउन में दिखीं स्टनिंग

शादी हर किसी की लाइफ का सबसे बड़ा दिन होता है और हर लड़की इस दिन सबसे सुंदर ड्रेस में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में सुंदरता के मायने काफी बदल चुके हैं। अब महिलाएं सिर्फ बाहरी सुंदरता नहीं, बल्कि जैसी हैं वैसा दिखने में विश्वास करती हैं और इसका सच्चा उदाहरण हैं अपूर्वा अग्रवाल (Apurva Agarwal), जिन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी की वजह से झड़े हुए बालों के बाद बिना विग के अपने बाल्ड लुक को गर्व के साथ फ्लॉन्ट करते हुए शादी रचाई। 

अपूर्वा अग्रवाल को शादी से ठीक एक महीने पहले चला था ब्लड कैंसर का पता

'अमाया ज्वेलरी' की संस्थापक अपूर्वा अग्रवाल नवंबर 2022 में अपनी विंटर वेडिंग की योजना बनाने में व्यस्त थीं, जब उन्हें अपनी शादी से एक महीने पहले ब्लड कैंसर का पता चला था। हालांकि, यहां से उनकी एक नई जिंदगी शुरू हुई। दरअसल, उनके इस कठिन समय में उनके पार्टनर अनिरुद्ध ने उन्हें खूब सपोर्ट किया और उनके स्ट्रॉन्ग पिलर बन गए। इसके बाद उन्होंने मई 2023 में शादी रचाई।

Apurva Agarwal

अपूर्वा अग्रवाल ने शादी में फ्लॉन्ट की अपनी बाल्डनेस

हर दुल्हन की तरह अपूर्वा भी अपनी शादी में साड़ी पहनना चाहती थीं, अपने बालों को खूबसूरत फूलों से सजाना चाहती थीं और अपनी हेयरलूम ज्वेलरी पहनना चाहती थीं। हालांकि, उनके लिए चीजें बदल गईं, क्योंकि कीमोथैरेपी की वजह से उनके सारे बाल झड़ चुके थे। इसलिए उन्होंने शिकागो में अपने चाचा के घर पर एक सिविल सेरेमनी में शादी कर ली। हालांकि, इस दौरान उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपने बाल्ड लुक को फ्लॉन्ट करते हुए विग नहीं पहनी और ऑरेंज गाउन कैरी किया। उन्होंने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया था और बेशक इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

अपनी शादी के दिन के बारे में 'ब्राइड टुडे' से बात करते हुए अपूर्वा ने बताया कि वह इस बात पर बहस कर रही थीं कि वह खुद को कैसे पेश करेंगी और कौन सी विग पहननी सही रहेगी।उन्होंने खुलासा किया कि यह आसान नहीं था और वह ठीक होने का दिखावा नहीं करना चाहती थीं। 

Apurva Agarwal

इस बारे में उन्होंने कहा, "तब तक मेरे सारे बाल झड़ चुके थे और मैं इस बात पर बहस कर रही थी कि मैं अपने बड़े दिन पर खुद को कैसे प्रेजेंट करूं। सिर पर स्कार्फ लपेटना सही रहेगा या विग लगाना ठीक रहेगा। मैंने अलग-अलग विग ट्राई कीं, लेकिन मैं 'ठीक होने का दिखावा' करने की भावना से छुटकारा नहीं पा सकी थी। मैं मेरे जैसी नहीं दिख रही थी, मुझे पता था कि मैं वैसा ही दिखना चाहती थी, जैसी मैं हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि मैं तैयार हूं। मैंने एक रात पहले अपने मंगेतर को मैसेज किया और उन्हें बताया कि मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए। तब उन्होंने कहा, 'मैं वेदी (शादी की रस्म) पर इंतज़ार करूंगा...आप चाहे किसी भी रूप में आएं।' इसने मेरे उस आत्मविश्वास को बढ़ा दिया, जिसे मैं चाहती थी।"

दुल्हन अपूर्वा ने निश्चित रूप से अपने बाल्ड लुक को दिखाते हुए और साहस करते हुए कैंसर से बचे लोगों को भी प्रेरित किया है। अपूर्वा का इलाज अगले दो साल तक चलेगा और यह ट्रीटमेंट निश्चित ही उनके लिए आसान होगा, क्योंकि उनके साथ एक ऐसा साथी है, जो हमेशा से उनका सपोर्ट सिस्टम रहा है और मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया है।

Apurva Agarwal

फिलहाल, हम अपूर्वा को उनकी शादी की ढेर सारी बधाई देने के साथ उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। तो आपको उनका वेडिंग लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis