By Rinki Tiwari Last Updated:
जब एक लड़की की खूबसूरती की बात आती है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले शरीर में फिट और रंग में गोरी लड़की की छवि सामने आ जाती है। फिट बॉडी और गोरा रंग ही एक लड़की की सबसे बड़ी सुंदरता है, जिसे किसी किताब में नहीं, बल्कि हमारे समाज के द्वारा परिभाषित किया गया है। लाख बड़ी-बड़ी बातें की जाएं, लेकिन किसी मोटी या सांवली लड़कियों पर समाज की एक ऐसी गंदी सोच बन गई है, जिसे लाख कोशिशों के बाद भी ठीक नहीं किया जा सकता है और जब बात दुल्हन की आती है, तो उसे अपने अनफिट बॉडी और डार्क कलर की वजह से काफी कुछ सुनना और सहना पड़ता है।
शादी से पहले कई लोग दुल्हनों को डाइट और वजन कम करने की नसीहत देते दिखाई देते हैं और ये कई दुल्हनों के साथ होता है। कुछ लोगों को लगता है कि, एक प्लस साइज दुल्हन अपनी शादी के जोड़े में खूबसूरत नहीं लग सकती है। कुछ ऐसी ही सोच का सामना दुल्हन डॉ तनाया नरेंद्र को उस वक्त करना पड़ा, जब वो अपनी शादी का जोड़ा खरीदने कई ब्राइडल स्टोर्स में पहुंचीं।
पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ और इंफ्लुएंसर तनाया ने हाल ही में, अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी रचाई। तनाया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही एक लंबा-चोड़ा नोट लिखकर उन्होंने समाज की उस सोच के बारे में बात की है, जिससे उन्हें शादी से पहले गुजरना पड़ा था।
तनाया ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘लोगों पर अपनी शादी से पहले वजन कम करने का बहुत दबाव होता है- मेरे ऊपर भी था। पारिवारिक मित्र पूछते थे कि, मैं अपनी शादी से पहले (एक महीने के अंतराल में) "डाइटिंग" क्यों नहीं कर रही। कुछ ने तो मुझे "स्लिमिंग टीज़" करने के भी रास्ते बताए।’
तनाया का बचपन से ही सपना था कि, वो अपनी शादी में मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी (Tarun Tahiliani) के द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनें, लेकिन डिजाइनर के अंबावट्टा ब्राइडल स्टोर में उनकी बॉडी को लेकर मजाक बनाया गया। उन्होंने अपने कैप्शन में बताया, ‘ब्राइडल स्टोर ने बॉडी को लेकर शर्मसार किया। हां, ये बड़ी शर्म की बात थी, क्योंकि मैं 12 साल की उम्र से अपनी शादी में तरुण तहिलियानी का लहंगा पहनना चाहती थी। अब वहां कभी नहीं जाना है।’
दुल्हन तनाया के इस पोस्ट के बाद डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए उनसे माफी मांगी। इस मामले में उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए लिखा है, ‘प्रिय संरक्षक, एक जिम्मेदार डिजाइन हाउस के रूप में, हम इस विषय पर तभी बोलना चाहते थे, जब हमने अपना उचित परिश्रम किया था और यह पता लगाया था कि 18 जून 2021 को तरुण तहिलियानी स्टोर में क्या हुआ था। जिस दिन से हमने इस डिजाइन हाउस को शुरू किया है, हम सभी उम्र, जातियों, राष्ट्रीयताओं और लिंग में बिना भेदभाव किए कपड़े और सर्विसिंग क्लाइंट बना रहे हैं। हमारा डिज़ाइन स्टूडियो अपनी यात्रा में कई लोगों के लिए, खुद को मनाने के लिए एक सुरक्षित आश्रय रहा है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘शेमिंग को हमारी शब्दावली में कभी सम्मानित नहीं किया गया है, महामारी ने हमें ऐसी स्थिति में डाल दिया है, जहां सीमित स्टॉक के कारण हमारे स्टोर में साइज 16 के लिए ड्रेस नहीं है और न ही 3 सप्ताह में दुल्हन के मन मुताबिक ड्रेस को रिक्रिएट किया जा सकता है। एक ग्राहक को ये बताना कि, उनके लिए उनकी मन पसंद का लहंगा नहीं है और ना ही इतने कम समय में बन पाएगा, इसे फैट बॉडी शेमिंग नहीं कहा जा सकता है।’
उन्होंने अपने अगले नोट में लिखा, ‘गुणवत्ता और कारीगरी के मानक वे हैं, जो हमने अपने लिए निर्धारित किए हैं और हमारे संरक्षक इससे कम की उम्मीद नहीं करते हैं। इस समय एक ड्रेस को डिजाइन करने में 4-6 सप्ताह लगते हैं और हम इसी तरह काम करते हैं। अगर स्टॉक की उपलब्धता के बारे में हमारे संचार, उत्पादन और अनुकूलन के लिए आवश्यक समय-सीमा ने ग्राहकों को थोड़ा सा भी दुख पहुंचाया है, तो हमें वास्तव में खेद है, हालांकि, इसके पीछे कोई इरादा नहीं था।’
डिजाइनर ने आगे लिखा, ‘हम यह भी उल्लेख करना चाहेंगे कि, हम अपने अनुभव को विस्तार से समझने के लिए इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए कल दोपहर सीधे संबंधित व्यक्ति तक पहुंचे, हालांकि हमें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। एक ऐसे लेबल के लिए जिसने हमेशा उस सुंदरता का जश्न मनाया है जो अपने सभी रूपों में विविधता और समावेशिता से उत्पन्न होती है। जो कहा जा रहा है, उसे सुनकर मेरी और मेरी टीम के लिए बहुत दुख की बात है। हर साल विभिन्न प्रकार के शरीर की महिलाएं अपने फंक्शंस में हमारे ब्रांड द्वारा डिजाइन किए हुए लहंगे पहनकर एंजॉय करती हैं। इस घटना के साथ हमारा काम 25 सालों तक चले, ऐसा मुमकिन नहीं हो सकता है।’
फिलहाल, दुल्हन ने डिजाइनर अनिता डोंगरे के द्वारा डिजाइन किए रेड लहंगे में अपनी शादी को यादगार बनाया था। तो आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।