By Shivakant Shukla Last Updated:
अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' से दमदार वापसी की है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में, बॉबी अपने भाई सनी देओल के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए। शो में दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ मजेदार खुलासे किए। बता दें कि बॉबी ने तान्या देओल से शादी की है, जबकि सनी ने पूजा देओल से शादी की है और उनके डिंपल कपाड़िया को डेट करने की अफवाह है। वहीं, उनके पिता ने दो शादियां की हैं।
गौरतलब है कि 'एनिमल' में खलनायक की भूमिका निभा रहे बॉबी देओल फिल्म में तीन बार शादी करते हैं। शो के एक सेगमेंट के दौरान एक फैन ने मज़ाकिया अंदाज में बॉबी से कहा कि उन्हें 'एनिमल' में बॉबी की तीन बार शादी देखने के बाद प्रेरणा मिली, लेकिन उनकी अपनी पत्नी उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दे रही हैं। फैन के सवाल ने सनी और बॉबी को हंसा दिया।
इस पर बॉबी ने जवाब दिया, “समस्या यह है कि देओल बहुत रोमांटिक हैं। हमारा दिल भरता ही नहीं, लेकिन सच्चा प्यार भी होता है और मेरी शादी को 28 साल हो चुके हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास तान्या नाम की एक अमेजिंग, सिंपल, खूबसूरत महिला है, जो मेरी पत्नी है।”
'फिल्मीबीट' के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने फिल्म 'एनिमल' में अपनी भूमिका पर अपने पिता धर्मेंद्र की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की थी। अभिनेता ने बताया था कि उनके पिता अपने बेटे को मिले दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर हैरान थे।
बॉबी ने कहा था, “मेरे पिता एक लीजेंड हैं और अगर उनके जैसा कोई मेरे बारे में ऐसा कहता है, तो यह मेरे लिए सबसे अच्छी तारीफ है और मैं अपने पिता से बहुत प्यार करता हूं। दूसरे दिन जब मैं घर आया, तो वह अपने फोन पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब देख रहे थे और उन्होंने कहा, 'सब पागल हो रहे हैं तेरे बारे में'। मैंने उनसे कहा, 'हांजी पापा, मैं आपका बेटा हूं, लोग पागल तो होंगे'। उन्हें मुझ पर बहुत गर्व है और वह बहुत खुश हैं।"
Bobby Deol की 'एनिमल' के लिए ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी: 4 महीने की ट्रेनिंग से डाइट तक, जानें सब कुछ
बॉबी देओल ने 1995 में फिल्म 'बरसात' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और दर्शकों ने उनके किरदार 'बादल' को बेहद पसंद किया था। फिल्म हिट रही और बॉबी ने 'बेस्ट मेल डेब्यू' के लिए 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' जीता। हालांकि, उसके बाद का सफर हिट-एंड-फ्लॉप फिल्मों की पूरी तरह से रोलरकोस्टर राइड रहा।
बता दें कि 2004 से 2013 तक का समय बॉबी के करियर का सबसे बुरा दौर था, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहीं। हालांकि, 2018 में अभिनेता ने 'रेस 3' से वापसी की और वेब सीरीज 'आश्रम' और हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'एनिमल' में उनके काम को काफी तारीफ मिली।
कौन हैं बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा? पिता की दौलत को लेकर आई थीं चर्चा में, जानें इनके बारे में
फिलहाल, बॉबी देओल के मजेदार जवाब पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।