By Pooja Shripal Last Updated:
बॉबी देओल ने साल 1995 में अपनी पहली फिल्म 'बरसात' से रातों-रात पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिलने के साथ-साथ फैंस का खूब प्यार भी मिला था। उसके बाद अपनी कड़ी मेहनत से वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने तान्या आहूजा (Tanya Ahuja) संग शादी की है। कपल के दो प्यारे बच्चे आर्यमान और धरम हैं।
तान्या और बॉबी पहली बार एक रेस्टोरेंट में मिले थे, जहां वे अपने दोस्तों के साथ आए थे। अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए बॉबी, तान्या से मिले थे और उन्हें देखते ही फिदा हो गए थे। इसके बाद, उन्होंने तान्या का नंबर लेने की कोशिश की और उन्हें गुमनाम रूप से कॉल करना शुरू किया। आख़िरकार, दोनों की बातचीत आगे बढ़ी और अपने प्यार को स्वीकार करते हुए दोनों ने 1996 में एक पारंपरिक पंजाबी वेडिंग की थी। इस तरह तान्या आहूजा देओल परिवार की छोटी बहू बन गईं।
अपनी शादी के कई साल बाद तान्या देओल ने मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के साथ अपने एक साक्षात्कार में बॉबी देओल के साथ बिताए एक यादगार पल को याद किया था और कहा था कि कैसे एक कैफे में उनकी पहली मुलाकात के बाद बॉबी ने उनका फोन नंबर खोजने की बहुत कोशिश की और रात में उन्हें कॉल किया था।
तान्या के शब्दों में, ''और फिर, थोड़ी देर बाद उन्होंने मुझे फोन किया। यह रात का कोई बेतुका समय था और मैं गहरी नींद में सो रही थी। तो मैं फोन उठाती हूं और उनसे कहती हूं, 'मैं तुम्हें कल फोन करूंगी।' उधर से वह कहते हैं, 'तुम नहीं जानती कि मैं कौन हूं?'।''
जहां बॉबी देओल एक पॉपुलर एक्टर हैं, वहीं उनकी पत्नी तान्या काफी संपन्न परिवार से हैं। उनके पिता स्वर्गीय देवेन्द्र आहूजा एक करोड़पति बैंकर थे और '20वीं सेंचुरी फाइनेंस कंपनी' के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। उनका पैतृक घर मुंबई के नरीमन पॉइंट में स्थित है। उनका यह शानदार अपार्टमेंट 5,000 वर्ग फुट एरिया में फैला है।
1996 में बॉबी देओल के साथ शादी के तुरंत बाद, तान्या को अपने पिता का अपने से आधी उम्र की एक एयर होस्टेस के साथ रिलेशन के बारे में पता चला था। तान्या के पिता के इस रिश्ते ने तान्या की मां और भाई-बहनों विक्रम और मुनीशा को नाराज कर दिया था, उन्होंने उन्हें तभी छोड़ दिया था।
जब तान्या के पिता को उनके पूरे परिवार ने छोड़ दिया, तब बॉबी और तान्या ने उन्हें सपोर्ट किया था। ऐसे में उनके निधन के बाद, तान्या अपने पिता की 300 करोड़ रुपए की संपत्ति और बिजनेस की एकमात्र उत्तराधिकारी बन गईं। इसके अलावा, यह भी बताया जाता है कि तान्या के पिता ने अपने दामाद बॉबी के एहसानों का बदला उनकी फिल्मों को फाइनेंशियली हेल्प करके चुकाया था, जब उनका करियर कुछ खास उड़ान नहीं भर रहा था।
अपने पिता का बिजनेस मिलने के अलावा, तान्या देओल पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनके पास इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा है और उन्होंने लंबे समय से 'द गुड अर्थ' नामक स्पेशल-डेकोरेशन पीस की अपनी सीरीज शुरू की है। इसके अलावा, उन्होंने 'जुर्म' और 'नन्हे जैसलमेर' जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया है।
दरअसल, पिता की मृत्यु के बाद तान्या ने अपने भाई विक्रम को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना कर दिया था। जाहिर है विक्रम काफी गुस्से में थे और उन्होंने मीडिया में अपनी बहन और जीजा बॉबी पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि, इस कठिन समय में तान्या को बॉबी देओल का फुल सपोर्ट मिला था।
बॉबी और तान्या अपने बेटों आर्यमान देओल और धरम देओल के प्यारे माता-पिता हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह तान्या और बॉबी की गहरी सोच का ही नतीजा था कि उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का नाम बॉबी के पिता और लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के नाम पर रखा है। जब बॉबी ने तान्या संग जल्दी शादी करने पर की थी बात, उन्होंने क्या कहा था, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, तान्या देओल के इन अनसुने किस्सों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।