By Shivakant Shukla Last Updated:
यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता के रूप में इतिहास रच दिया है। वह वाइल्डकार्ड एंट्री के जरिए घर का मनोरंजन करने और दर्शकों का दिल जीतने के बाद ट्रॉफी घर ले जाने वाले पहले व्यक्ति हैं। होस्ट सलमान खान द्वारा एल्विश को विजेता घोषित किए जाने के तुरंत बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में तमाम मुद्दों पर बातचीत की। आइए बताते हैं।
एल्विश जो अपने मन की बात कहने से नहीं कतराते, उन्होंने 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में खुलकर बताया कि फाइनल राउंड के दौरान वह कितने आश्वस्त रहे। उन्होंने हंसते हुए कहा, ''मुझे पता था कि जीतूंगा तो मैं ही…शायद।'' जब उनसे पूछा गया कि लेकिन शायद क्यों? तो उन्होंने कहा, ''अभिषेक मल्हान काफी मजबूत थे। वह अपने लाखों फॉलोअर्स के सपोर्ट से शुरुआत से ही घर में थे। यह ऐसा था जैसे उनके जीतने के मौके हैं पूरे-पूरे, लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि मैं एक तरफा विजेता बनूंगा।''
घर से निकलने के बाद एल्विश ने अपने लिए सबसे पहली योजना क्या बनाई है? इस सवाल के जवाब में एल्विश ने कहा, “मैं घर जाऊंगा और 24 घंटे सोऊंगा। घर के अंदर एक अलार्म बजता था और हम उसकी वजह से सो नहीं सके।'' एल्विश के लिए खिताब जीतने का सफर आसान रहा। उन्होंने आगे कहा, “मेरी जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी रही।''
एक एपिसोड में सलमान ने बेबिका धुर्वे के प्रति एल्विश के कमेंट को लेकर उनकी जमकर क्लास लगाई थी। क्या इस घटना के बाद उनके लिए कुछ भी बदला है, खासकर उनका दृष्टिकोण कि उन्हें महिलाओं से कैसे बात करनी चाहिए? इस सवाल पर 'BB OTT 2' विजेता ने कहा, “बेशक, मेरे अंदर बदलाव आए हैं। मैंने चीजों को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। मैंने अपने गुस्से पर काबू पा लिया है। इस शो के बाद मेरी जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया है, इसमें कोई शक नहीं।” एल्विश, जो घर में रहने के दौरान अपनी मां को देखकर भावुक हो गए थे, उन्होंने कहा, "मेरी मां मेरी कमज़ोरी हैं, इसलिए उसकी वजह से मैं भावुक हो गया था।"
BB OTT 2: विनर Elvish Yadav को मिली 25 लाख की प्राइज मनी और ट्रॉफी, EX-GF Kirti Mehra ने दी बधाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कई लोग वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में सिस्टम को तोड़ने के लिए सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की तारीफ कर रहे हैं। जब एल्विश से पूछा गया कि 'फुकरा इंसान' (अभिषेक मल्हान) के यह कहने के बाद कि वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के कारण जीत के लायक नहीं थे, उनके दिमाग में क्या आया, तो एल्विश ने सीधे तौर पर इसे 'दुखद' बताया।
उन्होंने कहा, “मैंने वे वीडियो देखे हैं। 'वाइल्डकार्ड डिजर्विंग नहीं होता', जैसी बातें सुनकर बहुत दुख हुआ। डिजर्विंग नहीं होता, तो फिर इस शो में होता ही नहीं। मैं शो छोड़ने के लिए अंदर नहीं आया था। मैं कंपटीशन करने आया था और ये बात उसके (अभिषेक मल्हान) के मुंह से आई। जब अपने दोस्त के मुंह से ऐसी चीज़ आती है, तो बुरा लगता है, लेकिन मैं काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति हूं। कोई बात नहीं। बोल दिया, बोल दिया...।''
एल्विश ने आगे कहा 'बिग बॉस' की ट्रॉफी मिलने पर अपना वादा पूरा करने के लिए उन्होंने इसे मंच पर अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के साथ इसे शेयर किया, जो टॉप तीन फाइनलिस्ट थे। एल्विश ने अपने जेस्चर के बारे में कहा, "मैंने इसके बारे में बहुत पहले सोचा था कि मैं इसे अभिषेक को देना चाहूंगा और मैंने वह किया।"
जब एल्विश से पूछा गया कि 'बिग बॉस' के घर में कई दिनों के ड्रामा और बॉन्डिंग के बाद सबसे खराब सदस्य कौन था, तो उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया। हालांकि, उन्होंने कहा, "मैंने मनीषा और अभिषेक के साथ बहुत एंजॉय किया।" एल्विश ने मनीषा रानी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की।
'जूम टीवी' के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मनीषा रानी के साथ उनकी सिर्फ दोस्ती है और वह इसी तरह चीजों को बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''मनीषा सिर्फ एक दोस्त है और वह दोस्त ही रहेगी।'' बता दें कि शो में मनीषा रानी ने कई बार एल्विश के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की थीं। हालांकि, अब साफ हो गया है कि वे सिर्फ दोस्त हैं।
Elvish Yadav Net Worth: 14 करोड़ के घर से 1.75 करोड़ की कार तक, बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं यूट्यूबर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, एल्विश यादव और मनीषा रानी के रिश्ते पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।