By Shivakant Shukla Last Updated:
इंटरनेट सेंसेशन मनीषा रानी (Manisha Rani) रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अपने चुलबुले स्वभाव से पॉपुलर हुईं। हालांकि, उन्होंने ट्रॉफी नहीं उठाई और सेकेंड रनर-अप बनकर उभरीं। मनीषा ने लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। हाल ही में, उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की।
अपने इंस्टा हैंडल पर मनीषा रानी ने अपनी पहली कार का अनावरण करते हुए एक मनमोहक झलक दिखाई। उन्होंने एक ब्लैक कलर की मर्सिडीज चुनी, जो देखने में बेहद शानदार है। क्लिप में उनको अपनी नई शॉपिंग का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है, जो गोल्डन कवर से ढकी हुई थी। जैसे ही मनीषा ने इसे खोला, वह ढेर सारे गुब्बारों से घिरी हुई थीं और उनके उत्साह की कोई सीमा नहीं थी।
पटाखों से लेकर एयर स्प्रिंकलर तक, उनको अपनी उपलब्धि के लिए एक ग्रैंड वेलकम मिला। उनके लुक के बारे में बात करें, तो मनीषा ने ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें स्काई ब्लू कलर का इनलेट था। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सपने इतने दूर नहीं हैं, आखिरकार मुझे मेरी पहली कार #मर्सिडीज मिल गई।" बता दें कि 'मर्सिडीज' के सभी मॉडल व वेरिएंट की कीमत 50 लाख से अधिक है।
वीडियो के लिए यहां क्लिक करें।
अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान के साथ मनीषा रानी की दोस्ती और बॉन्डिंग ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' शो में लोगों का ध्यान खींचा था। एक बार मनीषा ने अभिषेक मल्हान के साथ प्यार में पड़ने की बात भी कबूल की थी। हालांकि, धीरे-धीरे दोस्ती उनकी आगे बढ़ी और शो खत्म होने के बाद भी वे एक-दूसरे से जुड़े रहे। इसका सबूत तब मिला, जब अभिषेक ने मनीषा को 'iPhone 14 Pro Max' गिफ्ट किया था।
Manisha Rani: वेट्रेस से 'BB OTT 2' की सेकंड रनर-अप बनने तक, बेहद इंस्पायरिंग है उनकी जर्नी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दिवाली 2023 पर अभिषेक मल्हान ने साझा किया था कि कैसे मनीषा रानी ने उन्हें रिटेल ब्रांड 'तनिष्क' से किंग पेंडेंट से जुड़ी एक सुंदर सोने की चेन उपहार में दी थी। अभिषेक ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो साझा किया था, उसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वह मनीषा के साथ अपने तोहफे का अनावरण करना चाहते थे, लेकिन मनीषा अपने काम में व्यस्त थीं।
अपने एक पिछले इंटरव्यू में मनीषा रानी ने अपनी मां के बिना एक परिवार में पले-बढ़े होने के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि बचपन से ही उन्हें अपने जीवन में काफी कुछ मैनेज करना पड़ा, क्योंकि उनकी उम्र के अन्य बच्चों के विपरीत उन्हें मां होने का विशेषाधिकार नहीं मिला था। इसके अलावा, उन्होंने अपने पिता को हमेशा बेस्ट तरीके से पालन-पोषण करने का क्रेडिट दिया था।
उनके शब्दों में, ''बचपन में हमें मां की कमी खलती थी। हम स्कूल से वापस आकर अपना बैग नहीं फेंक सकते थे और मां से खाना नहीं मांग सकते थे। हम अपने चचेरे भाई-बहनों और उनके माता-पिता के बीच इस तरह का प्यार देखते थे। मैं अपने पिता को सलाम करती हूं, क्योंकि उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया। वह ऑफिस से आते थे और हमें खाना खिलाने के लिए रेस्तरां में ले जाते थे, क्योंकि शुरुआती दिनों में उन्हें खाना बनाना नहीं आता था। बाद में मैंने और मेरी बहन ने खाना बनाना सीखा और हमारे पिता ने भी। वह भी हमारे लिए खाना बनाते थे। मैं अपने परिवार के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हूं, ताकि दर्शकों और परिवार को पता चले कि मैं उनके बहुत करीब हूं।''
BB OTT 2: Manisha Rani ने अपने पहले BF के बारे में की थी बात, कहा था- 'वह शादी करना चाहता था, लेकिन...', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम भी मनीषा रानी को उनकी इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।