By Rinki Tiwari Last Updated:
फेमस सीरियल ‘निमकी मुखिया’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) 8 मार्च 2022 को आनंद-कारज रीति-रिवाज से अपने ‘जीवन के प्यार’ शेखर मल्होत्रा (Shekhar Malhotra) के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। हाल ही में, भूमिका ने ‘बॉलीवुडशादीज’ के साथ खास बातचीत में अपने वेडिंग लहंगे की स्टोरी शेयर की है।
मिस से मिसेज बनीं भूमिका गुरुंग वर्तमान समय में अपने पति शेखर मल्होत्रा के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं। अभिनेत्री ने हमारे साथ अपनी डेटिंग लाइफ से लेकर अपनी वेडिंग ड्रेस तक की स्टोरी शेयर की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा।
(ये भी पढ़ें- Alia Bhatt और Ranbir Kapoor बनारस के घाट पर टहलते आए नजर, सामने आया वीडियो)
इसका जवाब देते हुए भूमिका ने कहा, “हम एक-दूसरे को शादी से पहले करीब 3 साल से जानते थे। हालांकि, हमारे बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी। हमारे बीच बातचीत का सिलसिला नवंबर 2020 को शुरू हुआ था। बात करते-करते हमें एहसास हुआ कि, हमारे बीच काफी अनुकूलता है। करीब 1 साल तक डेट करने के बाद हमने शादी कर ली और ये सबसे अच्छा डिसीजन रहा है।”
अपने पति की तारीफ करते हुए भूमिका ने कहा, “वह काफी सिंपल हैं। वह महिलाओं का सम्मान करते हैं। वह किसी भी चीज को ईमानदारी के साथ निभाते हैं। रिलेशनशिप को काफी अच्छे से मेनटेन रखते हैं। अगर वह प्यार करते हैं, तो पूरे दिल से करते हैं। वह हर चीज में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। यही सब उनकी क्वालिटज हैं, जो मुझे बहुत पसंद हैं।”
भूमिका ने अपनी प्यारी प्रपोजल स्टोरी बताते हुए कहा, “शादी से एक साल पहले ही उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, लेकिन मैंने मजाक में उस दिन उनका प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया था और उनसे कहा था कि, जब तक वह घुटनों के बल बैठकर प्रपोज नहीं करेंगे, तब तक मैं हां नहीं कहूंगी। इसके कुछ महीनों बाद मेरे बर्थडे पर हम कुछ क्लोज फ्रेंड्स के साथ गोवा गए थे, जहां रोमांटिक अंदाज में शेखर ने मुझे प्रपोज किया था।”
(ये भी पढ़ें- शनाया कपूर ने खरीदी 80 लाख रुपये की शानदार कार, पापा संजय और मां महीप संग दिया पोज)
हर दुल्हन की तरह भूमिका भी अपनी शादी के दिन सबसे अलग और सुंदर दुल्हन लगना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपनी शादी में अनोखे रंग का चुनाव किया और पिस्ता कलर के वेलवेट लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ग्रीन मोतियों के साथ डबल लेयर्ड हार, मैंचिग मांग टीका, नथ और इयररिंग्स के साथ उन्होंने भारी ज्वेलरी कैरी की थी। अपनी लहंगा स्टोरी बताते हुए उन्होंने कहा, “ज्यादातर दुल्हनें पिंक और रेड लहंगा चुनती हैं। मैं भी इस बारे में सोच रही थी, लेकिन मुझे पेस्टल कलर्स से प्यार है, इसलिए मैंने उन रंगों को न चुनकर अनोखे रंग का चुनाव किया।”
भूमिका ने आगे कहा, “मैं ट्रायल के लिए गई और कई लहंगे देखे। जब मैंने इस लहंगे को देखा, तो मैने इसे सेलेक्ट कर लिया, जो काफी यूनिक और प्यारा था। मेरे आउटफिट के हिसाब से ही शेखर की भी ड्रेस फाइनलाइज हुई थी।” भूमिका ने ये भी बताया कि, उनका ये लहंगा करीब 20 किलो का था, जिस पर भारी सिल्वर एंब्रॉयडरी थी।
शादी फिक्स होते ही कपल अपने हनीमून वेकेशन का भी प्लान बना लेते हैं और शादी के तुरंत बाद वह एक छोटी ट्रिप पर निकल जाते हैं। हालांकि, भूमिका और शेखर का अभी हनीमून का कोई प्लान नहीं है और वे इस वक्त अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं। भूमिका ने कहा कि, शायद वे 2-4 महीने बाद हनीमून वेकेशन पर जाएं।
‘निमकी मुखिया’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस जल्द ही टीवी की दुनिया में अपने नए अवतार के साथ वापसी कर सकती हैं। अभी वह ऑडिशन वगैरह में अपनी जी-जान लगा रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, “वास्तव में शादी की वजह से मेरे हाथ से कई शोज निकल गए। हालांकि, मुझे यकीन है कि, जल्द ही मुझे एक अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा।”
(ये भी पढ़ें- 'शगुन की मेहंदी' से शुरू हुई मुनीषा खटवानी की शादी की रस्में, येलो आउटफिट में दिखीं बेहद खूबसूरत)
फिलहाल, आपको भूमिका गुरुंग के बारे में जानकर कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।