By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपने शानदार अभिनय से फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। भूमि ने फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनको 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला', 'पति पत्नी और वो' 'द लेडी किलर' व 'थैंक यू फॉर कमिंग' समेत कई अन्य फिल्मों में देखा गया है।
एक जबरदस्त अभिनेत्री होने के अलावा, भूमि का फैशन स्टाइल अक्सर लोगों का ध्यान खींचता है। वह अक्सर इवेंट्स में अपने आउटफिट से फैंस को सरप्राइज कर देती हैं। हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया कि किसी भी इवेंट या अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए उन्हें कितना खर्च करना पड़ता है।
रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में भूमि पेडनेकर ने खुलासा किया कि डेब्यू करने के बाद उन्होंने डेब्यूटेंट के तौर पर कई अवॉर्ड हासिल किए। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म के बाद लगभग 15 कार्यक्रमों में भाग लिया था। उसी के बारे में अधिक बात करते हुए भूमि ने कहा कि पहले दो वर्षों तक उनके स्टाइलिस्ट ने उनसे एक पैसा भी नहीं लिया। उन्होंने आगे बताया कि कैसे वह किसी भी अवॉर्ड शो या इवेंट में अपने दोस्तों की कारों को लेकर जाती थीं।
भूमि पेडनेकर ने बताया कि स्टाइलिंग एक बहुत बड़ी चीज और महंगी प्रक्रिया है। इसके बारे में अधिक बात करते हुए भूमि ने बताया कि कार किराए पर लेने सहित पूरी प्रक्रिया की लागत लगभग 75-80 हजार रुपए होती है। अभिनेत्री ने अपनी मां को इसके बजट के बारे में बताने पर अपना डर भी व्यक्त किया।
भूमि ने कहा, "स्टाइलिंग एक बहुत बड़ी चीज है और यह एक बहुत महंगी प्रक्रिया है। यदि आप इसके बारे में सोचते हैं, तो आपकी स्टाइलिंग की लागत लगभग 15 हजार से 20 हजार रुपए होगी, कार का किराया लगभग 15 हजार से 20 हजार रुपए होगा और बाल और मेकअप के लिए अन्य 20 हजार रुपए लगेंगे। एक सामान्य व्यक्ति एक कार्यक्रम के लिए 75 हजार से 80 हजार रुपए खर्च करता है, जो कि बुनियादी है। मैं अपनी मां के पास कैसे जा सकती हूं और कह सकती हूं कि यह करो? मैं तब भी इसमें जाती थी और अब भी अलग-अलग चीजों के लिए जाती हूं।''
जब Bhumi Pednekar ने ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग पर खुलकर की बात, की Shehnaaz की बहादुरी की तारीफ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उसी साक्षात्कार में भूमि ने कहा कि कैसे उन्हें अगले कुछ वर्षों तक अपनी चार साल पुरानी कार का इस्तेमाल करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। भूमि पेडनेकर ने भी अपने काम के प्रति अपना प्यार जताया। उन्होंने बताया कि समय के साथ उन्हें समझ में आया कि वह किस तरह की अभिनेत्री हैं। भूमि ने कहा, "समय के साथ मुझे समझ आया कि मैं किस तरह का अभिनेत्री हूं। मुझे अपनी कला पसंद है। मैं इसका भरपूर आनंद लेती हूं।"
जब Bhumi Pednekar लिप फिलिंग के लिए हुईं ट्रोल, नेटिजंस ने कहा था- 'अपना चेहरा खराब कर लिया'... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, 'मैशबेल' के साथ एक इंटरव्यू में भूमि ने अपने शुरुआती करियर के बारे में खुलकर बात की थी। दिवा ने बताया था कि उनका पहला चेक YRF (यश राज फिल्म्स) से था और यह असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में 7,000 रुपए का था। बता दें कि भूमि ने पहले छह वर्षों तक असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया है। भूमि ने आगे कहा था कि उन्होंने अपनी पहली तनख्वाह अपनी मां को दी थी, जो आज भी उनके पास है।
जब Bhumi Pednekar 'ICW 2023' में अपने लुक के लिए हुईं ट्रोल, नेटिजंस ने कहा- 'आर्टिफिशियल'... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, भूमि पेडनेकर के इस खुलासे पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।