By Shivakant Shukla Last Updated:
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में धाक जमा रखी हैं। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर गिनी जाती हैं। भूमि कई शानदार फिल्मों में नजर आईं हैं। लेकिन, बहुत कम ही लोग ये बात जानते हैं कि भूमि पेडनेकर की जिंदगी काफी ज्यादा संघर्षों से भरी हुई रही है। हाल ही में भूमि पेडनेकर एक इंटरव्यू में अपने पिता को यादकर भावुक हो गई।
दरअसल, भूमि पेडनेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था और इसके बाद से वो लगातार संघर्ष कर रही हैं।
भूमि ने बताया, 'हम बहुत यंग थे, मैं 18 साल की तो समीक्षा 15 साल की थीं जब हमारे पिता का कैंसर से निधन हो गया था। हमने उन्हें लंबी बीमारी से जूझते हुए देखा जो काफी दुखदाई था। जाहिर सी बात है कि पेरेंट को खोना बहुत मुश्किल होता है और वह बेहतरीन पिता थे। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं लेकिन हमारी मां कुछ अलग ही हैं। उन्होंने हमें बांधे रखा। मेरे ख्याल से पिता को खोने की घटना के बाद एक परिवार के तौर पर हम वॉरियर मोड में आ गए थे।' (ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना से पहले इन 7 हिरोइनों से अफेयर में रह चुके हैं अक्षय कुमार, यहां जानें आखिर कौन थीं वो)
भूमि ने आगे कहा, 'इस ट्रेजेडी के बाद मैंने अपने काम को 10 गुना ज्यादा मेहनत से करना शुरू कर दिया। हम तब बड़े ही हो रहे थे और लगने लगा था कि सब गलत हो रहा है तो हमने इसका सामना करने की ठानी। शुरुआती दो साल बहुत ही बुरे गुजरे लेकिन हमने अपने आपको दोबारा हिम्मत दी। आज हम जब उस दौर को देखते हैं तो हमें लगता है कि हमने इतना बुरा दौर कैसे काटा लेकिन ये हो गया।'
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'भले ही आज उनके पिता नहीं हैं लेकिन वो उन्हें हर जगह पाती हैं। आज जो भी कुछ हुआ वो सब उनका आशीर्वाद है। ये सब कुछ बहुत अच्छा था। वो खुद को और अपनी बहन को अपने पापा की तरह ही मानती हैं।' भूमि पेडनेकर ने कहा कि, 'जब वो पीछे मुड़कर देखती हैं तो उनको काफी खुशी मिलती है कि उनके परिवार ने एक काफी मेहनत की है।' (ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की वेडिंग एनिवर्सरी पर वायरल हुईं उनकी शादी की अनदेखी फोटोज, यहां देखिए)
बता दें कि पिता की मौत के बाद भूमि और उनकी बहन की परवरिश उनकी मां ने सिंगल मदर के तौर पर की है। एक्ट्रेस पिता की मौत के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि- 'जब उनके पिता का निधन हुआ तो वो 18 की थीं और उनकी बहन समिक्षा 15 साल की थीं।'
बता दें, भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत यश राज के बैनर तले असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर की थी। यहां उन्होंने 6 साल तक काम किया था। इसके बाद एक्ट्रेस को 2015 में 'दम लगा के हईशा' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के काम को खूब सराहा गया और उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड फोर फीमेल डेब्यू मिला। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे 10 'खान' जिन्होंने हिंदू लड़कियों से की शादी, नहीं जानते होंगे आप)
आज भूमि पेडनेकर सफलतम अभिनेत्रियों में शामिल हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार भूमि पेडनेकर विक्की कौशल के साथ फिल्म भूत में नजर आई थीं। अब वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही कोई सलाह भी है तो जरूर दें।