भारती सिंह क्यों चाहती हैं उनका बेटा बड़ा होकर 'मैकडॉनल्ड्स' में काम करे? बताई वजह

हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बेटे 'गोला' के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

भारती सिंह क्यों चाहती हैं उनका बेटा बड़ा होकर 'मैकडॉनल्ड्स' में काम करे? बताई वजह

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपने बेटे लक्ष्य यानी गोला की परवरिश में व्यस्त हैं। अपने बेटे को संभालने के साथ-साथ वह अपने काम पर भी बखूबी ध्यान दे रही हैं। अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को कॉमेडियन काफी अच्छे से संभाल रही हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने बेटे के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं।

bharti

इससे पहले ये जान लीजिए कि, भारती सिंह ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में कॉमेडियन हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी की थी। 3 अप्रैल 2022 को दोनों ने अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था। इसके बाद से दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं।

bharti

(ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे के साथ अफेयर के बीच आदित्य रॉय कपूर बोले- 'मैं शादी में यकीन करता हूं')

अब भारती ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ इंस्टा लाइव पर अपने बेटे लक्ष्य के बारे में बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि, वह चाहती हैं कि, उनका बेटा जब 16 या 18 साल का हो जाए, तो वह उनसे खर्चा न मांगे और खुद ही पैसा कमाए।

bharti

बता दें कि, नेहा धूपिया ने कुछ समय पहले ही एक कम्युनिटी ग्रुप शुरू किया था, जिसका नाम 'Freedom To Feed' है। इस दौरान भारती ने बताया कि, डिलीवरी के बाद वह सबकुछ मैनेज कर रही हैं। बकौल भारती, 'मैं और हर्ष बिजी हो गए हैं। हम सोच-समझकर लिमिटेड काम ले रहे हैं, जिससे हम उसे समय दे पाएं। काम बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर हमें उसे अपनी तरह ढालना है, तो काम बहुत जरूरी है। मेरा मानना ये है कि, हम कुछ साल तक ही उसे फाइनेंशियल हेल्प करेंगे। बाद में ये उसे ही करना होगा। जैसे विदेश में होता है कि, बच्चे जॉब भी करते हैं और साथ में पढ़ाई भी करते हैं। 16 या 18 साल की उम्र के बाद आप मां-बाप से खर्चा नहीं मांगो, आप खुद करो।''

bharti

(ये भी पढ़ें- BF आदिल की फैमिली से मिलीं राखी सावंत, बोलीं- 'जो मैंने सोचा था, वो बिल्कुल नहीं हुआ')

आगे भारती ने कहा, 'क्या हो गया अगर वो भारती सिंह का बेटा है। मैं चाहती हूं वो पढ़े और मैकडॉनल्ड्स में काम भी करे।' भारती ने कहा, 'मुझे खुशी होगी कि, मेरे बच्चे पार्ट टाइम ये काम कर रहे हैं। आजकल मुंबई में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है। घर आप जितने लोग हो, उन्हें काम करना चाहिए, तभी घर चलेगा।'

(ये भी पढ़ें- भाभी आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी में वर्क पर करीना बोलीं- 'सीमाओं को तोड़ना व्यक्ति पर निर्भर है')

भारती कहती हैं कि, वह गोला के आने से काफी खुश हैं और उनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं। अब वह चाहती हैं कि, उनका दूसरा बेबी हो, लेकिन वह चाहती हैं कि, अब उन्हें बेटी हो। फिलहाल, भारती के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis