By Shivakant Shukla Last Updated:
'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह (Bharti Singh) आठ महीने की गर्भवती हैं। वह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपने नन्हे-मुन्ने के आने के दिन गिन रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू में कॉमेडियन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है, जब उनकी मां हास्पिटल में भर्ती थीं।
लेटेस्ट इंटरव्यू में कॉमेडियन भारती सिंह ने इस बारे में बात की है कि, कैसे उन्हें सिखाया गया था कि, अगर किसी को कलाकार बनना है, तो उन्हें समझना चाहिए कि, चाहे कुछ भी हो जाए, शो चलते रहना चाहिए। एक नई बातचीत के दौरान भारती ने उस समय को याद किया, जब उनकी मां को पेट में अल्सर के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था और उस दिन उन्होंने एक कॉमेडी शो का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इससे कैसे निपटा था, आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
(ये भी पढ़ें- सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टा पर नागा चैतन्य को किया अनफॉलो, पूर्व पति के साथ की फोटोज कीं डिलीट)
भारती ने साल 2008 में तब कॉमेडी की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी, जब वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दी थीं। भारती शो की सेकेंड रनरअप रहीं। बाद में वह 'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी सर्कस के अजूबे', 'कॉमेडी क्लासेस' समेत कई अन्य शोज में दिखाई दी थीं। अब वो टीवी होस्ट बन चुकी हैं और वर्तमान समय में प्रेग्नेंट होते हुए भी 'हुनरबाज' शो को अपने पति हर्ष के साथ होस्ट कर रही हैं।
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक नए साक्षात्कार में भारती ने उस कठिन समय के बारे में बात की, जब उनकी मां आईसीयू में थीं और उन्हें एक कॉमेडी शो का परफार्मेंस करना था, जिसके लिए उन्हें भुगतान भी नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि, "जब मैंने अपना पहला शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' किया, तो हमें शो द्वारा प्रायोजित एक होटल में ठहरने का मौका मिला। मुझे और मेरी मां को सिर्फ घर का बना खाना खाने की आदत थी और कई दिनों तक होटल का खाना खाने से मेरी मां को पेट में अल्सर हो गया, वह ICU में थीं और मुझे उस दिन शो के शूट पर जाना था और सेमीफाइनल के लिए लोगों को हंसाना था।"
(ये भी पढ़ें- क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल व्हाइट वेडिंग के बाद तमिल रीति से करेंगे शादी, हल्दी रस्म में दिखे खुश)
उन्होंने आगे कहा, "जब मैं बैकस्टेज पर थी, तो मैं अपनी मां के बारे में सोच रही थी, जो आईसीयू में थीं और मैं यही सोचती रही कि, मैं शो जीत भी पाऊंगी या नहीं और मुझे यहां से कोई पैसा नहीं मिल रहा है, क्योंकि मैं एक प्रतियोगी हूं और फिर भी मुझे यहां रहना है और अपनी मां को इस हालत में छोड़ना है। मुझे लगा कि, यह कैसी जिंदगी है, उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि, अगर आपको एक कलाकार बनना है, तो आपको इन निजी चीजों को अलग रखना होगा, दर्शकों के लिए काम करना होगा, आपको उन्हें हंसाना होगा। आप स्टेज पर नहीं कह सकते हैं कि, आज थोड़ा कम हसाऊंगी मेरी मम्मी अस्पताल में हैं, कृपया तालियां बजाइएगा।"
भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की शादी साल 2017 में हुई थी। दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उनकी डिलीवरी अप्रैल के पहले सप्ताह में होने वाली है। इन दिनों भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया रियलिटी शो 'द खतरा खतरा शो' और 'हुनरबाज़: देश की शान' होस्ट कर रहे हैं।
(ये भी पढ़ें-सना खान ने पी 24 कैरेट सोने की परत वाली चाय, कीमत जान उड़ जाएंगे होश)
फिलहाल, मौजूदा समय में भारती सिंह अपनी लाइफ के सक्सेसफुल फेज को एंजॉय कर रही हैं और अपने पहले बेबी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।