Bharti Singh बेटे Laksh के प्री-स्कूल जाने पर हुईं इमोशनल, बोलीं- 'अभी छोटा सा है..' 

हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य के प्री-स्कूल जाने की झलक दिखाई और वह थोड़ी भावुक भी दिखीं। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Bharti Singh बेटे Laksh के प्री-स्कूल जाने पर हुईं इमोशनल, बोलीं- 'अभी छोटा सा है..' 

भारती सिंह (Bharti Singh) इस समय इंडिया की मोस्ट डिमांडिंग कॉमेडियन में से एक हैं। उन्होंने अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के कारण करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इस समय भारती टीवी के साथ-साथ यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं, अपने डेली व्लॉग्ज के जरिए फैंस के साथ रूबरू होती रहती हैं और उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां दिखाती रहती हैं। 

भारती सिंह अपने बेटे लक्ष्य को प्री-स्कूल के लिए भेजते समय हुईं इमोशनल

अपने हालिया व्लॉग में भारती सिंह ने फैंस को बताया कि उनका बेटी लक्ष्य यानी गोला प्री-स्कूल में शामिल हो गया है। भारती और हर्ष लिंबाचिया का बेटा अब बड़ा होकर स्कूल जा रहा है और पढ़ाई शुरू कर रहा है। हर मां की तरह, जो अपने बच्चों को पहली बार स्कूल भेजने पर भावुक हो जाती हैं, भारती की आंखों में भी आंसू आ गए, क्योंकि वह अपने बेटे से अलग एक मिनट भी बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकती थीं। भारती ने लक्ष्य को प्री-स्कूल में अकेले रहने देने पर चिंता जताते हुए कहा, “कैसे छोड़के आउंगी? अभी छोटा सा है, डायपर पहनता है।''

BHARTI

BHARTI SINGH

जब बुखार की वजह से बेटे के पास न जाने से दुखी हो गई थीं भारती सिंह

भारती सिंह जिस तरह से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ मैनेज कर रही हैं, वह काफी काबिले-तारीफ है। जहां स्टेज पर वह टॉप लेवल की कॉमेडियन हैं, वहीं घर पर भारती अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला की उतनी ही प्यारी मां हैं। इससे पहले, अपने यूट्यूब चैनल पर अपने एक पुराने व्लॉग में भारती ने अपने बेटे को अपनी बाहों में नहीं पकड़ पाने पर दुख व्यक्त किया था, क्योंकि उस समय उन्हें तेज बुखार था।

BHARTI SINGH

जब Bharti Singh ने जताई थी दोबारा मां बनने की इच्छा, कहा था- 'मुझे बहुत मजा आ रहा', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जब भारती ने दिखाई गोला के चलना सीखने की झलक

जुलाई 2023 में भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने बेटे लक्ष्य की अनमोल झलकियां साझा की थीं, जिसने तभी चलना सीखा थ। लविंग मॉम ने अपने बच्चे के पहले कदम रखने के हर मिनट को कैद किया था। अपने माता-पिता से कुछ मदद मिलने के बाद लक्ष्य न केवल बिना किसी सहारे के खड़ा हुआ, बल्कि कुछ कदम चला और थोड़ा डांस भी किया। भारती ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, “बहुत खुश हूं गोला चलने लग गया। इसी तरह आपका प्यार चाहिए, वो और चलना शुरू हो जाएगा। मैंने सच में आप लोगो के साथ ही देखा है। भजन बोलो तो और देर तक खड़ा रहता है।”

BHARTI SINGH

गोला के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें

जब भारती सिंह को याद आए पुराने दिन, जब वह कूड़ेदान से उठाकर खाना चाहती थीं सेब

भले ही भारती आज शानदार लाइफस्टाइल जीती हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए कभी भी इतना आसान नहीं रहा। बचपन में अपने पिता के असामयिक निधन के बाद कॉमेडियन ने कुछ मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया। 'ब्रूट इंडिया' के लिए नीना गुप्ता के साथ बातचीत करते समय भारती ने अपने गरीबी से जूझ रहे दिनों के बारे में बात की थी और कूड़ेदान से एक सेब खाने की कोशिश को साझा किया था। 

उनके शब्दों में, “लोग आधा सेब खाकर कचरे में फेंक देते थे, तो मुझे लगता था इससे पाप चढ़ेगा। वो कूड़ेदान में फेंकते थे, तो मैं सोचती थी ये निकाल के वो आधा बचा हिस्सा काट के खा लूं। यहां तक मेरी सोच गई है। इतनी गरीबी थी।”

BHARTI SINGH

जब Bharti Singh के बेटे Golla को प्री-स्कूल से मिला गिफ्ट हैम्पर, देखकर Haarsh को हुई फीस की चिंता, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, बेटे के स्कूल जाने पर भारती की प्रतिक्रिया के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis