By Pooja Shripal Last Updated:
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने जैसे ही अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की घोषणा की, वैसे ही उनके फैंस सदमे में आ गए, जो उम्मीद कर रहे थे कि उनकी अलगाव की अफवाहें गलत हों, लेकिन जब कपल ने शादी के करीब 12 साल बाद अलग होने की अनाउंसमेंट की, तो हजारों दिल टूट गए। इस बीच, अभिनेत्री की 2020 की किताब 'अम्मा मिया' का एक अंश वायरल हो रहा है। यह विशेष अंश बताता है कि कैसे ईशा के पति ने अपनी दूसरी बेटी के जन्म के बाद खुद को उपेक्षित महसूस किया था।
वायरल हो रही अपनी किताब के अंश में ईशा देओल ने लिखा है कि अपनी दूसरी बच्ची के बाद अभिनेत्री ने देखा कि उनके पति भरत तख्तानी चिड़चिड़े हो गए थे और उनसे चिढ़ते थे। किताब में लिखा है, “उन्हें लगा कि मैं उन पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही हूं। एक पति के लिए इस तरह महसूस करना बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि उस समय मैं राध्या के प्लेस्कूल के उपद्रव और मिराया को खिलाने में व्यस्त थी और मैं अपनी किताब लिखने व अपनी प्रोडक्शन मीटिंग्स से निपटने के बीच भी बिजी थी।''
वह आगे लिखती हैं, ''इसलिए, वह उपेक्षित महसूस करते थे और मैंने तुरंत अपने तरीकों की खामियों पर ध्यान दिया। मुझे वह समय याद आया, जब भरत ने मुझसे एक नया टूथब्रश मांगा था और यह मेरे दिमाग से निकल गया था या जब उनकी शर्ट प्रेस नहीं हुई थी या जब मैंने यह चेक करे बिना कि उन्हें लंच के लिए क्या दिया गया है, उन्हें काम पर भेज दिया था।"
ईशा देओल ने आगे लिखा, "वह बहुत कम जरूरतों वाले आदमी हैं और अगर मैं उनकी देखभाल नहीं कर सकती, तो कुछ गड़बड़ है। मैंने तुरंत इसे ठीक करना सुनिश्चित किया। भरत अलग हैं। उन्हें अगर कोई समस्या होती है, तो वह सीधे मेरे मुंह पर कहते हैं, लेकिन ऐसे पुरुष भी हो सकते हैं जो आगे नहीं आते हैं। रोमांस को जीवित रखने की जिम्मेदारी आप पर आती है। मुझे लगा कि मैं कुछ समय से उनके साथ डेट नाइट या मूवी के लिए बाहर नहीं गई हूं। इसलिए मैंने अपने ट्रैक से बाहर निकलने, अपना जूड़ा ढीला करने, एक अच्छी ड्रेस पहनने और वीकेंड पर उनके साथ बाहर जाने का फैसला किया।"
Esha Deol का करियर 'धूम' के बावजूद रहा फेल, नेटिजंस का दावा- 'उन्होंने शादी के कारण छोड़ी एक्टिंग'...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
6 फरवरी 2024 को ईशा और भरत ने एक साझा बयान शेयर कर अपने अलग होने की घोषणा की। अपने बयान में उन्होंने लिखा, “हमने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से हमारी दो बच्चियों का हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा। अगर हमारी निजता का सम्मान किया जाए, तो हम इसकी सराहना करेंगे। धन्यवाद, ईशा देओल और भरत तख्तानी।”
बता दें कि कुछ सालों की डेटिंग के बाद ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी कर ली थी। ईशा और भरत ने 29 जून 2012 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक प्राइवेट सेरेमनी में वेडिंग की थी। दोनों स्कूल-लवर्स थे, जो अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे और एक स्कूल कॉम्प्टीशन में वे एक-दूसरे से मिले थे।
जब ईशा देओल ने भरत तख्तानी को जड़ दिया था थप्पड़, फिर ऐसे दोनों आए थे करीब। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, ईशा की किताब के पुराने लिखे अंश के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।