By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, दिग्गज अभिनेत्री भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) अब हमारे बीच नहीं रहीं। साढे चार दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं भैरवी ने कैंसर से कड़ी लड़ाई के बाद 8 अक्टूबर 2023 को अंतिम सांस ली। अब, उनकी बेटी जानकी वैद्य ने एक इमोशनल नोट के साथ अपनी मां के निधन की दुखद खबर साझा की है।
हाल ही में, भैरवी वैद्य की बेटी जानकी वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दिवंगत मां के लिए एक भावुक नोट लिखा। दरअसल, भैरवी को कैंसर था और उन्होंने इससे एक लंबी लड़ाई लड़ी। उनकी बेटी ने अपनी मां के प्रति प्यार जाहिर करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में हर भूमिका निभाई है।
जानकी के नोट का एक अंश इस तरह पढ़ा जा सकता है, ''मेरे लिए तुम मेरी मां, मम्मी, छोटी, भैरवी हो। एक कलरफुल, निडर, क्रिएटिव, देखभाल करने वाली, जिम्मेदार! पत्नी से पहले और माता-पिता से बढ़कर एक अभिनेता!!! एक महिला जिसने अपने बच्चों का पालन-पोषण किया और उन्हें 'क्या होगा?' के डर के बिना अपने सपने हासिल करने में सक्षम बनाया। एक ऐसी महिला जिसने ज़रा सा भी समझौता किए बिना अपने नियमों के अनुसार फिल्म, टीवी, ओटीटी जैसी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया!!! एक महिला जो मुस्कुराई, उसके पूरे परिवार को हंसी आई!!! एक महिला जो अपनी आखिरी सांस तक लड़ी।”
भैरवी एक मशहूर अभिनेत्री थीं और उन्होंने अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी जैसे कई कलाकारों के साथ काम किया था। उन्होंने कई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में भी काम किया था, जैसे गुजराती फिल्म 'वेंटीलेटर'। उन्हें 'चोरी चोरी चुपके चुपके' फिल्म के लिए जाना जाता है। भैरवी को आखिरी बार टेलीविजन शो 'नीमा डेन्जोंगपा' में देखा गया था।
फिलहाल, हम भी भैरवी वैद्य को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।