By Shivakant Shukla Last Updated:
यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद कॉफी पॉपुलैरिटी हासिल की। हालांकि, 'बीबी हाउस' से बाहर आने के बाद एल्विश कई गलत कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक बार फिर वही हुआ, जब एल्विश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
'एएनआई' की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में कथित संलिप्तता के लिए नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। यूट्यूबर को पुलिस ने 17 मार्च 2024 को तलब किया था और इसके तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि, उसी रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश को अदालत के आदेश के अनुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि एल्विश पर कथित तौर पर नोएडा में आयोजित रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया है। एल्विश पर पांच अन्य व्यक्तियों के साथ पहले 'वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972' और भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश के तहत आरोप लगाए गए थे।
जब Elvish Yadav को जम्मू में भीड़ ने घेरा, पिटते-पिटते बचे 'BB OTT 2' के विनर? वायरल हुआ शॉकिंग वीडियो
9 मार्च 2024 को एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल होने के बाद वह सुर्खियों में आए गए थे। वीडियो में एल्विश को यूट्यूबर सागर ठाकुर को बेरहमी से पीटते हुए देखा गया था। बाद में एक वीडियो जारी कर सागर ने बताया था कि कैसे एल्विश ने उनके चेहरे पर मुक्का मारा था और उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की भी कोशिश की थी। बता दें कि यह पूरी घटना तब हुई, जब सागर ने 'बीबी 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी के साथ एल्विश की मुलाकात के बारे में टिप्पणी की थी। हालांकि, यह टिप्पणी एल्विश को पसंद नहीं आई और उसने सागर को बेरहमी से पीट दिया था। सागर ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने 'बीबी ओटीटी 2' विजेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि, बाद में दोनों ने सुलह कर ली थी।
एल्विश यादव अक्सर निगेटिव कारणों से सुर्खियां बटोरते हैं। लॉकडाउन के दौरान यूट्यूबर को आशिका भाटिया और कुशा कपिला जैसी महिला इन्फ्लुएंसर्स पर घटिया टिप्पणियां करने के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। 'बीबी ओटीटी 2' विजेता ने आशिका को शेमिंग किया था, जबकि उन्होंने कुशा को 'सस्ती करीना कपूर' का टैग दिया था। गौरतलब है कि आशिका और एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अपने मतभेद सुलझा लिए थे। वहीं, एल्विश अभी भी कुशा कपिला की ब्लॉक लिस्ट में हैं।
Elvish Yadav Net Worth: 14 करोड़ के घर से 1.75 करोड़ की कार तक, बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं यूट्यूबर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, एल्विश की गिरफ्तारी के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।