By Vidushi Gupta Last Updated:
बच्चन फैमिली एक सेलिब्रिटीज से भरी फैमिली है, जहां हर एक मेंबर की खुद की अपनी पहचान है। चाहे वो उनका करियर ग्राफ हो या लैविश लाइफस्टाइल, बच्चन परिवार की हर एक चीज का अपना चार्म है, जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं। अमेजिंग एक्टर्स होने के अलावा, बच्चन फैमिली के सदस्य यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) प्रॉपर्टीज में अपना काफी पैसा निवेश करते हैं। बच्चन फैमिली के पास सुपरकार्स के एक से बढ़कर एक कलेक्शन भी हैं। आइए आपको बताते हैं बच्चन फैमिली के कार कलेक्शन के बारे में।
अभिषेक बच्चन अक्सर जर्मन मैन्युफैक्चरर की फ्लैगशिप वाली लग्जरी सिडान ऑडी 8L ड्राइव करते हुए देखे जाते हैं। ये कार उनकी फेवरेट कारों में से एक है। 4.2 लीटर V8 इंजन से पॉवर की हुई, ये कार 345 Bhp और 440 Nm का एवरेज देती है। इसकी खासियत ये है कि, मात्र 5.9 सेकेंड में ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है। इस कार में सस्पेंशन, हीट की हुई बैकसीट्स, हाई डेफिनेशन टचस्क्रीन, इंटरनेट कनेक्टिविटी और कई सारे अमेजिंग फीचर्स हैं। भारत में इसकी कीमत डेढ़ करोड़ के करीब है।
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की तरह अमिताभ बच्चन की बेशकीमती संपत्ति में रोल्स रॉएस फैंटम कार शामिल है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, ये कार एक्टर को डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी। ट्विन टर्बो 6.75 लीटर V12 इंजन से पॉवर की हुई, ये कार 571 प्रति सेकेंड की पॉवर और 900 न्यूटन मीटर का फ़ोर्स प्रोड्यूस करती है। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपए के करीब है।
(ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से पहली बार मुलाकात के वक्त डरी हुई थीं जया बच्चन, एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह)
बॉलीवुड और इंडियन बिजनेस पर्सनैलिटीज की फेवरेट कार रेंज रोवर वॉग भी अमिताभ बच्चन के कलेक्शन का हिस्सा है। बाकी सेलेब्स जिनके पास ये कार है उनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ का नाम शामिल है। इसकी कीमत 59 लाख के करीब है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन मेकर पोर्शे केमैन एस कार भी बच्चन फैमिली के गैरेज में शामिल है। इस दो सीटर कूप कार को 3.4 लीटर पेट्रोल इंजन से पॉवर मिलती है और इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए के करीब है।
(ये भी पढ़ें: इतने करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐसे जीते है शान से जिंदगी)
W221 मर्सिडीज बेंज S क्लास की कार राइड अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली पसंद है। ये हर मायने में काफी बड़ी है। इस कार को 3 लीटर V6 बाई टर्बो इंजन से पॉवर मिलती है, जो 232 ब्रेक हॉर्स पॉवर की और 540 नैनो मीटर का फ़ोर्स प्रोड्यूस करता है। इसकी कीमत मार्केट में 1.33 करोड़ के करीब है।
ऐश्वर्या राय अपनी रेगुलर राइड 'मर्सिडीज S500' में करती हैं। एक्ट्रेस के पास S500 का व्हाइट कलर है, जो इस मॉडल का टॉप वेरिएंट है। ये कार 4.7 लीटर V8 पेट्रोल इंजन से चलती है, जो 453 ब्रेक हॉर्स पॉवर और 700 नैनो मीटर का फ़ोर्स जनरेट करता है। इस कूप कार का प्राइस 1.98 करोड़ के करीब है।
(ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया अपने बंगले 'जलसा' का इतिहास, कई बार चला खरीदने-बेचने का खेल)
बच्चन फैमिली का गैरेज SUV और सिडान से भरा हुआ है, लेकिन ये कार थोड़ी बाकियों से हटके है, जिसका मालिकाना हक़ अमिताभ बच्चन के पास है। इस फाइव सीटर कार में 1998 cc पेट्रोल इंजन है, जो 189 बैक हॉर्स पॉवर और 280 नैनो मीटर का फ़ोर्स देता है। इस कार की कीमत 34.77 लाख रुपए के करीब है।
अभिषेक बच्चन उन कुछ इंडियन सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जिनके पास ये पॉवरफुल जर्मन SUV है। 5.5 लीटर V8 पेट्रोल इंजन से पॉवर की हुई ये कार 563 बैक हॉर्स पॉवर का मैक्सिमम पॉवर और 760 नैनोमीटर का फ़ोर्स जनरेट करती है। ये कार मात्र 5.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर दौड़ सकती है, जिस वजह से ये बेस्ट ऑफ-रोड व्हीकल में से एक है। इस कार में 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, AMG राइड कंट्रोल स्पोर्ट्स सस्पेंशन, स्लाइडिंग सनरूफ और कई सारे फीचर्स हैं। इसकी कीमत 1.66 करोड़ रुपये के करीब है।
ये कार राज्यसभा सांसद जया बच्चन दिल्ली में होने पर यूज करती हैं। इस लग्जरी कार में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और बारिश को सेंस करने वाले वाइपर्स हैं। इस कार की कीमत 40 लाख के आसपास है।
इस कूप कार को पॉलिटिशियन अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट किया था। ये कार काफी खूबसूरत है, जिसे न्यू 6.0 लीटर W12 इंजन से पॉवर किया है। इसमें फास्ट गियर चेंज के लिए 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन भी है। ये कार 0 से 60 mph की स्पीड पर 3.6 सेकंड में जा सकती है।
फिलहाल, ये बात तो साफ़ है कि, बच्चन फैमिली को कार्स का काफी शौक है। तो इनमें से कौन सी कार आपकी फेवरेट है? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।