By Rinki Tiwari Last Updated:
सिंगर बी प्राक (B Praak) और उनकी पत्नी मीरा बच्चन (Meera Bachan) अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने जन्म के दौरान अपने नवजात बेटे को खो दिया था। जून 2022 में बी प्राक ने अपने प्रशंसकों के साथ दिल दहला देने वाली खबर साझा की थी और मीडिया से उन्हें शोक करने के लिए गोपनीयता देने का अनुरोध किया था, जिसके कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी मीरा ने भी अपने बच्चे को खो देने का दर्द बयां किया था।
15 जून 2022 को बी प्राक ने एक पिक्चर नोट के जरिए अपने बेटे के निधन का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि, डॉक्टर ने आखिरी समय तक उनके बच्चे को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि, अपने बच्चे को खोने के बाद वह बहुत टूट गए हैं। अब उन्होंने एक भावुक नोट के जरिए अपने बच्चे के नाम का खुलासा किया है और एक बार फिर बेबी को खोने का दर्द जाहिर किया है।
(ये भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नीदरलैंड में मना रहीं वेकेशन, शेयर किया रोमांटिक वीडियो)
13 जुलाई 2022 को बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक परी की तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने अपने बच्चे फ़ज़ा के लिए एक नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “मैंने कभी तुम्हारा रोना नहीं सुना, मैंने कभी तुम्हारी खूबसूरत आंखों को नहीं देखा। मैंने कभी तुम्हारे कोमल त्वचा को नहीं छुआ, मैंने तुम्हारी मासूम मुस्कान को कभी नहीं देखा, मैंने कभी तुम्हारे पैरों को चलाते हुए नहीं देखा, लेकिन तुम मेरे फरिश्ते बेटे हो और तुम तब तक हमेशा याद किए जाओगे, जब तक हम फिर से तुमसे मिल ना लें। मेरा बेटा फज़ा।”
कुछ समय पहले बी प्राक की पत्नी मीरा ने जाहिर किया था कि, वह अपने बच्चे को कितना मिस कर रही हैं। उन्होंने नोट शेयर करते हुए लिखा था, “मेरे लिए सबसे कठिन चीजों में से एक वह दिन था, जब एक एंजल तुम्हें स्वर्ग में ले गई थी। आप हमेशा मेरे दिल और आत्मा, मेरे छोटे दिल की धड़कन, मेरे खून और मांस, मेरे बच्चे रहेंगे। आप मेरे होने और जीने का कारण हैं। आपने मुझे दूसरा जीवन दिया और इतना पीछे छोड़ दिया। पवित्रता का संकेत, आपके हमारे आसपास होने का संकेत, आपका संकेत हर दिन मुझे बता रहा है कि, मां आप सबसे मजबूत हैं और मैं आप में हमेशा के लिए हूं।”
(ये भी पढ़ें- 'कॉफी विद करण 7' में आलिया ने उड़ाया सैफ के बेटे इब्राहिम का मजाक, तो यूजर्स ने लगाई फटकार)
फिलहाल, हम प्रार्थना करते हैं कि, उन्हें इस दर्द से उबरने की हिम्मत मिले।