By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड इंडस्ट्री ग्लैमर, चकाचौंध, विवाद, अफेयर्स और लिंकअप व ब्रेकअप के लिए मशहूर है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि ऐसा कोई भी अभिनेता या अभिनेत्री नहीं है, जिसका अपने करियर में किसी के साथ नाम ना जुड़ा हो। बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) के साथ भी ऐसा ही है।
37 वर्षीय इस अभिनेत्री ने फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म 'डोर' में उनके अभिनय कौशल को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब सराहा। वह 20 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और इसलिए फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। तो, आइए यहां हम आपको आयशा टाकिया की लव लाइफ से रूबरू कराते हैं।
आयशा टाकिया का जन्म 10 अप्रैल 1986 को मुंबई में एक हिंदू पिता और एक मुस्लिम मां के घर हुआ था। 15 साल की कम उम्र में आयशा ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और अगर आप 90 के दशक में बच्चे रहे हैं, तो आपने उन्हें सिंगर फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो 'मेरी चूनर उड़-उड़ जाए' में देखा होगा।
आयशा 'आई एम ए कॉम्प्लान बॉय, आई एम ए कॉम्प्लान गर्ल' कमर्शियल एड से चर्चा में आई थीं। कॉम्प्लान बॉय कोई और नहीं बल्कि अभिनेता शाहिद कपूर थे। मॉडलिंग और विज्ञापनों के बाद आयशा ने आखिरकार 2004 में 18 साल की उम्र में फिल्म 'टार्ज़न: द वंडर कार' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। आखिरी फिल्म जिसमें आयशा को देखा गया था, वह साल 2011 की हिंदी फिल्म 'मोड' थी।
हमने पहले ही बताया कि अगर आप ग्लैमर इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते या रखती हैं, तो आपका नाम किसी ना किसी से जुड़ना लाजमी है। तो आइए आपको आयशा के अफेयर्स के बारे में बताते हैं।
भले ही आयशा टाकिया ने अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चुप्पी साधे रखी, लेकिन आखिरकार सभी को उनके पहले बॉयफ्रेंड के बारे में पता है। वो कोई और नहीं, बल्कि अभिनेत्री मनीषा कोइराला के भाई सिद्धार्थ कोइराला थे। वे कब और कहां मिले, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन आयशा के डेब्यू से पहले वे पहली बार एक-दूसरे से जरूर मिले थे।
बाद में एक साक्षात्कार में आयशा से फिल्म 'टार्ज़न' में वत्सल सेठ के साथ किस के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने खुलासा किया था कि उनके लिए फीलिंग्स डेवलप करने का कोई मौका नहीं था, तब तक वह पहले से ही सिद्धार्थ के साथ रिश्ते में थीं।
उसी इंटरव्यू में आयशा ने यह भी खुलासा किया था कि वह और सिद्धार्थ अलग हो चुके हैं। उन्होंने पहले भी ब्रेकअप किया था और अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया था, लेकिन इस बार सुलह का कोई मौका नहीं मिला। कथित तौर पर वे दो-तीन साल तक साथ रहे और अलग होने के बाद भी दोस्त बने रहे।
जी हां, उस समय की अफवाहों के अनुसार, आयशा टाकिया का एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल के साथ भी संबंध था। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सिद्धार्थ से ब्रेकअप के बाद आयशा अश्मित की बाहों में चली गई थीं। साल 2005 में अश्मित व रिया सेन का एक वीडियो वायरल हुआ था और लोग कयास लगाने लगे थे कि दोनों के बीच कुछ पक रहा है। इससे आयशा को गुस्सा आ गया और उन्होंने अश्मित से अलग होने का फैसला ले लिया था।
एक्ट्रेस तब्बू की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
साल 2005 में ही आयशा टाकिया ने मुंबई में फरहान आज़मी के रेस्तरां का दौरा करना शुरू कर दिया। दोनों के पिता लंबे समय से दोस्त थे, इसलिए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि फरहान और आयशा एक-दूसरे को पहले से जानते हों। फरहान के रेस्तरां में उनका आना-जाना लगातार बढ़ता गया और वास्तव में 2005 के अंत तक दोनों एक साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई देने लगे।
दरअसल, उस वक्त एक इंटरव्यू में फरहान ने स्वीकार किया था कि वह आयशा को डेट कर रहे थे और वह सिद्धार्थ के साथ उनके पिछले रिश्ते के बारे में भी जानते थे। एक बार अपने होने वाले पति फरहान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आयशा ने कहा था, "वह विनम्र और बहुत मेहनती हैं। वह अपने बिजनेस में खुश रहते हैं। वह जानते हैं कि एक अच्छा दोस्त और उससे भी बढ़कर एक अच्छा पति कैसे बनना है।"
तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरहान और आयशा ने दिसंबर 2008 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। उनके परिवार एक-दूसरे को जानते थे, इसलिए उनकी सहमति लेना कोई समस्या नहीं थी, लेकिन 2008 के खतरनाक मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण उन्हें अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी थी और आखिरकार 01 मार्च 2009 को फरहान आजमी और आयशा टाकिया एक-दूसरे के पति-पत्नी बन गए।
23 साल की उम्र में शादी करने के अपने फैसले के बारे में आयशा ने एक बार एक मीडिया पोर्टल से कहा था, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 23 साल की उम्र में शादी कर लूंगी, लेकिन जीवन के बारे में यही मजेदार बात है। आप नहीं जानते कि अगले कोने पर आपका क्यों इंतजार हो रहा है। फरहान के साथ होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। फिल्मों में आने से पहले मैं पेंटिंग करती थी, किताबें पढ़ती थी और बहुत कुछ करती थी, लेकिन मेरे एक्टिंग कमिटमेंट्स की वजह से वे पीछे हट गए। अब मैं इन सब में वापस आ गई हूं और मुझे यह पसंद है।"
एक अन्य साक्षात्कार में अपनी शादी पर कमेंट करते हुए आयशा ने कहा था, “मुझे लगता है कि टर्निंग पॉइंट मेरी शादी होनी चाहिए, क्योंकि यह मेरे जीवन में एक कदम आगे थी। यह वास्तव में अब तक की एक खूबसूरत यात्रा रही है।”
06 दिसंबर 2013 को आयशा और फरहान ने अपने बेटे मिकाइल आज़मी को जन्म दिया। नवजात शिशु के उनके जीवन में आने पर उनका परिवार पूरा हो गया। मिकाइल को जन्म देने के बाद आयशा ने काम से एक लंबा ब्रेक ले लिया। हालांकि, 2016 में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह वापसी करना चाहती हैं और सेट पर होने के जादुई पलों का आनंद लेना चाहती हैं। खैर! अभी तक वह बड़े पर्दे पर नहीं दिखी हैं।
सुष्मिता सेन की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आयशा टाकिया की लव लाइफ और फरहान आज़मी के साथ उनकी शादी के बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।