By Shivakant Shukla Last Updated:
एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों 2001 में शादी के बंधन में बंधे। कपल के दो बेटे शौर्यमन और सत्येन्द्र हैं। अपने हालिया साक्षात्कार में अभिनेता ने अपनी लव स्टोरी के बारे में कुछ दिलचस्प डिटेल्स शेयर किए।
'द लल्लनटाप' से बात करते हुए आशुतोष राणा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। उन्होंने साझा किया कि उन्हें निर्देशक रवि राय से रेणुका शहाणे का नंबर मिला था, जिन्होंने उन्हें उनके साथ बात करने के बारे में जानकारी भी दी थी। अभिनेता को यह भी सलाह दी गई थी कि वह 9 बजे के बाद रेणुका को फोन करें।
आशुतोष के शब्दों में, ''मैंने उन्हें रात 10 बजे फोन किया, वह भी उनके मोबाइल पर और हमने 1:30 घंटे तक बात की। अगले दिन मैंने उन्हें रात 11 बजे फोन किया और हमने फिर से बात की। हम कभी नहीं मिले, लेकिन हम फोन पर दोस्त बन गए। हमारी दोस्ती बढ़ती गई। हम दिन में तीन बार बात करने लगे। एक और बात, उन्हें कविता बिल्कुल पसंद नहीं है और मुझे कविता पसंद है।''
एक्टर ने आगे कहा, ''अगर मैं प्रपोज करूं और उनकी तरफ से कुछ न हो तो मैं दोस्ती भी खो दूंगा और मैं उन्हें अपने दोस्त के रूप में खोना नहीं चाहता था। पहली बार मैंने प्यार के बारे में एक कविता लिखी और उसे मैंने उन्हें सुनाया। उन्होंने कहा, 'सुनो राणा जी, मुझे लगता है कि मुझे आपसे प्यार हो गया है।' मैंने कहा, 'ठीक है, आप आइए, हम बैठेंगे और बात करेंगे।' हम शादी नहीं करना चाहते थे। हम दोस्त के रूप में कमिटेड रहना चाहते थे। मैंने सोचा था कि शादी के बाद मैं बदल जाऊंगा, लेकिन सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ।''
'मिड-डे' के साथ एक पुराने इंटरव्यू में रेणुका ने खुलासा किया था कि उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने एक बार कहा था कि आशुतोष राणा के साथ उनकी शादी एक महीने भी नहीं टिक पाएगी। सभी इस शादी से आशंकित थे, क्योंकि आशुतोष का पारिवारिक बैकग्राउंड बिल्कुल अलग था। जहां रेणुका महाराष्ट्र से थीं, वहीं आशुतोष मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले थे। उनका परिवार भी बहुत बड़ा था। अभिनेत्री ने कहा था, ''उनके परिवार वाले इस बात को लेकर चिंतित थे कि वह उनकी संस्कृति को अपना पाएंगी या नहीं।''
चूंकि यह रेणुका शहाणे की दूसरी शादी थी, इसलिए आशुतोष राणा से शादी करने से पहले उन्हें बहुत सावधान रहना पड़ा। रेणुका को लगता था कि उनकी दूसरी शादी एक जुआ है। उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें यकीन नहीं था कि यह शादी टिकेगी या नहीं।
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि आशुतोष से पहले रेणुका की शादी विजय केनकरे से हुई थी। वह मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक मशहूर लेखक और निर्देशक थे। विजय और रेणुका का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। शादी के कुछ समय बाद ही उनका तलाक हो गया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विजय नहीं चाहते थे कि रेणुका मराठी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा कहीं और काम करें। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि विजय के अहंकार के कारण दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी।
रेणुका शहाणे ने 2001 में आशुतोष राणा से शादी की। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं। शादी के बाद रेणुका ने आशुतोष के परिवार के सभी रीति-रिवाजों और परंपराओं को अपनाया। उन्होंने अपनी पहली शादी से बहुत कुछ सीखा था, इसीलिए उन्हें आशुतोष और उनके परिवार के साथ घुलने-मिलने में बहुत कम समय लगा। हालांकि, रेणुका और आशुतोष ने सभी अटकलों को गलत साबित कर दिया है और यह जोड़ी दो दशकों से अधिक समय से एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है।
फिलहाल, आपको आशुतोष राणा और रेणुका की लव स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।