By Pooja Shripal Last Updated:
अरुणा ईरानी (Aruna Irani) 60-70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। एक जमाना था, जब लोग उनकी खबूसरती और दिलकश अदाओं के दीवाने थे। वह जब भी पर्दे पर आती थीं, देखने वालों की धड़कनें रुक जाया करती थीं। हालांकि, एक समय वह भी आया, जब मशहूर कॉमेडियन-एक्टर महमूद के साथ शादी की अफवाहों की वजह से फिल्म मेकर्स ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया था।
बॉलीवुड में अरुणा ईरानी ने महज 9 साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘गंगा जमुना’ थी। अब तक एक्ट्रेस 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अनिल कपूर की फिल्म 'बेटा' में निभाया गया उनका वह निगेटिव किरदार आज भी याद किया जाता है। इसके लिए उन्हें 'फिल्मफेयर' अवॉर्ड भी मिला था। अरुणा उस जमाने में अपनी अदायगी से कई बड़े मेल विलेन्स को टक्कर दिया करती थीं।
अरुणा ईरानी ने 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में बताया है कि कैसे स्वर्गीय कॉमेडियन एक्टर महमूद के साथ शादी की अफवाह ने उनके करियर पर विराम लगा दिया था। यह दादा कोंडके थे, जिन्होंने उन्हें एक फिल्म के लिए एक गीत की पेशकश की और इस गीत ने उनकी फिल्मों में वापसी की राह बनाई। इसके बारे में बात करते हुए अरुणा ईरानी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कैसे शुरू हुई कि महमूद साहब ने मुझसे शादी कर ली है। कोई भी निर्माता मेरे साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था।"
अरुणा ईरानी की कॉमेडियन महमूद से शादी की अफवाह ने अभिनेत्री को लगभग बिना काम के छोड़ दिया और उन्होंने बताया कि कैसे ये अफवाहें उनके करियर के लिए एक बड़ी समस्या बन गई थीं। अरुणा ने आगे कहा, "तब दादा कोंडके ने मुझे अपनी मराठी फिल्म 'अंधाला मारतो डोला' में एक गाने की पेशकश की थी। इस तरह मैंने फिर से काम करना शुरू किया। मैं गाने के लिए 'आशा स्टूडियो' में शूटिंग कर रही थी, जब मैं राजकुमार कोहली से मिली, जो वहां शूटिंग कर रहे थे। उन्हें मुझे देखकर आश्चर्य हुआ और पूछा, 'अरे अरुणा तू काम कर रही है?' मैंने कहा हां, मैं काम कर रही हूं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा तूने शादी कर ली, तो तू अब काम नहीं करती।'
(ये भी पढ़ें- सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा के नाम से चिढ़ाया, कहा- 'शादी मुबारक हो..')
अरुणा ईरानी ने भले ही अपने करियर की शुरुआत छोटी भूमिकाओं से की थी, लेकिन एक समय ऐसा था, जब वह बड़ी भूमिकाएं निभाने में भी सक्षम थीं। करियर में ब्रेक लगने के बाद जब एक्ट्रेस ने वापसी की, तो उन्होंने सिर्फ लीड रोल मिलने की परवाह नहीं की और काम करना जारी रखा। उन्होंने बताया, "जब मैंने अफवाहों को क्लियर किया और मुझे फिर से काम मिलना शुरू हो गया, तो मैंने केवल लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने की परवाह नहीं की। मैं काम करती रही।''
(ये भी पढ़ें- टीना अंबानी और अनिल अंबानी ने केदारनाथ-बद्रीनाथ के किए दर्शन, समधन नीलम शाह भी दिखीं साथ)
वैसे, अरुणा ईरानी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार डांस स्किल्स के लिए जाना जाता है। 'बेटा', ‘फर्ज’ (1967), ‘उपकार’ (1967), ‘आया सावन झूम के’ (1969), और ‘कारवां’ (1971) जैसी फिल्मों में काम करने के अलावा, उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो आज भी सदाबहार हैं। इनमें ‘थोड़ा रेशम लगता है’, ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘मैं शायर तो नहीं’ जैसे शानदार और एवरग्रीन गाने शामिल हैं। अरुणा ने साल 1990 में कुकू कोहली से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।
(ये भी पढ़ें- कुकू कोहली ने अरुणा ईरानी संग दूसरी शादी पर की बात, बताया- कैसे मैनेज करते हैं दो परिवार)
फिलहाल, अरुणा के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।