मां मोना शौरी की 10वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर, लिखा रुला देने वाला नोट

अपनी मां मोना शौरी कपूर की 10वीं पुण्यतिथि पर अभिनेता अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर ने उन्हें याद किया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

मां मोना शौरी की 10वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर, लिखा रुला देने वाला नोट

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर (Mona Shourie Kapoor) ने 25 मार्च 2012 को हैदराबाद में आखिरी सांस ली थी। उनके बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) अपनी मां के बेहद करीब थे। अर्जुन और अंशुला अक्सर अपनी मां को याद करते हैं।

Mona Shourie Kapoor

साल 2012 में बीमारी के चलते मोना शौरी का निधन हो गया था, जिससे उनके दोनों बच्चों के जीवन में एक खालीपन आ गया था। पहले, उनके माता-पिता का अलगाव और फिर उनकी मां की मृत्यु ने अर्जुन कपूर और उनकी छोटी बहन अंशुला को तबाह कर दिया था। हालांकि, समय ने सभी घावों को पूरा कर दिया है और अब अर्जुन अपनी सौतेली बहनों के साथ भी अच्छा संबंध रखते हैं।

(ये भी पढ़ें- जब शादीशुदा बोनी कपूर को श्रीदेवी से हुआ था प्यार, एक्स वाइफ के सामने ऐसे किया था इजहार)

Arjun Kapoor with mother and sister

मोना के निधन के 10 साल पूरे होने पर अंशुला ने अपनी मां को याद किया है और अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। फोटो में मोना बेड पर बैठकर कुछ पढ़ रही हैं, जबकि अंशुला मां के बगल में बैठकर खाने का लुत्फ उठा रही हैं। वहीं, अर्जुन कपूर जमीन पर बैठकर खाना खा रहे हैं। इस प्यारी फैमिली पिक्चर को शेयर करते हुए अंशुला ने एक बेहद भावुक नोट लिखा है।

Arjun Kapoor with sister Anshula and Mother Mona

उन्होंने लिखा, “आज उन दिनों में से एक है, जब मैं वास्तव में बिस्तर से उठना नहीं चाहती। मुझे यह याद आती है। मुझे हमारी याद आती है। मुझे उन रोजमर्रा की सांसारिक चीजों की याद आती है, जो हमने एक साथ कीं। मुझे हमारे साथ रहने की याद आती है। मुझे आपके बिस्तर पर क्रॉस लेग्ड बैठना, रात का खाना खाना और टीवी देखना बहुत याद आता है। मुझे आपके कानों से घंटों तक नॉन-स्टॉप बात करने की याद आती है। मुझे आपके काम से घर आने का इंतजार करना याद आ रहा है, ताकि हम अपने दिनों के बारे में बात कर सकें।”

अंशुला ने आगे लिखा, “मुझे आपकी याद आ रही है कि, कैसे आप भाई और मुझे बहस करना बंद कराती थीं। मुझे आपके साथ नैचुरल आइसक्रीम खाने की याद आ रही है। मुझे याद आता है, जब मुझे सनस्क्रीम लगाना याद दिलाती थीं। मुझे आपके साथ चुटकुलों पर हंसने की याद आती है। मुझे आपके साथ सपने देखने की याद आती है। मैं आपके उस प्यार को मिस करती हूं, जो मुझे कंबल की तरह लपेटे रखती है। जब भी आप मुझ पर हंसती थीं, मुझे ऐसा महसूस होता था।”

Arjun Kapoor's Mother Mona

अंशुला ने अपने नोट में कहा, “मुझे याद है कि, मेरे बगल में आपके साथ मैंने कितना सुरक्षित और प्यार महसूस किया। मुझे आपके आवाज़ की याद आती है, मुझे आपके हग की याद आती है, मुझे आपके सिर पर हाथ रखने वाले पल की याद आती है, आपकी उंगलियां मेरे बालों में दौड़ती हैं। आप मेरी असली व्यक्ति थी, इससे पहले कि, मैं इसका सही अर्थ समझ पाती। आज से 10 साल पहले हमारी दुनिया, जैसा कि हम जानते थे, बिखर गई और उसका अस्तित्व समाप्त हो गया। आज से 10 साल पहले मैंने आखिरी बार आपका हाथ थामा था। आई मिस यू मां। क्या आप महसूस कर सकती हो कि, मैं आपको याद कर रही हूं।”

Mona Shourie and Anshula Kapoor

वहीं, अर्जुन कपूर ने भी अपनी मां को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नन्हे अर्जुन अपनी मां के साथ आसमान की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है, “वहां हम फिर मिलेंगे मां। वहां से जहां आप अंश (अंशुला) और मुझे देखती हैं। मुझे आपकी याद आती है। मैं आपको फिर से देखने, आपके द्वारा एक बार फिर से पकड़ने, आपकी फिर से आवाज सुनने, आपको हंसते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं आपको जल्द ही देखूंगा। 10 साल पहले जब मैंने आपको आखिरी बार देखा था। इस जीवन में सब कुछ बेइमानी और व्यर्थ है। सफलता, असफलता, अच्छा, बुरा, वे सभी मुझे याद दिलाते हैं कि, आप यहां नहीं हैं। जीवन अनुचित है। यह निर्दयी है। आपके बलिदानों का भुगतान देखने के लिए आपको जल्दी ले जाया गया।”

Arjun Kapoor with mother Mona

(ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की बहन के शादी में अपनी मां और बहन के साथ ऐसे पहुंचे थे अर्जुन कपूर, देखें फोटो)

अर्जुन कपूर ने आगे कहा, “हर कोई मेरे चेहरे को देखता है और कहता है कि, मैं पर्याप्त मुस्कुराता नहीं हूं लेकिन उन्हें कैसे बताऊं कि, मेरी मुस्कान ने मुझे 10 साल पहले छोड़ दिया। आप के बिना एक सामान्य बच्चे की तरह काम नहीं कर सकता। मैं बस ठीक नहीं हो पा रहा हूं। वैसे भी आज के लिए मेरे शेखी बघारने के लिए पर्याप्त है। आज एक बकवास दिन है, कल बेहतर या बुरा हो सकता है, लेकिन मेरे पास नहीं हैं, जो मुझे इससे डील करने में मदद करें। मुझे बस इसे अपने दम पर लड़ना होगा और आशा है कि, आप ऊपर से देख रही होंगी और अपने योद्धा अर्जुन पर गर्व करेंगी।”

(ये भी पढ़ें- ज​ब श्रीदेवी के प्यार में 'पागल' होकर बोनी कपूर ने छोड़ दिया था पहली पत्नी और बच्चों का साथ)

फिलहाल, हम भी मोना शौरी को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।

BollywoodShaadis