मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह की मां का हुआ निधन

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह की मां का आज यानी 20 मई 2021 को निधन हो गया है। बीते दिनों, सिंगर की मां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, लेकिन वह 17 मई 2021 को ठीक हो गई थीं।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह की मां का हुआ निधन

साल 2020 की तरह 2021 में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस की चपेट में रोजाना लाखों लोग आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है। इतना ही नहीं, बॉलीवुड और इंडस्ट्री से भी आए दिन दुखभरी खबरें आ रही हैं। इस कोरोना काल में जादुई सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अरिजीत सिंह की मां का निधन हो गया है। बीते दिनों, वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिससे वह ठीक हो गई थीं। उन्होंने 20 मई 2021 को अंतिम सांस ली, जिसके बाद अब तमाम सेलेब्स से लेकर आम लोग तक सिंगर की मां को श्रद्धंजलि दे रहे हैं।

singher abhijit

दरअसल, अरिजीत सिंह की मां बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके चलते उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 17 मई 2021 को सिंगर की मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी और वह पूरी तरह ठीक हो गई थीं। लेकिन इसके बाद उन्हें सेरिब्रल स्ट्रोक आया, जिसकी वजह से उन्होंने गुरुवार सुबह इस दुनिया व अपने बेटे को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

(ये भी पढ़ें: अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी ने 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी की सेलिब्रेट, वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हुआ कपल)

abhijit singh

बता दें कि, 6 मई 2021 को एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सिंगर की मां के लिए ब्लड डोनर की मांग की थी। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने बंगाली भाषा में लिखा था कि, 'अरिजीत सिंह की मां के लिए A- ब्लड की जरुरत है। वो Amri Dhakuria में एडमिट हैं।' स्वास्तिका के इसी पोस्ट के जरिए ये जानकारी सामने आई थी, कि अरिजीत सिंह की मां काफी हालत काफी ज्यादा सीरियस है। इसके अलावा, फिल्म मेकर श्रीजित मुखर्जी ने भी आगे आकर लोगों से अरिजीत सिंह की मदद करने की रिक्वेस्ट की थी।

(ये भी पढ़ें: शहनाज गिल की चंपी करते दिखे भाई शहबाज गिल, एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी वीडियो)

actress swastika

अरिजीत सिंह ने किया था लोगों से निवेदन

वहीं, स्वास्तिका के पोस्ट के बाद अरिजीत सिंह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘इस वक्त जो लोग मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। उनसे मेरा निवेदन है कि, प्लीज अति ना करें सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने अरिजीत सिंह का नाम देख लिया है। जब तक हम हर इंसान की इज्जत नहीं करना सीखेंगे, तब तक हम इस आपदा से नहीं निकल पाएंगे। मैं उन लोगों का आभारी हूं, जो मुझ तक पहुंचे और मदद करने की कोशिश की है। लेकिन प्लीज याद रखें कि हम सभी इंसान हैं और हर इंसान ही हमारी प्राथमिकता है।’

(ये भी पढ़ें: 'पांड्या स्टोर' फेम अक्षय खरोदिया ने गर्लफ्रेंड संग शादी की पोस्टपोन, लेटेस्ट इंटरव्यू में बताई वजह)

अरिजीत सिंह का करियर

अरिजीत सिंह के करियर पर नजर डालें तो, सिंगर ने साल 2005 में म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने सबसे पहले सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ के गाने 'तुम ही हो' से मिली थी। इस गाने को फैंस आज भी पसंद करते हैं। इसके बाद सिगंर ने फिल्मी दुनिया को कई हिट गाने दिए हैं, जिसमें 'कबीरा', 'सुनो ना संगमरमर', 'मस्त मस्त', 'हमदर्द' जैसे कई गानें शामिल हैं। इसके अलावा, सिंगर ने बंगाली गानों में भी अपनी आवाज दी है। अरिजीत सिंह अपनी जादुई आवाज के दम पर नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।

arijit

फिलहाल, हम भी अरिजीत सिंह की मां की श्रद्धांजलि देते हैं और उम्मीद करते हैं कि, सिंगर जल्द से जल्द अपने इस दुख से बाहर निकलें। 

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis