By Vidushi Gupta Last Updated:
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की स्टार लाइफ को पसंद करने वालों में से कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो एक्टर्स को उनके प्रोफेशनल या पर्सनल फ्रंट के लिए ट्रोल करने और उन्हें लताड़ने के तरीके ढूंढते हैं। साल 2017 में जब एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और उनके पति व एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) का तलाक हुआ था, तो कपल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हाल ही में, अरबाज खान ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इस बारे में बात की है।
पहले ये जान लीजिए कि, मलाइका और अरबाज ने अपनी 19 साल की शादी को साल 2017 में खत्म कर दिया था। तलाक से लेने से पहले दोनों एक साल से अलग रह रहे थे। कपल के तलाक की खबर ने फैंस को काफी हैरान कर दिया था। दोनों का एक बेटा अरहान खान है, जिसकी मलाइका और अरबाज मिलकर परवरिश कर रहे हैं। अरबाज से तलाक के बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था, वहीं अरबाज इटेलियन एक्ट्रेस व डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।
(ये भी पढ़ें: सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को किया खारिज, वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई)
अब आपको बताते हैं अरबाज के इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, ‘बॉलीवुड बबल’ संग बातचीत में अरबाज ने कहा, “शायद फैंस या फॉलोअर्स जो किसी एक कपल को पसंद करते हैं, वो उन्हें ज्यादातर साथ में देखना चाहते हैं। और ऐसा हाल ही में आमिर के साथ भी हुआ है। तलाक होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि, हम बुरे लोग हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि, उनके तलाक के समय एक्टर को फालतू में ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन उस समय आगे बढ़ना और उन्हें इग्नोर करना उचित था। अरबाज ने कहा, “यह एक व्यर्थ व्यायाम है, जो वे करते हैं। क्या आप (ट्रोलर्स) वास्तव में सोचते हैं कि, जितना अधिक आप कुछ कहेंगे, उतनी चीजें बदल जाएंगी?"
(ये भी पढ़ें: 'फैमिली मैन' फेम प्रियामणि की पति मुस्तफा राज संग शादी को पहली पत्नी ने बताया अवैध, कही ये बात)
इसके अलावा, अरबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को लेकर कमेंट्स के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “सबसे पहले, उन्हें एक व्यक्ति की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं उन इन्फ्लुएंसर्स के नाम नहीं लूंगा, जो अक्सर उनके लिए ‘अरबाज खान की गर्लफ्रेंड’ लिखते हैं। उनकी एक अपनी पहचान है। आप उन्हें ‘अरबाज खान की गर्लफ्रेंड’ पुकारना जारी नहीं रख सकते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। वो बस मौजूदा समय में मेरी जिंदगी में हैं, लेकिन ये उनकी पहचान नहीं है।”
अरबाज ने कहा, “ये ऐसा है, जैसे आप जब मेरे बारे में लिखते हैं और मुझे ‘सलीम खान का बेटा’ या ‘सलमान खान का भाई’ कहकर पुकारते हैं। क्यों? आप ऐसा एक पॉइंट से आगे क्यों करते हैं? सबको उनका स्पेस और उनकी पहचान देनी चाहिए, और उन्हें ये चीज पसंद आएगी।”
(ये भी पढ़ें: लवी सासन ने शेयर कीं अपनी गोद भराई रस्म की तस्वीरें, पति कौशिक के लिए लिखा प्यार भरा नोट)
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, अरबाज ट्रोलिंग को दरकिनार करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं। तो आपकी एक्टर के इंटरव्यू के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।