By Shivakant Shukla Last Updated:
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट फिल्म मेकर्स में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फेमस फिल्में बनाकर लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। बता दें कि अनुराग ने साल 2003 में फिल्म 'पांच' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।
बाद में उन्होंने 'कैनेडी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'दोबारा', 'देव.डी', 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल', 'लस्ट स्टोरीज', 'सत्या', 'मनमर्जियां', 'मसान', 'बॉम्बे टॉकीज' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया। हाल ही में, फिल्म निर्माता ने अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की और अपनी पूर्व पत्नियों आरती बजाज व कल्कि कोचलिन के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया।
'ज़ूम' के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने अपनी पूर्व पत्नियों आरती बजाज और कल्कि कोचलिन के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की। फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि वह अपनी पूर्व पत्नियों के दोस्त हैं। अनुराग ने कहा कि समय के साथ उन्हें अपनी पिछली गलतियों का एहसास हुआ और इससे तीनों को पॉजिटिव रिश्ता बनाए रखने में मदद मिली।
इसके बारे में और विस्तार से बताते हुए अनुराग ने कहा, "जब हम यंग थे, हमने गलतियां कीं। हम इतने मैच्योर हैं कि अपनी गलतियों को स्वीकार कर सकते हैं और अपनी गलतियों पर बात कर सकते हैं। होता है, अभी भी कुछ पेंडिंग निकल आता है। खैर, हम दोस्त हैं।"
आगे अनुराग ने बताया कि उनकी पहली पत्नी आरती आज भी उनके काम में मदद करती हैं। निर्देशक ने कहा कि उनकी पूर्व पत्नियों के साथ उनके रिश्ते में कड़वाहट समय के साथ कम हो गई है। यह बताते हुए कि कैसे पूरी ईमानदारी के साथ एक-दूसरे से बात करने की उनकी क्षमता ने दूरियों को पाट दिया है और उन्हें चीजों को अधिक मैच्योरिटी से समझने में मदद की है।
अनुराग ने कहा, "आरती अभी भी मेरा काम एडिट करती हैं, उनको कभी भी गुस्सा आ सकता है, लेकिन हम पहले दोस्त हैं। यही बात कल्कि के साथ भी सच है। एक उम्र होती है, जब हम इनमैच्योर होते हैं, अंधे होते हैं, लेकिन फिर एक समय आता है, जब हम बन जाते हैं मैच्योर होते हैं और चीजों को समझते हैं। जब तक हम एक-दूसरे से ईमानदारी से बात नहीं करते, तो वह कड़वाहट ज्यादा समय तक बनी रहती। कड़वाहट केवल उन जोड़ों के बीच होती है, जो एक-दूसरे से ईमानदारी से बात नहीं करते।''
इससे पहले, 'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए अपने एक इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप से अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की थी। उसी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया कि तलाक के बाद के शुरुआती साल उनके लिए आसान नहीं थे। कल्कि ने यहां तक कहा था कि समय के साथ वे दोस्त बन गए थे, लेकिन जब वे अलग हुए तो ऐसा नहीं था।
यह बताते हुए कि कैसे उन्होंने अपने जीवन की समस्याओं से निपटने और उनसे उबरने के लिए बहुत सारी थेरेपी ली, कल्कि ने कहा था, "इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हमारे तलाक के बाद पहले कुछ वर्षों तक हम उस तरह के दोस्त नहीं बन सके, जैसे हम आज हैं। हमें उस अलग समय की ज़रूरत थी। बेशक, हमने वह समय लिया और मैंने निश्चित रूप से बहुत सारी थेरेपी ली और अब क्या हो गया, सात-आठ साल? यह एक लंबा समय हो गया है, इसलिए अब यह ठीक है।"
अनुराग कश्यप ने 1997 में फिल्म एडिटर आरती बजाज से शादी की थी और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आलिया कश्यप है। हालांकि, साल 2009 में वे दोनों अलग हो गए। बाद में अनुराग कश्यप ने 2011 में अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के साथ शादी रचाई, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया। हालांकि, अलग होने के बाद भी फिल्म निर्माता अपनी पूर्व पत्नियों के साथ संपर्क में रहते हैं और उनके साथ मधुर संबंध साझा करते हैं।
जब अनुराग कश्यप ने पूर्व पत्नियों संग शेयर की थी तस्वीर, यूजर्स बोले- 'पत्नियां इनके लिए मजाक हैं'... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अनुराग कश्यप द्वारा अपनी पूर्व पत्नियों आरती बजाज और कल्कि कोचलिन के साथ संबंधों पर किए गए खुलासे के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।