By Vidushi Gupta Last Updated:
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस माधवी गोगटे (Madhavi Gogate), जिन्होंने शो में रुपाली गांगुली की मां का किरदार निभाया है, उनका 21 नवंबर 2021 को निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, माधवी कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि, कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिग्गज एक्ट्रेस को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और वो रिकवरी की राह पर थीं। लेकिन अचानक से उनकी हालत बिगड़ी और माधवी ने बीती दोपहर अपनी अंतिम सांस ली।
उनकी मौत के बाद एक्ट्रेस की को-स्टार रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “कितना कुछ अनकहा छूट गया। सदगति माधवी जी।”
(ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने शादी की फोटोज शेयर कर पति राज के लिए लिखा खास नोट, याद किया अपना वादा)
दिग्गज एक्ट्रेस और माधवी की दोस्त नीलू कोहली ने भी उनके लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया और लिखा, “माधवी गोगटे, मेरी डियर फ्रेंड...नहीं...मैं इस बात पर यकीन नहीं कर सकती कि, आपने हमें छोड़ दिया है...टूटा हुआ दिल @gogatemadhavi आप जाने के लिए काफी यंग थीं...ये कोविड। P.S- काश मैं वो फोन उठाकर आपसे बात कर लेती, जब आपने मेरे मैसेज का रिप्लाई नहीं किया था। अब मैं सिर्फ अफसोस कर सकती हूं।”
माधवी 58 साल की थीं और उनकी मौत मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में हुई। उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में कई सराहनीय रोल निभाए हैं। उन्हें मराठी फिल्म ‘घनचक्कर’ से फेम मिला था। उनके पॉपुलर धारावाहिकों में ‘भ्रमाचा भोपाला’ और ‘गेला माधव कुनिकडे’ शामिल हैं।
(ये भी पढ़ें: आदित्य सील ने गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन से की शादी, सामने आया वरमाला का वीडियो)
उन्होंने हाल ही में, सीरियल ‘तुजा मज़ा जमते’ से मराठी टीवी में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने कई हिंदी टीवी शोज जैसे ‘कोई अपना सा’, ‘ऐसा कभी सोचा न था’ और ‘कहीं तो होगा’ में भी काम किया था।
फिलहाल, हम ईश्वर से माधवी की आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करते हैं।