By Pooja Shripal Last Updated:
मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' फेम पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जी हां, 'अनुपमा' के नाम से घर-घर में मशहूर हुईं रुपाली लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली में 'भारतीय जनता पार्टी' में शामिल हो गई हैं। पार्टी जॉइन करने के बाद रुपाली ने एक्टिव राजनीति के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया।
दिल्ली मुख्यालय में बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े और नेशनल मीडिया विभाग के इंचार्ज अनिल बलूनी ने रुपाली को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए रुपाली ने कहा, “एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सबको इसमें (चुनाव) सहभागी होना चाहिए। महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से सारे लोगों से मिलती हूं, उनसे सरोकार रखती हूं। जब मैं ये विकास का महायज्ञ देखती हूं, तो ऐसा लगता है क्यूं ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं।''
बीजेपी पार्टी में शामिल होने के बाद रुपाली ने फैंस से सपोर्ट और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा, "मैं यहां पे आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के बताए रास्ते पर चलूं और देश सेवा में लगूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं, जिसे आज जो लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन सबको एक दिन मुझ पर गर्व हो। तो आप सबका आशीर्वाद और साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं, सही करूं, गलत करूं तो आप लोग मुझे बताएं, आप सब तो मार्गदर्शन करने के लिए हैं ही। बहुत-बहुत धन्यवाद।"
जब रुपाली गांगुली को डिलीवरी के बाद बढ़े 86 किलो वजन के लिए मिले थे ताने, एक्ट्रेस ने काफी दिनों बाद दी थी प्रतिक्रिया। इस बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि रुपाली को टीवी शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन टीवी शो 'अनुपमा' ने उन्हें घर-घर में एक खास पहचान दिलाई है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 2013 में के अश्विन वर्मा से शादी की थी। कपल का एक बेटा रुद्रांश है, जिसका जन्म 2015 में हुआ था।
रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, रुपाली के राजनीति में आने के फैसले के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।