Nitesh Pandey ने Ashwini Kalsekar से तलाक के बाद Arpita से की थी दूसरी शादी, 51 की उम्र में हुआ निधन

हाल ही में, टीवी शो 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट की वजह से 51 साल की उम्र में निधन हो गया। यहां हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Nitesh Pandey ने Ashwini Kalsekar से तलाक के बाद Arpita से की थी दूसरी शादी, 51 की उम्र में हुआ निधन

'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम वैभवी उपाध्याय के दुखद निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीवी शो 'अनुपमा' में 'धीरज कपूर' का किरदार निभाने वाले पॉपुलर एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) अब हमारे बीच नहीं रहे। 24 मई 2023 को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया, जिससे उनके फैंस से लेकर पूरी टीवी इंडस्ट्री तक में शोक की लहर है।

'अनुपमा' फेम नितेश पांडे का 51 की उम्र में हुआ निधन

रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मई 2023 को नितेश पांडे इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसकी वजह से 51 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर ने फैंस से लेकर उनके तमाम दोस्त व परिवार को दुखी कर दिया है।

nitesh pandey

नितेश पांडे के शोज और उनकी फिल्में

1995 में टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले नितेश पांडे ने अपने अब तक के करीब 28 सालों के करियर में 50 से ज्यादा सीरियल्स और दर्जनों फिल्मों में काम किया है। उनके हिट शोज में 'मंजिलें अपनी अपनी', 'अस्तित्व... एक प्रेम कहानी', 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', और 'अनुपमा' शामिल हैं।

nitesh pandey

बॉलीवुड फिल्मों में नितेश पांडे के काम की बात करें, तो वह 'बाजी', 'मेरे यार की शादी है', 'खोसला का घोसला', 'ओम शांति ओम', 'दबंग 2', 'शादी के साइड इफेक्ट्स', और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

नितेश पांडे की पहली शादी

जानकारी के लिए बता दें कि नितेश पांडे ने दो शादियां की थीं। उन्होंने पहली शादी साल 1998 में जानी-मानी एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर से की थी। हालांकि, शादी के 4 साल बाद 2002 में दोनों कुछ कारणों से अलग हो गए थे। नितेश से तलाक के बाद, अश्विनी कालसेकर ने फेमस एक्टर मुरली शर्मा संग अपना घर बसाया था।

nitesh pandey

नितेश पांडे की अर्पिता पांडे से दूसरी शादी

जहां नितेश से अलग होने के बाद अश्विनी कलसेकर ने मुरली से शादी कर ली थी, वहीं नितेश भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे। उन्होंने तलाक के करीब एक साल बाद 2003 में फेमस टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे संग शादी रचाई थी। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह टीवी शो 'जुस्त्जू' की शूटिंग के दौरान हुआ था, जब नितेश की मुलाकात अर्पिता से हुई थी। शो की शूटिंग के दौरान दोनों को कथित तौर पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था और फिर दोनों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए शादी कर ली थी।

nitesh pandey

51 साल की उम्र में इस दुनिया को यूं अलविदा कहकर जाना नितेश के परिवार के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा सदमा है। उनके परिवार और फैंस को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि अब नितेश उनके बीच नहीं रहे। 

फिलहाल, हम भी नितेश पांडे के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हैं।

BollywoodShaadis