By Varsha Kharkhodia Last Updated:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और उनकी पत्नी व भाजपा सांसद किरण खेर (Kirron Kher) की शादी को 36 साल हो चुके हैं। इस कपल ने साल 1985 में शादी की थी, लेकिन आज भी दोनों के बीच अटूट प्यार देखने को मिलता है। इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, क्योंकि दोनों की ये दूसरी शादी है, जो बेहद सफल है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं इनकी दिलचस्प लव स्टोरी पर।
अनुपम खेर और किरण की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में उस वक्त हुई थी, जब ये दोनों ही 'चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप' का हिस्सा हुआ करते थे। इसके बाद साल 1980 में किरण चंडीगढ़ से मुंबई आ गईं और यहां उनकी मुलाकात बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई, जिनसे उन्होंने शादी कर ली और कपल के घर बेटे सिकंदर ने जन्म लिया। दूसरी तरफ अनुपम खेर की शादी साल 1979 में 'मधुमालती' नाम की लड़की से हो गई थी।
(ये भी पढ़ें- बेहद फिल्मी है विवेक अग्निहोत्री-पल्लवी जोशी की लव स्टोरी, रॉक कॉन्सर्ट में हुई थी पहली मुलाकात)
किरण और गौतम की शादी में सिकंदर के जन्म के लगभग 4 साल बाद खटपट होने लगी। उधर, अनुपम खेर की शादी भी कुछ खास सफल नहीं थी। दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में परेशान थे। अनुपम और किरण की मुलाकात एक बार फिर से कोलकाता में हुई, जहां ये दोनों 'नादिरा बब्बर' के प्ले के लिए गए थे। इसी मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने किरण को प्रपोज किया था और इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा। किरण ने गौतम को तलाक देकर साल 1985 में अनुमप खेर से शादी रचा ली और अब ये कपल अपने बेटे सिकंदर खेर के साथ काफी खुश है।
अपने निजी जीवन में एक कठिन दौर से गुजरते हुए दोनों को अनजाने में प्यार हो गया। अनुपम ने ही सबसे पहले अपनी भावना व्यक्त की और किरण को प्रपोज किया था। एक इंटरव्यू में किरण ने बताया था, "वह आए और मेरे दरवाजे पर दस्तक दी और कहा मैं तुमसे बात करना चाहता हूं, फिर उन्होंने कहा मुझे लगता है कि, मुझे तुमसे प्यार हो गया है। इसके बाद अचानक इतना बड़ा परिवर्तन हुआ कि, मैंने तलाक ले लिया और उनसे शादी कर ली। तब उनके पास कुछ नहीं था।"
(ये भी पढ़ें- अभी तक कुंवारी हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस, अक्षरा सिंह से आम्रपाली तक इस लिस्ट में हैं शामिल)
उनकी शादी के शुरुआती साल खुशी से भरे हुए थे, क्योंकि पूरा परिवार एक साथ घूमता था। किरण और उनका बेटा सिकंदर विदेश में उनकी शूटिंग के लिए उनके साथ जाते थे। किरण ने इस बारे में बताया था, ''पहले दस से पंद्रह साल हमने हर जगह एक साथ यात्रा की। सिकंदर छोटे थे, इसलिए मेरे लिए थिएटर का सारा काम बंद हो गया। सिकंदर टूटे हुए घर से थे और मैं चाहती थी कि, वो परेशान न हो। वो हर जगह हमारे साथ गए। वो हमारे साथ अनुपम की शूटिंग के लिए भी गए थे।''
फिलहाल, शादी के इतने साल बाद दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। दोनों आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वैसे, आपको इनकी जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।