By Deeksha Priyadarshi Last Updated:
भव्य प्री-वेडिंग फंक्शन्स के बाद टीवी की फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 14 दिसंबर 2021 को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। अंकिता ने जब दुल्हन के लिबास में एंट्री ली थी, तो वहां मौजूद हर शख्स उन्हें देखता ही रह गया था। उनकी शाही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत एक पूजा के साथ हुई थी, उसके बाद मेहंदी फंक्शन, इंगेजमेंट सेरेमनी, हल्दी और फिर शादी, इन सभी फंक्शन्स में अंकिता ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने थे। खासकर अगर शादी का बात करें, तो उन्होंने अपनी शादी में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया शाही लहंगा पहना था, जिसमें वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।
(ये भी पढ़ें- विक्की जैन ने अंकिता को गिफ्ट किया मालदीव में 50 करोड़ का घर, एक्ट्रेस ने भी पति को दिया खास तोहफा)
15 दिसंबर 2021 को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेत्री और उनके पति विक्की जैन की दूल्हा-दुल्हन के लिबास में कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कपल के वेडिंग आउटफिट के बारे में बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि, अंकिता के वेडिंग लहंगे को बनाने में कुल 1600 घंटे लगे थे।
मनीष मल्होत्रा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''फर्स्ट इम्परेशन लॉन्ग लास्टिंग होता है, इसलिए हमारी क्लाइंट अंकिता लोखंडे ने इसे हमेशा याद रखने के लिए अपनी शादी में एक शानदार एंट्री की। उन्होंने अपने सुनहरे पलों के हर मोमेंट में हमारे 1600 घंटों के लंबे शिल्प कौशल को जिया है। इस नूरानियत दुल्हन का पहनावा बनाने के लिए जटिल रूप से हाथ से कढ़ाई की गई है। इस लहंगे को खूबसूरत आर्टवर्क के साथ सोने के क्रिस्टल, मोती और प्राचीन जरदोजी के काम के अलावा खूबसूरत लटकन के साथ पेयर किया गया है। वहीं, नूरानियत दूल्हे के लिए आइवरी शेरवानी में विंटेज जरदोजी की कढ़ाई की गई है और इसे आइवरी कलर के धोती के कस्टम मेड के साथ पेयर किया गया है।"
अंकिता लोखंडे ने अपने दुल्हन के अवतार से हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने अपनी शादी में गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिस पर भारी स्टोन वर्क था। अपने लुक को शाही बनाने के लिए अंकिता ने हेरिटेज ज्वेलरी को चुना, जिसमें चोकर, माथा पट्टी, नथ और इयररिंग्स शामिल थे। यहां तक कि, एक्ट्रेस ने चूड़ा और कलीरे भी गोल्डन कलर के ही पहने थे।
(ये भी पढ़ें- शादी के बाद अंकिता लोखंडे ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर और मंगलसूत्र, सुहागन लुक में सुंदर दिखीं एक्ट्रेस)
अपनी शाही शादी से पहले 12 दिसंबर 2021 को अंकिता लोखंडे ने अपने मेहंदी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और वह इन फोटोज में बेहद खुश और खूबसूरत दिख रही थीं। अंकिता और विक्की ने अपनी मेहंदी में दिल खोलकर डांस किया था। अंकिता ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "हम जो प्यार साझा करते हैं, वह मेरी मेहंदी को इतना सुंदर बनाता है ... इतना सार्थक ... इतना यादगार।"
मेहंदी और सगाई समारोह के बाद, 13 दिसंबर 2021 को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपनी हल्दी सेरेमनी आयोजित की थी। अपनी हल्दी में अंकिता ने हल्दी के ट्रेंड से हटकर लाल रंग का बेहद खूबसूरत शरारा सेट पहना था और गोल्डन चांदबाली व बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट किया था, वहीं विक्की बेज कलर के कुर्ता-पायजामा बेहद हैंडसम लग रहे थें।
(ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से लेकर रुबीना दिलैक तक, सेलेब जिन्होंने शाही अंदाज में 'महल' में रचाई शादी)
फिलहाल, हम अंकिता लोखंडे और विक्की को शादी की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको एक्ट्रेस का शादी का शाही लहंगा कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।