By Pooja Shripal Last Updated:
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस को कई फिल्में करने के बाद भी टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में 'अर्चना' की भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है। कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की जैन के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लिया था। हालांकि, शो के दौरान दोनों अपनी लड़ाई और तीखी बहसों के लिए चर्चा में रहे। बीबी हाउस से बाहर आने के बाद अंकिता और विक्की ने अपने मतभेद सुलझा लिए और अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि बिग बॉस के घर में अपने पति के साथ लड़ाई की क्लिप देखने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ था।
अपने इंस्टा हैंडल पर स्क्रॉल करते समय हमें अंकिता लोखंडे का एक साक्षात्कार मिला, जिसमें उन्होंने 'बीबी 17' हाउस में अपने पति विक्की जैन के साथ लगातार झगड़े के बारे में अपनी भावनाओं के बारे में बात की थी। अभिनेत्री ने साझा किया कि जिस तरह से उन्होंने विक्की से बात की वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं था, क्योंकि वह आम तौर पर उनसे इस तरह बात नहीं करती हैं।
उदाहरण देते हुए अंकिता ने बताया कि असल जिंदगी में लड़ते समय कोई भी ऐसी चीजों की रिकॉर्डिंग नहीं करता है, लेकिन जब वह बीबी हाउस से वापस आईं और अपनी लड़ाई वाली क्लिप देखीं, तो उन्हें यह पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर लोग मजाक करते समय 'चांटा लगाऊंगा' कहते हैं तो ठीक है, लेकिन बीबी की क्लिप कुछ और थी और जिस तरह से उन्होंने अपने पति से बात की, वह उन्हें पसंद नहीं आया। अंकिता ने आगे इसे 'अपमानजनक' बताया। उन्होंने कहा कि अगर विक्की ने कहा होता कि वह एक्ट्रेस को थप्पड़ मारेंगे, तो लोग इसे लेकर काफी मुद्दे बना देते।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, नेटिज़ंस कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे। जहां कुछ यूजर्स ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री अंकिता का समर्थन किया, वहीं अन्य ने अपनी इमेज को साफ करने की कोशिश के लिए दिवा की आलोचना की। वहीं, कुछ और यूजर्स ने कहा कि बिग बॉस में ही दोनों की असली पर्सनैलिटी देखने को मिली थी। देखें कमेंट्स।
जब Ankita Lokhande ने 19 की उम्र में कास्टिंग काउच फेस करने पर की बात, कहा- 'मुझसे प्रोड्यूसर के साथ..' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 'बिग बॉस 17' में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक थे। हालांकि, विक्की फाइनल में जगह नहीं बना सके, लेकिन अंकिता शो में दूसरी रनर-अप रही थीं। उनकी फीस के बारे में बात करें, तो अंकिता 'बीबी 17' में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक थी और उन्हें प्रति सप्ताह 12 लाख रुपए मिल रहे थे। वहीं, विक्की को हर एपिसोड के लिए 71,000 रुपए मिल रहे थे। इस तरह वह हर वीक 5 लाख रुपए प्राप्त कर रहे थे। उन्हें अपने कार्यकाल के लिए कुल 70 लाख रुपए मिले थे।
Ankita Lokhande ने 'BB17' में Vicky Jain के प्रति पजेसिव होने पर की बात, कहा- 'जब हमारे बच्चे बड़े..' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अंकिता लोखंडे के विक्की के प्रति व्यवहार पर जताए गए खेद के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।