बचपन को याद कर रो पड़े अनिल कपूर, कहा- ‘मेरी मां कपड़े सिलती थीं’

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' के सेट पर कंटेंस्टेंट मणि के बारे में जानकर इमोशनल हो गए और उन्हें अपना बचपन व मां याद आ गईं। चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर। 

img

By Pooja Shripal Last Updated:

बचपन को याद कर रो पड़े अनिल कपूर, कहा- ‘मेरी मां कपड़े सिलती थीं’

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के चलते वो लगातार टीवी रियलिटी शोज में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने 'सोनी टीवी' के सिंसिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर सीजन 2' में गेस्ट के तौर पर शिरकत की थी। यहां कंटेस्टेंट्स और हंसते-गाते माहौल के बीच कुछ ऐसा हुआ कि, अनिल कपूर की आंखों में आंसू आ गए। 

ANIL KAPOOR

इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' काफी चर्चा में बना हुआ है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं, जिनकी वजह से शो को काफी पसंद भी किया जा रहा है। शो के हर एपिसोड में नए मेहमान आते हैं। वहीं, इस बार शो में मेहमान बनकर आई थी फिल्म 'जुग जुग जियो' की स्टारकास्ट। 'सोनी टीवी' ने इस एपिसोड के प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें अनिल कपूर काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। ये एपिसोड 18 जून 2022 को प्रसारित किया जाएगा। 

ANIL KAPOOR

(ये भी पढ़ें- नीतू कपूर को 'डांस दीवाने जूनियर्स' में मिलीं बहू आलिया भट्ट की कार्बन कॉपी, कहा- 'छोटी आलिया')

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि, जैसे ही शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट मणि स्टेज पर आते हैं और 'क्या हुआ तेरा वादा' गाना गाते हैं, तो पहले तो सब इस गाने को और मणि की सिंगिंग को खूब एंजॉय करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन जैसे ही अनिल को मणि के बैकग्राउंड के बारे में पता चलता है, तो वो काफी इमोशनल हो जाते हैं। वो अपनी मां और बीते दिनों को याद करते हुए कहते हैं, “मणि को देखकर, उनकी माता जी को देखकर, मुझे मेरा बचपन याद आ गया। वो मशीन याद आ गई। वो सिलाई मशीन थी। वो हाथ से भी चलती थी, पांव से भी चलती थी। जिस तरह आप (मणि की मां) ये पैंट और शर्ट बनाती हैं, मेरे लिए भी मेरी मम्मी बनाती थीं। आज मैं यहां बैठा हूं। आप भी बहुत बड़े बनोगे।" ये कहते हुए और अपनी मां को याद करते हुए अनिल की आंखें भर आती हैं। देखें वीडियो।

इससे पहले, अनिल 'स्टार वर्सेज फूड' शो में एक गेस्ट के तौर पर दिखाई दिए थे। इस शो में फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियां शेफ के मार्गदर्शन में कुकिंग करते थे। इस दौरान उन्होंने शेफ गणेश के साथ यात्रा करते हुए बताया था कि, कैसे उनका परिवार शुरुआती दिनों में टैक्सी में यात्रा करता था। अनिल ने कहा था, “बचपन से मेरी बहुत सारी यादें हैं, हम चेंबूर (तिलक नगर) में रहते थे। हमारे पास कार नहीं थी, हम बेस्ट बसों से यात्रा करते थे। फिर, जब हमारी हालत में थोड़ा सुधार हुआ, तो हमने टैक्सियों में यात्रा की। टैक्सियों में यात्रा करना हमारे लिए एक बड़ी बात थी। ”

ANIL KAPOOR

(ये भी पढ़ें- 'थप्पड़' फेम अंकुर राठी ने मंगेतर अनुजा जोशी संग 'ब्रिडगर्टन' स्टाइल में की शादी, सबकुछ था बेहद खास)

अनिल कपूर के परिवार की बात करें, तो उनके परिवार में उनके स्वर्गीय पिता सुरिंदर कपूर एक फिल्म निर्माता थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया था। पिता के संघर्ष के बाद उनकी विरासत को उनके बेटों बोनी कपूर (फिल्म निर्माता), संजय कपूर (एक्टर) और अनिल कपूर (एक्टर) ने आगे बढ़ाया। वहीं, अब अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और सोनम कपूर फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वहीं, उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

ANIL KAPOOR

वर्क फ्रंट की बात करें, तो फिलहाल अनिल कपूर की आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली मुख्य भूमिका में हैं। 

JUGG

(ये भी पढ़ें- करण मेहरा की एक्स वाइफ निशा ने NGO में मनाया बेटे कविश का जन्मदिन, शेयर किया क्यूट वीडियो)

वैसे, अनिल कपूर की इस इमोशनल स्टोरी को लेकर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें। 

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis