Anil Ambani-Tina Ambani की लाइफस्टाइल: सख्त पैरेंटिंग से वेकेशन और लग्जरी यॉच तक, जानें बहुत कुछ

यहां हम आपको बिजनेसमैन अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी की लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी संयमित है। आइए जानते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Anil Ambani-Tina Ambani की लाइफस्टाइल: सख्त पैरेंटिंग से वेकेशन और लग्जरी यॉच तक, जानें बहुत कुछ

अंबानी फैमिली देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के अमीर परिवारों में शुमार हैं। स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी ने 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' को अपने बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को 1996 में सौंप दिया था, जब उन्हें एक हार्ट स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था। धीरूभाई का 6 जुलाई 2022 को निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी संपत्ति का उनके दोनों बेटों में बंटवारा कर दिया गया था। तब से दोनों भाई अपने-अपने बिजनेस को अच्छे से संभाल रहे हैं।

खैर, हम यहां आपको धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) की लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पत्नी टीना अंबानी और दोनों बच्चों के साथ शानदार लाइफ जीते हैं।

ANIL AMBANI FAMILY

अनिल अंबानी की फैमिली

'रिलायंस एडीए समूह' के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने बिजनेस की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने 1991 में पूर्व एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की थी, जो अब एक बिजनेसवुमेन हैं। टीना विभिन्न संगठनों की अध्यक्ष हैं, जिनमें 'रिलायंस ग्रुप', 'कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल', 'हार्मनी फॉर सिल्वर फाउंडेशन' और 'हार्मनी आर्ट फाउंडेशन' शामिल हैं। कपल के दो बेटे जय अनमोल अंबानी और अंशुल अंबानी हैं। 

टीना अंबानी की पैरेंटिंग स्टाइल

अनिल और टीना अपने बच्चों के प्राउड पैरेंट्स हैं। एक बार उन्होंने 2012 में उपन्यासकार शोभा डे के साथ एक इंटरव्यू में एक पत्नी और मां के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात की थी। टीना ने खुलासा किया था कि जब उनके बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी बड़े हो रहे थे, तो वह उनकी हर एक्टिविटी पर ध्यान रखती थीं। 

ANIL AMBANI FAMILY

निल अंबानी और टीना मुनीम की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, यहां जानें कैसे हुआ मिलन

अनिल अंबानी का अनुशासित जीवन

अनिल अंबानी को उनकी अनुशासित लाइफस्टाइल और स्ट्रिक्ट दिनचर्या के लिए जाना जाता है। कई रिपोर्टों के अनुसार, वह हर सुबह 5 बजे जाग जाते हैं। यह अनुशासित दृष्टिकोण उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों जीवन के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। 64 साल की उम्र में भी अनिल दुनिया भर के यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रहे हैं।

सोशल गेम्स से दूर रहती हैं टीना अंबानी

शोभा डे के साथ 2012 के इंटरव्यू में ही टीना अंबानी ने स्वीकार किया था कि अपने पूरे जीवन में वह कभी भी सोशल गेम खेलने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि मुंबई सोसाइटी में उनकी बिल्कुल रुचि नही है और वह किसी की लाइफ में भी हस्तक्षेप नहीं करती हैं, क्योंकि गपशप करना और लोगों की पीठ पीछे उनकी बुराई करना, कुछ ऐसा है जिससे वह सबसे ज्यादा नफरत करती हैं। इसे 'नकारात्मकता' बताते हुए टीना ने कहा था कि कैसे वह और उनके परिवार ने हमेशा गॉसिप से दूर रहना पसंद किया है।

ANIL AMBANI

Tina-Anil Ambani के 17 मंजिला घर की कीमत है 5,000 करोड़, स्विमिंग पूल से हेलीपैड तक की है सुविधा, इनसाइड फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें

शोभा डे के साथ इसी साक्षात्कार में टीना अंबानी ने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपने पहने गए कपड़ों के ब्रांड्स को लेकर भी कभी परेशान नहीं होती थीं, क्योंकि वह खुद एक ब्रांड हैं। वैसे यह टीना की मजबूत मानसिकता ही है कि अनिल अंबानी का बुरा वक्त आने पर भी वह नहीं टूटीं और अपने परिवार को संभाले रखा। 

अनिल अंबानी की यॉच

2008 में 'इकोनॉमिक टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी टीना अंबानी को एक लक्जरी यॉच उपहार में दी थी। कपल ने इसका नाम 'तियान' रखा, जो उनके नाम के शुरुआती दो अक्षरों को मिलाकर बनाया गया नाम था। शोभा डे के साथ एक साक्षात्कार में टीना ने स्वीकार किया था कि एक यॉच का मालिक होना उनके बड़े सपनों में से एक था।

ANIL AMBANI

अनिल अंबानी की फैमिली वेकेशन्स

हालांकि, टीना अंबानी ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पति अनिल ही वह शख्स हैं, जो अपने बच्चों को विदेशी छुट्टियों पर ले जाकर उन्हें बिगाड़ते हैं। उसी के बारे में बोलते हुए टीना ने यह भी कहा था कि अनिल अपने परिवार की छुट्टियों के दौरान पैसे खर्च करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, लेकिन वह चीजों को मैनेज करने की कोशिश करती हैं। टीना ने यह भी स्वीकार किया था कि उनके पति और बच्चे फैमिली वेकेशन के लिए दूरदराज के स्थानों पर जाना पसंद करते हैं।

ANIL AMBANI

Dhirubhai Ambani Memorial: मुकेश अंबानी का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर, बस 2 रुपए में कर सकते हैं टूर

फिलहाल, एक परिवार के रूप में अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis