By Shivakant Shukla Last Updated:
2000 के दशक की बॉलीवुड की सुपर क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट एंजेलिना इदनानी (Angelina Idnani) तो आपको याद ही होंगी। उन्होंने 2006 की फिल्म 'फिर हेरा फेरी' से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की। बता दें कि एंजेलिना ने फिल्म में बिपाशा बसु की भांजी का किरदार निभाया था। आज भी परेश रावल के साथ एंजेलिना का मजेदार सीन (जिसमें परेश रावल उन्हें अपना केला खाने के लिए देते हैं) दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है। इस आइकॉनिक सीन को 'फिर हेरा फेरी' के सबसे मजेदार सीन में से एक माना जाता है।
नौ साल की उम्र में एंजेलिना इदनानी ने अपने शानदार अभिनय और मासूमियत से क्रिटिक्स व दर्शकों को प्रभावित किया था, जिसके चलते उन्हें सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'ता रा रम पम' में एक और प्रमुख भूमिका मिली। यंग एक्ट्रेस ने फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की बेटी 'प्रिया उर्फ राजकुमारी' का किरदार निभाया है। एक बार फिर उन्होंने अपने अभिनय से स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ी। 'फिर हेरा फेरी' और 'ता रा रम पम' में अपने शानदार अभिनय से एंजेलिना इदनानी ने बॉलीवुड के कई कास्टिंग निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
दुर्भाग्य से हमने 'ता रा रम पम' के बाद एंजेलिना इदनानी को फिर कभी एक्टिंग करते नहीं देखा। इतनी कम उम्र में बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के बावजूद एंजेलिना का फिल्म इंडस्ट्री से गायब होना सभी के लिए एक सदमा था। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फिल्मों में बहुत सारे रोल मिलने लगे, लेकिन एक पर्सनल ट्रेजेडी के कारण उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और 'ता रा रम पम' आधिकारिक तौर पर उनकी आखिरी फिल्म बन गई। अब तक, वह मीडिया की सुर्खियों से दूर एक शांतिपूर्ण और प्राइवेट लाइफ जी रही हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एंजेलिना इदनानी 2017 में फैशन मार्केटिंग में डिप्लोमा कर रही थीं, लेकिन तब से उनके बारे में कोई खबर नहीं आई है। एंजेलिना किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री को समर्पित कई फैनपेज हैं।
ऐसे ही एक इंस्टाग्राम हैंडल ने एंजेलिना इदनानी की तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है, जो अब बेहद खूबसूरत और यंग दीवा में बदल गई हैं। चाहे हम उनके लुक्स की बात करें या फैशन की, वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं।
एंजेलिना इदनानी के अभिनय छोड़ने के बहुचर्चित कारण की बात करें, तो पूर्व अभिनेत्री ने 2017 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि वह हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और कम उम्र से ही उन्हें डांसिंग, मेकअप और फैशन में रुचि थी। हालांकि, उन्होंने अभिनय क्यों छोड़ा, इसका कारण उनके पिता का दुर्भाग्यपूर्ण निधन था, जिन्हें उन्होंने छठी क्लास में खो दिया था।
उन्होंने कहा था, "बचपन से ही मैं एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी। बचपन में मैं घर पर ही डांस करती थी, मेकअप करती थी और नए-नए कपड़े पहनती थी। फिल्म ने मुझे वहां तक पहुंचने में मदद की, लेकिन फिर हालात ऐसे हो गए कि मैंने अभिनय करना छोड़ दिया। लेकिन सच तो यह है कि मैं अभी भी अभिनय करना चाहती हूं! मेरे दादाजी चाहते थे कि मैं रनवे पर वॉक करूं और ब्यूटी क्वीन बनूं। मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं फिल्मों में जाऊं और अभिनेत्री बनूं।"
फिलहाल, हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही एंजेलिना इदनानी को बॉलीवुड में वापसी करते हुए देखेंगे। तो इस बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।