Anant Ambani ने बताया क्या काम को ज्यादा वक्त देने से Radhika को लगता है बुरा, कहा- 'शादी के बाद..'

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने अपने और अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के जानवरों के प्रति जुनून के बारे में खुलासा किया। उन्होंने इस बारे में क्या कहा है, आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Anant Ambani ने बताया क्या काम को ज्यादा वक्त देने से Radhika को लगता है बुरा, कहा- 'शादी के बाद..'

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) 12 जुलाई 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं। अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च 2024 तक गुजरात के जामनगर में होगी। इससे पहले, अनंत ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर और पशु बचाव व पुनर्वास केंद्र शुरू करने की जिम्मेदारी ली है।

अनंत अंबानी ने बताया उनकी तरह ही जानवरों से बेहद प्यार करती हैं राधिका

26 फरवरी 2024 को 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' और 'रिलायंस फाउंडेशन' ने 'वंतारा' कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य भारत और विदेश दोनों में घायल और बचाए गए जानवरों को बचाना, उनका इलाज करना और उनका पुनर्वास करना है। इवेंट के दौरान अनंत से पूछा गया कि क्या उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट को बुरा लगता है, जब वह जानवरों के साथ इतना समय बिताते हैं। इस पर बिजनेसमैन ने कहा कि राधिका उनकी तरह जानवरों से प्यार करती हैं। 

anant-radhika

अनंत ने कहा, "देखिए मेरे दिन में ऐसा होता है कि मैं एक से दो घंटे जानवरों के साथ रहता हूं। जैसा मैंने कहा कि मैं पापा के साथ काम भी करता था। मेरे साथ जो टीम है, लगभग 3000 सहयोगी हैं हमारे साथ, तो हमें साथ में रहना पड़ता है। 8-12 घंटे काम भी होता है, लेकिन राधिका में एक चीज है कि वो भी मेरे जैसे जानवर से प्रेम करती हैं।"

अनंत ने आगे कहा, "अभी तो शादी होने के बाद मेरे लिए बहुत सरल हो जाएगा कि वो भी आकर मेरी मदद करेंगी। अगर आप हाथी का नाम लो, वो बहुत सारे हाथी को पहचानती हैं। हमें जब रात को 4-5 बजे फोन आता है कि इमरजेंसी सर्जरी (पशुओं की) कराना है, तो हम दोनों दौड़ के जाते हैं। मैं भगवान से बस यही दुआ करता हूं कि वो पापा मम्मी हम सबको शक्ति दें कि हम ये कर सकें। जो भी भगवान की इच्छा में है वो होगा।"

anant ambani

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनंत अंबानी का मानना है कि जानवरों की मदद करना भी है भगवान की पूजा

यह परियोजना गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट के भीतर 3,000 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी। अपनी नई पहल के बारे में बात करते हुए अनंत ने इस बात पर जोर दिया कि उनका मानना है कि जानवरों की मदद करना भगवान की पूजा करने के बराबर है। उन्होंने कहा, “आज की तारीख में भगवान कई रूप में आते हैं। हम तो रूबरू भगवान को देख नहीं सकते, तो मैं ये मानता हूं कि जानवर की सेवा करना ही मेरे लिए भगवान का कार्य है और भगवान की सेवा करने जैसा मुझे मौका मिला है। मैं ये दिल से करता हूं, इससे बिजनेस का कुछ लेना देना नहीं है।”

अनंत अंबानी ने जानवरों की मदद करने के लिए प्रेरित करने को पैरेंट्स का किया थैंक्स

'सीएनएन-न्यूज 18' के साथ एक साक्षात्कार में अनंत ने खुलासा किया कि उनके पिता मुकेश अंबानी सबसे बड़े वन्यजीव प्रेमियों में से एक हैं। अंबानी परिवार अपनी छुट्टियां बिताने के लिए अफ्रीका, रणथंभौर और काजीरंगा जैसी जगहों पर जाता था। अनंत का मानना है कि इस वन्यजीव परियोजना के पीछे उनके माता-पिता उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा थे। 

anant-mukesh

Anant Ambani का प्री-वेडिंग निमंत्रण कार्ड हुआ वायरल, टाइमिंग-वेन्यू व ड्रेस कोड की मिली डिटेल्स

अनंत ने कहा, “मैं इसे बचपन में करता था और मेरे पिता सबसे बड़े वन्यजीव प्रेमियों में से एक हैं। उदाहरण के लिए, जब हम छोटे थे, मुझे लगता है कि 18 साल की उम्र तक, मैं अफ्रीका, रणथंभौर और कान्हा, बांधवगढ़ और काजीरंगा के जंगलों को छोड़कर किसी अन्य जगह फैमिली वेकेशन पर नहीं गया था। मेरे पिता हमें सिर्फ जंगल की छुट्टियों पर ले जाते थे। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया और ईमानदारी से कहूं, तो घरेलू जानवरों के लिए देशभर में कई लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”

अनंत अंबानी ने अपने प्रोजेक्ट 'वंतारा' के बारे में शेयर कीं डिटेल्स

इसके अलावा, 'एएनआई' से बात करते हुए अनंत ने कहा कि उन्होंने कोविड​​-19 के चरम के दौरान वन्यजीव बचाव केंद्र पर काम करना शुरू किया था। 2008 में उन्होंने अपने पहले हाथी को बचाया था और उनके 'ग्रीन जूलॉजिकल रिसर्च एंड रेस्क्यू सेंटर' के लिए लगभग 3,000 लोग काम कर रहे हैं।

anant ambani

Radhika Merchant-Anant का प्री-वेडिंग बैश: Salman Khan-Aishwarya से SRK तक, ये स्टार्स होंगे शामिल

इस बारे में अनंत ने कहा, "हमने COVID के चरम पर वन्यजीव बचाव केंद्र का निर्माण शुरू किया था। हमने 600 एकड़ का जंगल बनाया है। हमने हाथियों के लिए एक संपूर्ण आवास बनाया और 2008 में हमने अपने पहले हाथी को बचाया था। 'ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू सेंटर' की शुरुआत हुई थी 2020 में। हमारे पास रेस्क्यू सेंटर के लिए काम करने वाले कुल लगभग 3,000 लोग हैं। उनमें से हमारे पास लगभग 20-30 प्रवासी हैं। सभी प्रवासी शिक्षक या प्रोफेसर की भूमिका में हैं। हमारे पास कुछ मानव डॉक्टर भी हैं, जो जानवरों के प्रति बेहद इमोशनल हैं।"

anant ambani

जब Nita Ambani ने Anant की सगाई में आरती के साथ किया था होने वाली 'बहू' Radhika Merchant का स्वागत, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, अनंत के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis