Anant Ambani के पास हैं 'रोल्स रॉयस कलिनन' व 'फेरारी SF90 स्ट्रैडेल' जैसी शानदार कारें, देखें लिस्ट

यहां हम आपको बिजनेसमैन अनंत अंबानी के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद शानदार है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Anant Ambani के पास हैं 'रोल्स रॉयस कलिनन' व 'फेरारी SF90 स्ट्रैडेल' जैसी शानदार कारें, देखें लिस्ट

अंबानी परिवार भारत के सबसे अमीर परिवारों में से एक है, जो लग्जरी लाइफस्टाइल जीता है। अंबानी फैमिली के हर एक सदस्य की एक्सपेंसिव एक्सेसरीज के अलावा, उनका कार कलेक्शन भी अक्सर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहता है। दरअसल, अंबानी फैमिली के पास भारत में उपलब्ध कुछ सबसे महंगी कारें हैं। यहां हम आपको मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद शानदार है।

'बेंटले बेंटायगा' (Bentley Bentayga)

'बेंटले बेंटायगा' भारत में उपलब्ध सबसे महंगी और शानदार एसयूवी कारों में से एक है, जो अनंत अंबानी के कार कलेक्शन में शामिल है। इसके इंजन स्पेक्स की बात करें, तो इसे W12, V8 या हाइब्रिड V6 इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है। हालांकि, ज्यादातर मामलों में यह 4.0-लीटर V8 इंजन से लैस है, जो 542 bhp का पावर आउटपुट और 770 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। भारत में इस शानदार कार की कीमत 4.10 से 6 करोड़ रुपए तक है।

MUKESH AMBANI

bentley bentayga

'बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी फ्लाइंग स्पर' (Bentley Continental GT Flying Spur)

अनंत अंबानी के पास 'फ्लाइंग स्पर बेंटले' की अब तक की सबसे शानदार सेडान है, जो दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती है (4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन या 2.9-लीटर V6 पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन)। इन इंजनों को लगभग 600 बीएचपी से 700 बीएचपी का पावर आउटपुट देने के लिए तैयार किया गया है। यह कार 3.69 करोड़ रुपए की कीमत के साथ आती है।

Bentley Continental GT Flying Spur

'रोल्स-रॉयस फैंटम' (Rolls-Royce Phantom)

'रोल्स-रॉयस फैंटम' ब्रिटिश ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी का प्रमुख मॉडल है, जो शक्तिशाली 6.8-लीटर वी12 इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 453 bhp का पावर आउटपुट और 720 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। अनंत अंबानी के कार कलेक्शन में यह सबसे शानदार और एक्सपेंसिव कारों में शामिल है। यह शानदार कार 13.50 करोड़ की कीमत के साथ आती है।

Rolls-Royce Phantom

'रोल्स-रॉयस कलिनन' (Rolls-Royce Cullinan)

'रोल्स-रॉयस फैंटम' के अलावा, अनंत अंबानी के पास 'रोल्स-रॉयस कलिनन' एसयूवी भी है, जिसमें 6.7-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जो 563 bhp का पावर आउटपुट देने में सक्षम है। भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपए है।

Rolls-Royce Cullinan

Picture Credit

जब Anant Ambani ने पहनी थी 10 करोड़ की गोल्डन 'Koi Fish' वॉच, जानें इसकी खासियत

'फेरारी SF90 स्ट्रैडेल' (Ferrari SF90 Stradale)

अनंत अंबानी लग्जरी कारों के शौकीन हैं और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके गैराज में 'फेरारी SF90 स्ट्राडेल' भी शामिल है, जो तीन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन द्वारा संचालित है। यह पूरा पावरट्रेन सेटअप 986 bhp का जॉइंट पावर आउटपुट और 800 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस कार की कीमत करीब 7.50 करोड़ रुपए है।

FERARI

Picture Credit

'मर्सिडीज मेबैक S660 गार्ड' (Mercedes Maybach S660 Guard)

'मर्सिडीज मेबैक एस660 गार्ड' 'मर्सिडीज मेबैक एस600' का एक ही एक स्पेशल वर्जन है, जो अनंत अंबानी के पास है। आर्मर प्लेटिंग, बुलेटप्रूफ ग्लास और रन-फ्लैट टायरों के साथ यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसके इंजन की बात करें, तो इसमें 6.0-लीटर V12 बाई-टर्बो इंजन लगा है, जो 523 bhp का पावर आउटपुट और 830 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है, जिसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपए है।

Mercedes Maybach S660 Guard

Anant Ambani का 200 करोड़ का वॉच कलेक्शन: 'Patek Philippe' की 67.5 करोड़ तक की घड़ी है शामिल, पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, आपको अनंत अंबानी का कार कलेक्शन कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis