एक्ट्रेस Seema Deo का 81 की उम्र में हुआ निधन, Amitabh-Rajesh Khanna संग कर चुकी हैं काम

हाल ही में, हिंदी सिनेमा की अनुभवी अभिनेत्री सीमा देव के निधन की खबर सामने आई है, जिन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

एक्ट्रेस Seema Deo का 81 की उम्र में हुआ निधन, Amitabh-Rajesh Khanna संग कर चुकी हैं काम

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, अनुभवी अभिनेत्री सीमा देव (Seema Deo) का 24 अगस्त 2023 को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। वह अल्जाइमर की समस्या से पीड़ित थीं। सीमा देव को 'आनंद' फिल्म में अमिताभ बच्चन की भाभी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, वह 'कोशिश' और 'कोरा कागज़' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी थीं। 

दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का हुआ निधन

सीमा देव के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके बेटे व फिल्म निर्माता अभिनय देव ने 'Indianexpress.com' संग बातचीत में साझा किया कि उनकी मां ठीक थीं। हालांकि, उन्हें अल्जाइमर की समस्या थी। उनके शब्दों में, “मां का आज (24 अगस्त) निधन हो गया। वह अल्जाइमर से पीड़ित थीं, अन्यथा वह ठीक थीं।”

seema deo

इससे पहले, 2020 में अभिनय ने अपनी मां की हेल्थ कंडीशन के बारे में खुलासा किया था और ट्वीट किया था, “मेरी मां श्रीमती सीमा देव मराठी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री अल्जाइमर से पीड़ित हैं। हम, पूरा देव परिवार उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कामना करते हैं कि पूरा महाराष्ट्र, जो उनसे इतना प्यार करता था, वे भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करें।''

फेमस मराठी एक्ट्रेस थीं सीमा देव

बता दें कि कई हिंदी फिल्मों में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस सीमा मराठी सिनेमा में एक प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं। उन्होंने अपने पूरे करियर में 81 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनके मराठी क्रेडिट में 'जगच्या पथिवर', 'वरदक्षिणा' समेत कई अन्य बड़ी फिल्में शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार 2021 की मराठी फिल्म 'जीवन संध्या' में देखा गया था। फिल्म 'आनंद' में उन्होंने अमिताभ बच्चन के दोस्त 'डॉ. प्रकाश कुलकर्णी' की पत्नी का किरदार निभाया था। वहीं, 'डॉ. प्रकाश' के किरदार में कोई और नहीं, बल्कि उनके रियल पति रमेश देव ही थे। 

seema deo

साल 2017 में सीमा ने कहा था कि उनके करियर का श्रेय उनके गुरु राजा परांजपे को जाता है। उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा था, ''मैं अपने करियर में जो कुछ भी हासिल कर सकी, वह सब मेरे गुरु राजा परांजपे की वजह से है। उन्होंने न केवल मुझे अभिनय करना सिखाया, बल्कि मुझे इतनी कठोरता से प्रशिक्षित किया कि यह बहुत स्वाभाविक हो गया।''

1 साल पहले ही हुआ था सीमा देव के पति रमेश देव का निधन

जानकारी के लिए बता दें कि सीमा के पति व अनुभवी अभिनेता रमेश देव का एक साल पहले साल 2022 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 2011 में रमेश ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' से अपनी एक बातचीत में कहा था कि उनकी पत्नी सीमा उनके लिए बहुत भाग्यशाली थीं। उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था कि वे पहली बार एक-दूसरे से लोकल ट्रेन में मिले थे और वह उनके बालों में लगे मोगरा की खुशबू से मंत्रमुग्ध हो गए थे। 

seema deo

उन्होंने कहा था कि जिस दिन वह उनसे मिले, उन्हें एक महत्वपूर्ण फिल्म मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रेम कहानी को आगे बढ़ाते हुए साल 1963 में शादी कर ली थी। वे 59 सालों तक साथ रहे और फिर इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके जाने के एक साल बाद अब सीमा भी इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई हैं। 

seema deo

सीमा के परिवार में उनके बेटे अजिंक्य देव और अभिनय देव हैं। फिलहाल, हम भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।

BollywoodShaadis