By Shalini Bajpai Last Updated:
बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा चर्चा में रहने वाले अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) ने एक बार कहा था कि, वह बच्चे पैदा करके सैफ के करियर में बाधा नहीं बनना चाहती थीं। हालांकि, सैफ और अमृता के तलाक को 16 साल से ज्यादा का समय हो गया है और अब सैफ अली खान, अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन अभी भी फैंस, सैफ और अमृता के बारे में जानना चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि, उनका रिश्ता कैसा था? आइए आपको बताते हैं कि, अमृता ने अपने थ्रोबैक इंटरव्यू में सैफ को लेकर क्या कहा था?
(ये भी पढ़ें- सैफ अली खान को पत्नी करीना और बेटे तैमूर से इस बात के लिए पड़ती है डांट, एक्टर ने बताई वजह)
इससे पहले आपको सैफ और अमृता की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं। एक्टर सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी। अमृता, सैफ से 12 साल बड़ी थीं, लेकिन दोनों को पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। उसके बाद, उन्होंने घर वालों की नाराजगी और उम्र को दरकिनार करते हुए दुनिया से छिपकर शादी कर ली थी। जब सैफ की शादी हुई, तो सैफ की उम्र 21 साल और अमृता की उम्र 33 साल थी।
(ये भी पढ़ें- जब अमृता सिंह को गोली मारने वाला था एक शख्स, रूम में अकेला छोड़ भाग गए थे सैफ अली खान)
सैफ और अमृता को एक बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक बेटा (Ibrahim Ali Khan) हैं। साल 2004 में, जब सारा 10 साल की थीं और उनके भाई इब्राहिम 4 साल के थे, तभी सैफ और अमृता ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। अब, अमृता अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ रहती हैं और सैफ अली खान, करीना के साथ खुशनुमा जिंदगी जी रहे हैं। इतना ही नहीं, सैफ और करीना के 2 बेटे भी हैं। उनके बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान है, जो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं।
अब आपको अमृता के थ्रोबैक इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अमृता ने मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया था कि, 'क्या घर चलाना फुल टाइम जॉब नहीं है?' इस पर अमृता ने जवाब दिया था कि, ''उनके मामले में ऐसा नहीं था। उनके पास काम करने के लिए अच्छा स्टाफ था, निगरानी करने के लिए दिन भर में केवल एक घंटे की जरूरत होती थी।'' अभिनेत्री ने आगे बताया था कि, ''अगर उस समय मेरे बच्चे होते, तो अलग बात थी। मैंने और सैफ ने कुछ सालों तक बच्चों की प्लानिंग नहीं की थी, क्योंकि उस समय सैफ ने अपने करियर की शुरुआत की थी। मैं उनके करियर में कोई बाधा नहीं डालना चाहती थी। मुझे लगता था कि, सैफ को परिवार की चिंता करने के बजाय अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए।''
(ये भी पढ़ें- सैफ ने अपने बेटों इब्राहिम-तैमूर और जेह को दी खास सलाह, कहा- 'मुझे फॉलो करना है तो ये सीखना जरूरी')
वहीं, जब अमृता से पूछा गया था कि, 'क्या आपको लगता है कि,अभिनेता सैफ अली खान पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है? क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि, अब सैफ पहले से ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं?' इस पर अमृता ने कहा था कि, ''सैफ कभी गैर जिम्मेदार नहीं थे। बात सिर्फ इतनी थी कि, बॉम्बे में उन्हें कोई समझता नहीं था।'' उन्होंने आगे कहा था कि, ''सैफ शांत स्वभाव के थे, जिससे उनके प्रोड्यूसर्स को लगता था कि, वह कोई भी काम सही से नहीं कर सकते थे। इसलिए वह सैफ को काम देने में कोई रुचि नहीं दिखाते थे।''
फिलहाल, सैफ और अमृता की शादी को टूटे हुए भले ही करीब 17 साल हो चुके हैं, लेकिन मीडिया में आज भी इनके रिश्ते से जुड़े अनसुने किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं। खैर! मौजूदा समय में दोनों अपनी-अपनी लाइफ में काफी खुश हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।