By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) ने 9 साल पहले 15 मई 2014 को पेशे से आरजे अनमोल सूद (RJ Anmol) के साथ शादी रचाई थी। शादी के करीब 6 साल बाद कपल ने 1 नवंबर 2020 को अपने बेटे वीर का वेलकम किया था। तब से दोनों अपनी लाइफ के खास पलों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने YouTube चैनल पर एक नया व्लॉग साझा करते हुए उस मैरिज हॉल का टूर कराया है, जहां उन्होंने 9 साल पहले शादी की थी।
अपनी शादी की 9वीं सालगिरह से ठीक एक दिन पहले 14 मई 2023 को अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने अपने यूट्यूब चैनल 'कपल ऑफ थिंग्स' पर यह व्लॉग साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपनी कम बजट की शादी के बारे में बात की। वीडियो की शुरुआत में वे मुंबई से पुणे शहर की ट्रिप पर जाते हुए दिखाई दे रहे थे। दरअसल, दोनों ने नौ साल पहले अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में पुणे के कटराज में इस्कॉन मंदिर में सीक्रेट वेडिंग की थी।
अनमोल और अमृता के एनिवर्सरी स्पेशल व्लॉग में एक्ट्रेस ने ऑर्किड होटल के सामने खड़े होकर अपनी शादी के खर्चों का ब्यौरा देना शुरू किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने होटल में कुल 8 कमरे बुक किए थे, जिसका खर्च 21,000 के संगीत हॉल और 6,500 के शानदार डिनर के साथ 64,000 रुपए आया था।
बाद में, अमृता और अनमोल ने अपने वेडिंग आउटफिट का भी खुलासा किया। अनमोल ने बताया कि उनकी शादी की ड्रेस उनकी मासी की ओर से एक उपहार थी, जिसे वह केरल से लाई थीं और उसकी कीमत 3000 रुपए थी। वहीं, उनकी दुल्हन अमृता ने अपनी शादी के दिन 3000 रुपए की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी। अपने मंगलसूत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके मंगलसूत्र की कीमत सिर्फ 18,000 रुपए थी। जबकि, उनके बाकी के गहने आर्टिफिशियल थे, क्योंकि उनके पास शॉपिंग का टाइम नहीं था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि 9 साल बाद अपनी शादी के मैरिज हॉल में जाकर वे अपने डी-डे के हर पल को फिर से जी रहे थे और सुनहरी यादों को संजो रहे थे। वहां के पुजारी ने यह भी खुलासा किया कि विवाह स्थल की लागत तब सिर्फ 11,000 रुपए थी और उनकी शादी के बाद से हॉल को बंद कर दिया गया है। अमृता राव-आरजे अनमोल के बीच बेटे वीर के जन्म के बाद होने लगे थे मतभेद, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वीडियो के अंत में, अमृता ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने शादी के लिए अपना मेकअप खुद किया था और उनकी नानी, मासी और अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें सजाया था, जिससे कुछ खर्चा बच गया था। उन्होंने कहा, "हम हमेशा मानते थे कि शादियां प्यार के लिए होती हैं न कि दौलत और आडंबर दिखाने के लिए। हम चाहते थे कि हमारी शादी सिर्फ हमारे परिवारों और करीबी दोस्तों के साथ एक सुंदर, प्राइवेट सेरेमनी हो और हमें खुशी है कि हम इसे हासिल करने में सक्षम थे, ज्यादा खर्च किए बिना।"
वहीं, अनमोल ने कहा कि अमृता के साथ उनकी शादी उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाती है। कुल मिलाकर उनकी शादी में 1,26,500 लाख रुपए खर्च हुए थे। इस बारे में अनमोल ने कहा, "हमारी शादी हमारी पर्सनैलिटी को दर्शाती थी, जिसे हम काफी सिंपल रखना चाहते थे। हमें खुशी होगी अगर यह लोगों को बजट के अनुकूल शादी करने के लिए प्रेरित करे।"
जब अमृता राव ने 'लव लाइफ' पर किया था बड़ा खुलासा, कहा था- 'पहले अनमोल ने नहीं, किसी और ने किया था प्रपोज', जानने के लिए यहां क्लिक करें।
वैसे, हमें अनमोल और अमृता का कम बजट में शादी करने का यह आइडिया बेहद पसंद आया। तो इस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।