By Shivakant Shukla Last Updated:
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह बॉलीवुड के 'शहंशाह' हैं। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान सराहनीय है। 80 साल की उम्र में भी बिग बी बिना थके काम कर रहे हैं और सभी को प्रेरित कर रहे हैं। फिल्में करने से लेकर विज्ञापन और रियलिटी शोज करने तक, बिग बी अपने सभी वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं।
मौजूदा समय में बिग बी लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' की मेजबानी कर रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट संजीव कुमार के साथ बातचीत की और अपने प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार और उपहारों के बारे में बात की। बिग बी ने उस समय को भी याद किया, जब वह 300-400 रुपए कमाते थे, क्योंकि उस समय उनके पास खाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते थे।
(ये भी पढ़ें : बिग बी ने पत्नी जया बच्चन के बारे में की बात, कहा- 'जब मैं ज्यादा खुश होता हूं, तो वह शक करती हैं')
एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार के बारे में बात की और दर्शकों को अपना ग्राहक कहा, क्योंकि उनका मानना है कि उनका बिजनेस उनके बिना नहीं चलेगा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें हर दिन अपने प्रशंसकों से ढेर सारे उपहार मिलते हैं और उन्होंने बताया कि जब वह उन उपहारों को घर ले जाते हैं, तो इस पर उनकी पत्नी जया बच्चन कैसी प्रतिक्रिया देती हैं। अपने प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए बिग बी ने कहा, "मैं बता नहीं सकता सर, घर में वातावरण बहुत खराब हो जाता है सर, आप समझ गए ना सर, वो पूछती हैं हमसे- कहां से आया ये सब? हम कहते हैं, भैया हमारे प्रशंशक हैं ये सब। अभी उसे (गिफ्ट) कहां रखेंगे सर? सारा कमरा भर गया है।''
शो के एक सेगमेंट के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने काम के दिनों को याद किया और खुलासा किया कि उन्हें हर महीने वेतन के रूप में 300-400 रुपए मिलते थे। विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता की यादों को याद करते हुए बिग बी ने पुचका (स्पेशल बंगाली डिश) के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की। उन्होंने साझा किया कि उन दिनों में, वह पुचका पानी पर जीवित रहते थे, क्योंकि यह एक सस्ता विकल्प था। उनके शब्दों में, "विक्टोरिया मेमोरियल के सामने एक फाटक है, वहां दुनिया का सबसे अच्छा पुचका मिलता है। हम जैसे लोग जिनकी सैलरी 300-400 रुपए होती थी, वहां जब हम जॉब करते थे, खाने-पीने में बहुत दिक्कत होती थी। हम पुचका पानी खाकर रहते थे, क्योंकि यह केवल दो आना 4 आना में मिल जाता था। बहुत बढिया पुचका मिलता था, पेट भर के खाते थे।"
अमिताभ बच्चन ने बताया था जया से शादी करने की वजह, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा, नव्या नवेली नंदा के पाडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में शामिल हुईं और उन्होंने 'मॉडर्न लव: रोमांस एंड रिग्रेट्स' विषय पर बात की थी। एपिसोड में जया ने साझा किया था कि उनके पति अमिताभ बच्चन ने उनसे शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी और कहा था, “हमने फैसला किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे, क्योंकि तब तक मेरा काम कम हो जाएगा, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था, 'मुझे निश्चित रूप से ऐसी पत्नी नहीं चाहिए, जो '9 से 5' टाइप की हो। कृपया काम करें, लेकिन हर दिन नहीं।' आप अपने प्रोजेक्ट चुनते हैं और सही लोगों के साथ काम करते हैं।''
वर्क फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे। फिलहाल, आपको अमिताभ बच्चन को शो 'कौन बनेगा करोड़पति' कैसा लगता है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।