By Shivakant Shukla Last Updated:
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब इतनी तेजी से फैल रहा है कि कब किस पर वार कर दे, कोई नहीं जान सकता। अभी बीते दिनों ही इसकी चपेट में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के परिवार के 4 सदस्य भी आए हैं। अमिताभ और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहले ही अस्पताल में भर्ती हो गए थे, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya) पहले अपने घर में क्वारंटाइन हो गई थीं। वहीं चार दिन बाद तबीयत बिगड़ने से वो भी मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट हो गई हैं। इस दौरान बिग बी सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। वह अपनी सेहत के बारे में अपडेट देने के साथ-साथ फैंस की दुआओं के लिए उनका शुक्रिया भी करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सभी हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं। फोटो काफी पुरानी है। इस फोटो के कैप्शन में वो अपने फैंस के प्यार पर भावुक होते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा- ''हम आपका प्यार देखते हैं... हम आपकी प्रार्थनाएं सुनते हैं... हम आभार में अपने हाथ जोड़कर आपको धन्यवाद कहते हैं।'' (ये भी पढ़ें: 77 की उम्र में फिट अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा के साथ किया वर्कआउट, देखें फोटो)
इस पोस्ट पर फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं करते दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। अमिताभ बच्चन ने इससे पहले अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के जरिए भी उन्होंने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया था। (ये भी पढ़ें: बिग बी ने अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर कर पूछा- 'कैसे इतने बड़े हो गए', तो बेटी ने दिया ये जवाब)
बता दें कि अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या सभी की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है। सभी को कोरोना के हल्के लक्षण थे। वहीं, ऐश्वर्या को होम क्वारंटाइन में बुखार और गले में दर्द की शिकायत हुई थी, इसके बाद उन्हें भी फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दवाईयों और सही केयर के साथ ऐश्वर्या का बुखार कम हुआ है और वो स्थिर हालत में हैं।
बता दें कि इसके पहले एक्टर अमिताभ ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, "मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल (Hospital), प्रशासन को सूचना दे रहा है। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, नतीजों का इंतजार है। वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए, उनसे गुजारिश है कि वे कृपया जाएं और खुद की जांच कराएं।" वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। (ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव अमिताभ और अभिषेक बच्चन हॉस्पिटल में भर्ती, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट)
फिलहाल, जब से बच्चन फैमिली के फैंस को इस बात की जानकारी मिली है वह उनकी फैमिली के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुभचिंतकों द्वारा सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना वाले संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। तो हम भी बच्चन फैमिली के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करते हैं।