By Vidushi Gupta Last Updated:
बॉलीवुड सेलेब्स एक से एक महंगी चीजों के शौक़ीन होते हैं। उन्हें अपने कलेक्शन में एंटीक चीजें रखना पसंद होता है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उन्हीं में से एक हैं। हाल ही में, एक्टर ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी एक फैमिली फोटो शेयर की, हालांकि उस दौरान जिस चीज ने हमारा सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो उनके बैकग्राउंड में दीवार पर लगी पेंटिंग थी। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
पहले आपको अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई तस्वीर के बारे में बता देते हैं। 05 नवंबर 2021 को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फैमिली फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वो अपने पूरे परिवार के साथ देखे जा सकते हैं। इस पूरी तस्वीर में उनके पीछे दीवार पर लगी पेंटिंग चार-चांद लगा रही थी, जो बेहद खूबसूरत है। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा था, “परिवार साथ में प्रार्थना करता है और एक साथ रहता है। इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं, दीपावली मंगलमय हो।”
(ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के शानदार घर: 'जलसा' से पेरिस में लग्जरी विला तक, देखें आलीशान घरों की तस्वीरें)
वहीं, श्वेता बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसी बैकग्राउंड के साथ दिवाली की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बच्चन परिवार के इंटीमेट दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई थी। तस्वीर में हम श्वेता को पिता अमिताभ, मां जया और भाई अभिषेक बच्चन के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं। इस दौरान सभी ट्रेडिशनल वियर में नजर आ रहे हैं। इसके साथ श्वेता ने लिखा था, “पॉड।”
अब आपको बताते हैं बिग बी के घर की पेंटिंग के बारे में। दरअसल, बिग बी के घर पर लगी ये पेंटिंग दिवंगत पेंटर मंजीत बावा ने बनाई थी। इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपए है।
(ये भी पढ़ें: इतने करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐसे जीते है शान से जिंदगी)
पेंटर मंजीत बावा की बात करें तो, उनका जन्म पंजाब के धुरी में हुआ था। उन्होंने भारतीय पौराणिक कथाओं और सूफी दर्शनशास्त्र से प्रेरणा ली थी। उनके विषयों में देवी काली और शिव, पशु, प्रकृति, बांसुरी रूपांकनों और मनुष्य व पशु के बीच सह-अस्तित्व के विचार शामिल हैं। बावा ने एक वादक से बांसुरी बजाना सीखा, जो बाद में उनके चित्रों के दृश्यों का एक बड़ा हिस्सा बन गया था। उन्होंने अक्सर कृष्ण को एक बांसुरी के साथ चित्रित किया, जहां उनके अनुयायी गाय नहीं कुत्ते थे। उनका काम दुनिया भर में लोकप्रिय नीलामी घरों जैसे 'सोथबीज' द्वारा 3-4 करोड़ रुपए में बेचा जाता है।
फिलहाल, अमिताभ बच्चन के घर में लगी ये पेंटिंग वाकई काफी यूनिक है। तो आपको ये पेंटिंग कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।