By Shivakant Shukla Last Updated:
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। 81 साल की उम्र में उनका एनर्जेटिक परफॉर्मेंस हर किसी के लिए प्रेरणा है। फिल्मों से लेकर टेलीविजन, विज्ञापन, ओटीटी और अन्य जगहों पर बिग बी अपने प्रेजेंस से सभी को मंत्रमुग्ध करते रहे हैं। मौजूदा समय में अभिनेता क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में होस्ट के रूप में अपने कार्यकाल के लिए तारीफ बटोर रहे हैं, जहां वह अक्सर अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से साझा करते हैं और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ।
'कौन बनेगा करोड़पति 15' के 'फैमिली स्पेशल वीक' के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने भाई अजिताभ बच्चन के बारे में एक खास किस्सा सुनाया। बिग बी ने अपने अभिनय करियर की नींव में उनके योगदान को याद किया। अभिनेता ने बताया कि कैसे अजिताभ ने उन्हें फिल्मों में शामिल होने की सलाह दी थी, जबकि वह उस समय कोलकाता में 9 से 5 की नौकरी कर रहे थे।
उनके शब्दों में, “देखिए मैं आपको बताता हूं, जैसे भाई-बहनों में या दो भाइयों का रिश्ता होता है ना, जो छोटा होता है, हमलोग कहीं ना कहीं उसके लिए एक प्रोटेक्टिव वातावरण बनाते हैं कि उसकी देख रेख करते रहें। हम लोग नौकरी कर रहे थे कोलकाता में, उन्होंने हमारी तस्वीर ली और भेज दिया एक प्रतियोगिता में और कहा कि देखो तुम्हें फिल्मो में जाना चाहिए।”
'कौन बनेगा करोड़पति 15' के पिछले एपिसोड में से एक में अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार से संबंधित एक मजाकिया किस्सा साझा किया था। उन्होंने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन के पार्टनर के अलग-अलग स्थान से होने पर कटाक्ष किया था। बता दें कि अभिषेक की शादी ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई है, जो मलयाली हैं, वहीं श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई है, जो पंजाबी हैं। अपने परिवार को 'मिनी इंडिया' कहते हुए बिग बी ने बताया था कि वह अपने परिवार में एक सैंडविच बन जाते हैं।
उनके शब्दों में, “मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं, यहां तक कि मैं घर पर सबके साथ एक 'सैंडविच' बन जाता हूं। हालांकि, जो बात मुझे सबसे अधिक पसंद है, वह यह है कि मेरे परिवार में बहुत विविधता है। मेरी बेटी ने पंजाब में और मेरे बेटे ने दक्षिण भारत में शादी की। हमारे पास पूरे देश से लोग हैं, यह एक 'मिनी इंडिया' की तरह है और हम इसे पसंद करते हैं।''
जब बिग बी ने पत्नी जया बच्चन के बारे में की थी बात, कहा था- 'जब मैं ज्यादा खुश होता हूं, तो वह शक करती हैं ...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'केबीसी 15' के एक और एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन के साथ अपनी बंगाली शादी को याद किया था। अभिनेता ने बताया था कि अपनी शादी की रस्म के दौरान उन्होंने पारंपरिक टोपोर पहनने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं था। इसके अलावा, उन्होंने बताया था कि वह जया के परिवार के सभी सदस्य से इसे न पहनने के लिए माफी मांगी थी।
अमिताभ-जया की लव स्टोरी: पहली मुलाकात में एक्ट्रेस पर फिदा हो गए थे बिग बी, जानें पूरा किस्सा
'केबीसी 15' के अपने पहले एपिसोड में से एक के दौरान बिग बी ने अपनी पत्नी जया बच्चन के सख्त पर्सनैलिटी के बारे में बात की थी और कहा था कि वह हमेशा उनसे डरते हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी तब बहुत अच्छी होती हैं, जब वह उदार रहती हैं, लेकिन जब वह सख्त हो जाती हैं, तो अक्सर उन्हें डांट पड़ती है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अमिताभ बच्चन के इस खुलासे के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।