By Pooja Shripal Last Updated:
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं, जो एक एंटरप्रेन्योर हैं एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन 'प्रोजेक्ट नवेली' भी चलाती हैं। इसके अलावा, वह अपने पिता निखिल नंदा के साथ उनके फैमिली बिजनेस में भी काम करती हैं। इन सबके अलावा, वह एक यूट्यूब चैनल की ऑनर भी हैं, जिस पर वह एक पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या!' शो होस्ट करती हैं, जिसमें वह अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन संग अलग-अलग मुद्दों पर बात करती हैं।
इन सबके बीच, नव्या ने अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में एक और अचीवमेंट जोड़ ली है, क्योंकि 'पेरिस फैशन वीक 2023' के दौरान 'लोरियल पेरिस शो' में उन्होंने अपना शानदार रनवे डेब्यू किया है, जिसकी झलकियां इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
1 अक्टूबर 2023 को नव्या नवेली नंदा ने 'लोरियल पेरिस शो' में धमाकेदार डेब्यू किया। शो में उन्होंने अपनी 'मामी' ऐश्वर्या राय बच्चन, केंडल जेनर, हेलेन मिरेन और अन्य हस्तियों सहित रैंप की शोभा बढ़ाई। रैंप वॉक के लिए नव्या ने डार्क रेड कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें रफल्ड ओवरले के साथ एक ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और रफल्ड फुल-लेंथ स्लीव्स थीं।
नव्या ने अपने रेड आउटफिट को मिनिमल एक्सेसरीज़ और हाई हील्स के साथ स्टाइल किया था। ब्लैक आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, कोहल-रिमेड आईज, डिफाइन्ड ब्रो, बोल्ड रेड लिपस्टिक और रेड चीक्स ने उनके लुक को पूरा किया था। सेंटर-पार्टेड और खुले वेवी कर्ल हेयर नव्या के रैंप लुक को पूरा कर रहे थे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि नव्या की रैंप वॉक के दौरान, उनकी मां श्वेता और नानी जया भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंची थीं, जो नव्या की रैंप वॉक के दौरान उन्हें चीयर करती हुई दिखाई दीं। इससे पहले, नव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरीज़ पर अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें तीनों खुशी-खुशी पोज देती हुई नजर आई थीं। इसके ऊपर नव्या ने लिखा था, "बाकी सब चीज़ों से ऊपर।"
नव्या नवेली नंदा के बचपन की अनदेखी तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हाल ही में, नव्या नवेली नंदा, निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे कठिन समय का सामना करना पड़ा है। मेरे लिए 21 साल की उम्र में उठना, जब मैं ग्रेजुएट हुई और कहना कि 'मैं यह करना चाहती हूं' और वैसा करने में सक्षम होना, यह भारत में बहुत सी यंग लड़कियों की सच्चाई नहीं है। मुझे लगता है कि बाकियों की तुलना में मेरे लिए यह बहुत, बहुत आसान था। इसके साथ अन्य दबाव भी आते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी शिकायत करने की स्थिति में हूं।'' इसके साथ ही उन्होंने बेबी प्लानिंग पर भी बात की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, 'पेरिस फैशन वीक' में नव्या के पहले रैंप वॉक के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।