By Shivakant Shukla Last Updated:
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री की थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि वह दर्शकों पर इतना प्रभाव छोड़ेंगे। अमिताभ बच्चन ने बड़ी सफलता देखी है और बेहद बुरा दौर भी देखा है, जब वह लगभग दिवालिया हो गए थे, लेकिन उन्होंने वापसी की और फिर दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया। प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा, अमिताभ अपनी कड़ी मेहनत से कमाई गई एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल का आनंद लेते हैं। मुंबई में उनके कई घर हैं, जिनमें 'जलसा', 'प्रतीक्षा' और 'जनक' शामिल हैं।
वैसे तो अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में कई घर हैं, लेकिन उनका पहला घर 'प्रतीक्षा' उनके दिल के काफी करीब है। ऐसे में उन्होंने अपना पहला घर 'प्रतीक्षा' अपनी बेटी श्वेता बच्चन को तोहफे में देकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 'इकोनॉमिक टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑनरशिप ट्रांसफर को दो अलग-अलग गिफ्ट के माध्यम से औपचारिक रूप दिया गया, ये एक स्पेसिफिक प्लॉट से संबंधित था, जिस पर बंगला खड़ा है।
अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने 8 नवंबर 2023 को अपने बंगले का ऑनरशिप ट्रांसफर किया था, जो कुल 16,840 वर्ग फीट में फैला है और अगले दिन इसे रजिस्टर्ड किया गया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बच्चन परिवार ने उपहार विलेख के लिए कुल मिलाकर 50.65 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। उन्होंने बंगले का मार्केट वैल्यू भी बताया, जो 50.63 करोड़ रुपए से अधिक है।
अमिताभ बच्चन के सभी घरों की इनसाइड फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हर इंसान के लिए उसका पहला घर खास रहता है। अमिताभ बच्चन के साथ भी ऐसा ही है। यह 2020 की बात है, जब सुपरस्टार ने एक ब्लॉग पोस्ट के साथ अपने पहले घर के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने साझा किया था कि 1976 में वह अपने पहले घर में शिफ्ट हुए थे और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने इसका नाम 'प्रतीक्षा' रखा था। यह उनकी एक लाइन से प्रेरित था, जिसमें लिखा था, ''स्वागत सबके लिए यहां पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा।''
अमिताभ बच्चन ने याद किया था कि कैसे उनके बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन गुलमोहर के पेड़ के आसपास खेलते हुए बड़े हुए, जो उनके पहले घर के लॉन में एक पौधे के रूप में लगाया गया था। बाद में उन्होंने उसी स्थान पर शादी की और उनके बच्चे आराध्या बच्चन, नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा ने भी यहीं पर खेला।
Jaya Bachchan को 120 करोड़ के घर 'जलसा' में एक और फ्लोर बनाने की मिली अनुमति। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के होस्ट के रूप में सभी का दिल जीत रहे हैं। तो अमिताभ बच्चन द्वारा बेटी श्वेता को 50 करोड़ का बंगला गिफ्ट किए जाने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।