By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ (Amitabh Bachchan) बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। फैंस भी एक्टर के हर एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर देते हैं। हाल ही में, बिग बी ने अपनी पत्नी व एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। ये फोटो उनकी पहली फिल्म 'बंसी बिरजू' की है। आइए आपको दिखाते हैं वह फोटो।
पहले तो ये जान लीजिए कि, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी। पिछले चार दशकों से अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय का जादू दिखा रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस जया बच्चन 73 साल की हो गई हैं। जया ने 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। जया ने इंडस्ट्री को एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, अब वह बॉलीवुड में बेहद कम सक्रिय हैं। अमिताभ बच्चन की बात करें तो, 78 साल की उम्र में वह जितना फिल्मों में एक्टिव नजर आते हैं, उतना ही बिग बी सोशल मीडिया पर भी अपनी उपस्थिति से लोगों का मनोरंजन करते हैं।
(ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की लव स्टोरी: आखिर क्यों 24 घंटे में ही करनी पड़ी थी शादी?)
अब आइए आपको दिखाते हैं बिग बी द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटो। दरअसल, 5 सितंबर 2021 को अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अमिताभ और जया गले मिलते नजर आ रहे हैं। वे दोनों उदास मूड में हैं। अमिताभ और जया ने साथ पहली बार फिल्म 'बंसी और बिरजू' में ही काम किया था। इसमें अमिताभ ने बिरजू और जया ने बंसी का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन प्रकाश वर्मा ने किया था। अमिताभ और जया ने बाद में 'शोले', 'अभिमान', 'सिलसिला', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी कई फिल्मों में एक साथ अभिनय किया।
अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमारी पहली फिल्म एक साथ.. ''बंसी और बिरजू'.. 1 सितंबर, 1970 को रिलीज हुई.. वो 49 साल पहले की बात है।'' अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में इस फिल्म के रिलीज के साल को गलत बताया है। यह फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी, जिसे 49 नहीं बल्कि 51 साल हो गए हैं। इस फोटो पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्वेता ने लिखा, "लव यू दोनों को।" जबकि नव्या ने एक दिल वाला इमोजी बनाया है।
(ये भी पढ़ें: कुछ ऐसी थी अमिताभ बच्चन और रेखा की दुखभरी प्रेम कहानी, लव स्टोरी पर रेखा ने बताई थी सच्चाई)
इससे पहले, 29 अगस्त 2021 को ‘नेशनल स्पोर्ट्स डे’ के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा हैंडल से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में नौजवान अमिताभ बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं। इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर के आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं और उनके पीछे उनकी पत्नी जया बच्चन और दोनों बच्चों अभिषेक व श्वेता को भी देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा था, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसमें अभिनेता रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूजा, अन्नू कपूर और सिद्धांत कपूर भी शामिल हैं। यह 2020 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन चल रही कोरोनावायरस महामारी के कारण इसमें देरी हो गई। 'चेहरे' के अलावा अमिताभ, 'ब्रह्मास्त्र' और 'अलविदा' जैसी कुछ और फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं, जया बच्चन काफी दिनों बाद फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी। फिल्म में वह रणवीर सिंह की मां का किरदार निभाएंगी।
(ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से पहली बार मुलाकात के वक्त डरी हुई थीं जया बच्चन, एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह)
फिलहाल, आपको अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।