By Shivakant Shukla Last Updated:
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 में 'फैमिली स्पेशल वीक' की शुरुआत की। लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट्स चमत्कारी चट्टोपाध्याय, ध्रुबारुब, सुनिर्माला और नंदिता के साथ बातचीत की। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर 'सैंडविच' बन जाते हैं।
जब चट्टोपाध्याय ने अपनी सास और बहू के बीच फंसे होने की बात कही। तो अमिताभ ने कहा, "मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं, यहां तक कि मैं घर पर हर किसी के साथ एक सैंडविच बन जाता हूं। हालांकि, जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह यह है कि मेरा परिवार विविधता से भरा है। मेरी बेटी (श्वेता बच्चन) ने पंजाब में शादी की और मेरे बेटे (अभिषेक बच्चन) ने साउथ में। हमारे पास पूरे देश से लोग हैं, यह एक मिनी इंडिया की तरह है और हम इसे पसंद करते हैं।''
जब बिग बी ने पत्नी जया बच्चन के बारे में की थी बात, कहा था- 'जब मैं ज्यादा खुश होता हूं, तो वह शक करती हैं ...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन साल 2007 में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन हैं। दूसरी ओर, अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन ने 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। निखिल उद्योगपति राजन नंदा और उनकी पत्नी रितु नंदा के बेटे भी हैं, जो दिग्गज दिवंगत अभिनेता राज कपूर की बेटी हैं।
श्वेता और निखिल के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं। जहां नव्या फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री नहीं करेंगी, वहीं अगस्त्य जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ अक्सर अपने परिवार के बारे में बात करते रहते हैं।
अमिताभ-जया की लव स्टोरी: पहली मुलाकात में एक्ट्रेस पर फिदा हो गए थे बिग बी, जानें पूरा किस्सा
'कौन बनेगा करोड़पति 15' के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ की जया पटेल नाम की कंटेस्टेंट के साथ स्वीकार किया था कि वह अपनी पत्नी से डरते हैं, जो काफी सख्त हैं। उन्होंने कहा था, “वह सख्त भी हैं और उदार भी। मैं बच गया हूं। मुझे घर जाना है। मैं पिटना नहीं चाहता। इसलिए, जब वह सख्त हों, तो बेहतर होगा कि आप अंदर ही रहें। अपने कमरे में बंद रहें या थोड़ी देर के लिए बाहर चले जाएं। जब वह उदार होती हैं, तो बहुत अच्छा होता है। वह अपने बच्चों और बाकी सभी लोगों के प्रति इसी तरह का व्यवहार रखती हैं। वह मेरे प्रति अधिक सख्त हैं।”
जब अमिताभ बच्चन को आई बचपन की याद, बताया था- 'बाबूजी मॉर्निंग वॉक पर सिखाते थे टेबल्स', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अमिताभ बच्चन के इस खुलासे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।