By Pooja Shripal Last Updated:
मशहूर फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई है, जो फेमस पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) की जीवनी पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने चमकीला का किरदार निभाया है और परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत कौर के रोल में हैं। महज 27 साल की उम्र में गायक और उनकी पत्नी अमरजोत की हत्या कर दी गई थी। अब, उनकी लाइफ पर बेस्ड फिल्म के क्रेज के बीच, हम आपको उनके ढोल प्लेयर लाल चंद के उस खुलासे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने कपल की हत्या वाले दिन के बारे में किया था।
2020 में 'नोबल टीवी कनाडा' के साथ एक पुराने साक्षात्कार में अमर सिंह चमकीला के ढोल वादक लाल चंद ने उस दिन को याद किया था, जब गायक की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा था कि लंच के टाइम टीम का हर एक सदस्य ऑफिस पहुंचा और चमकीला के वहां पहुंचने के बाद वे सभी 10 मिनट तक बाहर रहे। लाल चंद ने कहा था कि उन सभी के वहां से जाने से पहले, गायक ने सभी को ज्यादा चिंता न करने के लिए कहा था और कहा था कि अगर किसी गोली पर उनका नाम होगा, तो वह उन्हें जरूर लगेगी।
लाल चंद ने कहा था, “हम सभी लंच के समय ऑफिस पहुंचे। चमकीला आ गए और हम शो में जाने से पहले लगभग 10 मिनट तक साथ रहे। हमारे निकलने से ठीक पहले, चमकीला ने सभी से कहा कि चिंता न करें। उन्होंने कहा, 'गाने मैं गाता हूं, आप नहीं। जिस गोली पर मेरा नाम लिखा होगा, ओ मेरे ते वजनी ही वजनी आ (वो मुझे लगनी ही लगनी है)।''
उसी साक्षात्कार में लाल चंद ने बताया था कि मेहसामपुर (पंजाब) जाते समय, जहां अमर सिंह चमकीला और अमरजोत की परफॉर्मेंस से पहले हत्या हुई थी, वहां उन्होंने गायक को एक फिल्म के पोस्टर की ओर इशारा किया और उन सभी ने शो के बाद उस फिल्म को देखने का फैसला किया। लाल चंद ने आगे अफसोस जताया था कि ऐसा कभी नहीं हो सका।
Amar Singh Chamkila संग फिल्म करना चाहती थीं Sridevi, सिंगर ने कर दिया था मना, कहा था- '10 लाख..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इस बारे में अधिक बात करते हुए लाल चंद ने कहा था कि डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद जब सभी लोग कार से बाहर थे, वह और अमरजोत अभी भी अंदर थे। उन्होंने बताया था कि जब वह अपना ढोल निकाल रहे थे, तो उन्होंने देखा कि चेहरा ढके हुए कोई व्यक्ति आया और गोलीबारी शुरू कर दी। लाल चंद ने कहा था कि उन्होंने अमरजोत को गोली लगते हुए देखा, जब वह कार से बाहर आने वाली थीं।
लाल चंद ने कहा था, "चमकीला सहित सभी लोग कार से बाहर निकल गए। अमरजोत और मैं ही अंदर बचे थे। मैं बाहर निकला और अपना ढोल लेने के लिए बूट खोला, अमरजोत अभी भी अंदर थीं। जैसे ही मैंने ढोल उठाया, मैंने कोने से देखा चेहरा ढके हुए एक आदमी ने मशीन गन निकाली और फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जैसे ही मैं कवर ढूंढने की कोशिश कर रहा था, मैंने देखा कि अमरजोत को गोली लग गई, जब वह कार से बाहर निकलने ही वाली थीं।"
बता दें कि अमर सिंह चमकीला और अमरजोत की हत्या का मामला अभी भी सुलझा नहीं है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि यह सिख उग्रवादियों ने किया था। हालांकि, उसी साक्षात्कार में लाल चंद ने बताया था कि उन्होंने पीछे से गोली चलाने से पहले शूटर्स को गायक को गाली देते हुए सुना था।
लाल चंद ने बताया था कि चमकीला ने खुद को गोली लगने से पहले अपनी पत्नी अमरजोत का खून बहता हुआ देखा था और उसे 'बब्बी' कहकर संबोधित किया था। उन्होंने कहा था, "शूटर्स के गोली मारने से पहले मैंने उन्हें चमकीला के बारे में अपशब्द कहते हुए सुना था। उन्होंने उनकी पीठ में गोली मारी, लेकिन गोली लगने से पहले उन्होंने अमरजोत की ओर देखा कि उनका खून बह रहा है। उन्होंने पूछा, 'बब्बी, तेनू की होया।' मुझे पहले कभी नहीं पता था कि चमकीला अमरजोत को यही कहकर बुलाते हैं।”
मिलिए Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी Gurmail से, जो दूसरी वाइफ Amarjot की तरह नहीं हुईं फेमस, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, चमकीला के ढोल वादक के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।