Shark Tank India 3: जज Aman Gupta पिचर से हुए नाराज, चेक फाड़कर बोले- 'मैं तेरे को ऐसे...'

बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के तीसरे सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में जज अमन गुप्ता पिचर से काफी नाराज दिखे और उन्होंने अपना चेक तक फाड़ दिया। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Shark Tank India 3: जज Aman Gupta पिचर से हुए नाराज, चेक फाड़कर बोले- 'मैं तेरे को ऐसे...'

बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' अपने तीसरे सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए लौट आया है। इस सीज़न में भी अमन गुप्ता (Aman Gupta), अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर और कुछ नए जजेस हैं। हाल ही में, शो का लेटेस्ट एपिसोड रिलीज किया गया, जिसमें अमन गुप्ता पिचर से काफी नाराज दिखाई दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने गुस्से में अपना चेक तक फाड़ दिया। 

अमन गुप्ता पिचर से हुए नाराज

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि दो भाइयों ने अपने खाद्य ब्रांड की वकालत की और शार्क्स को अपनी पिच से हैरान कर दिया। जजेस को तब और आश्चर्य हुआ, जब उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले 17 महीनों में पूरे भारत में 150 आउटलेट खोले हैं। इसके बाद शार्क्स ने बर्गर, फ्राइज़ व मोजिटोस का स्वाद चखा और बताया कि उनके खाद्य पदार्थों का टेस्ट सच में अच्छा था। पिचर्स ने 1% इक्विटी के बदले 1.5 करोड़ रुपए का निवेश मांगा, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने ब्रांड का मूल्य 150 करोड़ रुपए आंका।

aman gupta

जबकि अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल और विनीता सिंह सौदे से पीछे हट गए, अमन गुप्ता और रितेश अग्रवाल ने साझा किया कि वे इसमें रुचि रखते थे। उन्होंने पिचर्स को एक प्रतिशत इक्विटी के बदले में 10 लाख रुपए और शेष 1.3 करोड़ रुपए कर्ज के रूप में देने की पेशकश की। हालांकि, भाइयों ने एक प्रतिशत इक्विटी के लिए 100 घंटे का समय और 10 प्रतिशत की ब्याज दर पर 1.5 करोड़ रुपए का ऋण देने की पेशकश की।

aman gupta ritesh

इस पर अमन गुप्ता ने अपनी हिचकिचाहट व्यक्त की और स्पष्ट किया कि वह समय नहीं दे पाएंगे। इसके बाद पिचर्स ने 50 घंटे का समय मांगा, लेकिन अमन ने पूरी तरह से इनकार कर दिया। अमन ने कहा, “ओह भाई सुन, मुझे पता है कि तुम क्या कह रहे हो, लेकिन मैं तेरेको ऐसे घंटे कमिट नहीं कर सकता।” उन्होंने कहा और समझाया कि वह झूठे वादे नहीं करना चाहते हैं।

aman gupta

अमन गुप्ता और प्रिया डागर की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

दूसरी ओर, रितेश ने कहा कि उन्हें सप्ताह में 25 घंटे काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। जब पिचर्स ने घंटे की कमिटमेंट पर जोर दिया, तो अमन ने गुस्से में अपना चेक फाड़ दिया और उन्हें बताया कि वह डील नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद रितेश ने भी अपना ऑफर वापस ले लिया। उन्होंने कहा, ''आप अनिर्णायक (Indecisive) हैं और इसी कारण से मैं बाहर हूं।''

ritesh

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

'शार्क टैंक इंडिया 3' के बारे में

'शार्क टैंक इंडिया' की बात करें, तो ये बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस बार शो का तीसरा सीजन है और शार्क पैनल में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिनमें रोनी स्क्रूवाला, रितेश अग्रवाल, राधिका गुप्ता, वरुण दुआ, दीपिंदर गोयल और अज़हर इकबाल हैं। इनके साथ-साथ शो में नमिता थापर, विनीता सिंह, पीयूष बंसल, अमित जैन, अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल की फिर से वापसी कराई गई है।

shark tank india

 'Shark Tank India' के जजों के पार्टनर: जानें अशनीर की पत्नी से नमिता थापर के पति तक के बारे में

फिलहाल, पिचर पर अमन गुप्ता के गुस्से के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis