Alia Bhatt ने 'मॉम गिल्ट' पर की बात, बोलीं- 'राहा और काम के बारे में सोचकर चिंतित हो जाती हूं'

हाल ही में, एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मॉम गिल्ट पर बात की है और कहा है कि वह अक्सर काम और अपनी बेटी राहा के बारे में सोचकर परेशान हो जाती हैं। ऐसे में उन्हें हर हफ्ते थेरेपी लेनी पड़ती है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Alia Bhatt ने 'मॉम गिल्ट' पर की बात, बोलीं- 'राहा और काम के बारे में सोचकर चिंतित हो जाती हूं'

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस समय अपनी लाइफ के सबसे अच्छे फेज में हैं। बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद से वह अपनी मदरहुड जर्नी को खुलकर एंजॉय कर रही हैं। आलिया अक्सर अपनी इस नई जर्नी और राहा के साथ अपने खास पलों को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने 'मॉम गिल्ट' पर बात की और बताया कि कई बार वह काम और बच्चे के बारे में सोचकर परेशान हो जाती हैं।

आलिया भट्ट ने 'मॉम गिल्ट' पर की बात

'वोग इंडिया' के साथ एक साक्षात्कार के दौरान आलिया ने कहा, "अभी मॉम गिल्ट एक निश्चित दायरे में है। मुझे यह सोचकर चिंता होती है कि क्या मैं अपने बच्चे और काम के हिसाब से सही कर रही हूं। महिलाओं पर दोनों में महारत हासिल करने का बहुत दबाव होता है...अभी भी पुराने टाइम की तरह यह माना जाता है कि एक बार बच्चा होने के बाद आपको अपने करियर का बलिदान करना होगा या आप एक मॉडल मॉम नहीं हैं।''

alia bhatt

इसके साथ ही आलिया ने नई मांओं के काम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ''नई माताओं के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे अपने बियरिंग्स (क्षमताओं) को इकट्ठा करने के लिए काम से समय को निकालें। वहीं, कॉर्पोरेशन और इंडस्ट्रीज को भी नई मांओं को काम से हटाने के बजाय उन्हें समय देना चाहिए।'' Alia Bhatt बोलीं- 'राहा भूल न जाए इस बात से डरते हैं रणबीर कपूर', पिता-पुत्री की बॉन्डिंग पर की बात, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जब आलिया से पूछा गया कि एक स्टार होने के नाते क्या उनके लिए संघर्ष आसान है? जिस पर ईमानदारी से जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "यह निश्चित रूप से है, लेकिन मैं हमेशा सोचती रहती हूं कि लोग क्या सोच रहे हैं। क्या वे वास्तव में सोचते हैं कि मैं अच्छी तरह से काम कर रही हूं या वे केवल मुझे खुश करने के लिए कह रहे हैं? यहां तक कि अगर कोई जजमेंट नहीं है, तो भी आप अपने बारे में बहुत आलोचनात्मक महसूस करते हैं।" 

alia bhatt

मेंटली रिलेक्स होने के लिए हर हफ्ते थेरेपी लेती हैं आलिया भट्ट

आगे आलिया ने कहा, ''मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य पर कड़ी मेहनत करती हूं- मैं हर हफ्ते थेरेपी के लिए जाती हूं, जहां मैं इस तरह के डर से मुक्त होती हूं। इससे मुझे यह समझने में मदद मिलती है कि यह कुछ ऐसा नहीं है, जिसे मैं एक या पांच-दस दिन में समझ जाऊंगी। यह हमेशा विकसित होने वाली, हमेशा बढ़ने वाली प्रक्रिया है। आपको खुद के टुकड़ों को उठाने और हर दिन नए सिरे से निर्माण करने में सक्षम होना चाहिए। यहां ऐसा कुछ नहीं है कि 'ओह, मुझे सब मिल गया है... मैं बेस्ट तरीके से सब कर रही हूं, मेरे पास सभी उत्तर हैं। किसी के पास सभी उत्तर नहीं होते हैं।''

आलिया की आने वाली फिल्में

आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह 'हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस साल उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, वह फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' का भी हिस्सा हैं, जिसकी शूटिंग इस साल में शुरू होने की उम्मीद है। 

alia bhatt

फिलहाल, मॉम गिल्ट के बारे में आलिया के इस बयान पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis